herzindagi
image

Hariyali Teej पर लाल साड़ी पहनने का है प्लान? ये डिजाइन बना देंगे लुक को खास

हरियाली तीज के मौके पर सबसे अलग नजर आने के लिए आप रेड कलर साड़ी को स्टाइल करें। लाल रंग की साड़ी में आप काफी सुंदर नजर आएंगी। साड़ी खरीदते समय जरूरी है कि आप बस डिजाइन का खास ध्यान रखें।
Editorial
Updated:- 2025-07-22, 12:57 IST

हरियाली तीज इस साल 27 जुलाई को मनाई जाएगी। इस दिन महिलाएं श्रृंगार करके तैयार होती हैं। साथ ही, व्रत करती हैं। ऐसे में व्रत वाले दिन सुंदर दिखने के लिए आपको साड़ी भी अलग तरह के डिजाइन की पहननी चाहिए। इसके लिए आप रेड कलर साड़ी डिजाइंस को पसंद कर सकती हैं। रेड कलर पहनने के बाद अच्छा लगता है। इसलिए आप भी रेड कलर की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इससे लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के डिजाइंस को आप ट्राई कर सकती हैं।

हरियाली तीज के लिए रेड कलर साड़ी डिजाइंस

तीज त्योहारों पर लाल रंग पहनने के बाद अच्छा लगता है। ऐसे में आप भी हरियाली तीज के लिए रेड कलर की साड़ी को खरीदकर स्टाइल करें। इस तरह की साड़ियां पहनने के बाद अच्छी लगती है। इस कलर में आपको बस डिजाइंस का खास ध्यान देना होगा।

लहरिया प्रिंट वाली रेड कलर साड़ी

आप हरियाली तीज पर सुंदर दिखना चाहती हैं, तो ऐसे में आप लहरिया प्रिंट वाली रेड कलर साड़ी को स्टाइल करें। रेड कलर साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, आपका लुक अच्छा लगेगा। इस तरह की साड़ी में आपको प्रिंट और बॉर्डर वर्क मिलेगा। इसके साथ ही, आपको साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज मिलेगा। ऐसे में साड़ी और ग्रेसफुल लगेगी। आपको इस तरह की साड़ी मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।

leheriya print hariyali teej

फ्लोरल एम्ब्राइडरी नेट रेड कलर साड़ी

हरियाली तीज पर सुंदर नजर आने के लिए आप फ्लोरल एम्ब्राइडरी नेट रेड कलर साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इसमें आपका लुक भी स्टाइलिश लगेगा। साड़ी में आपको बॉर्डर पर भी वर्क मिलेगा। इसके साथ जो आपको ब्लाउज मिलेगा वो सिंपल वर्क में मिलेगा। इससे आप सुंदर नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें: हरियाली तीज के दिन बिखेरे अपनी खूबसूरती का जलवा, इस तरह के सूट देंगे आपको रॉयल लुक

net saree (2)

सिंपल रेड कलर साड़ी करें वियर

आप हरियाली तीज के मौके पर सिंपल लुक के साथ भी सुंदर नजर आएंगी। इसके लिए आप फोटो में नजर आने वाली सिंपल साड़ी को स्टाइल करें। इसमें स्ट्रीप और टेस्ल मिलेगा। इससे लुक अच्छा लगेगा। इसके साथ आपको प्लेन डिजाइन वाला ब्लाउज मिलेगा। ऐसे में आप साड़ी के साथ हैवी इयररिंग्स और हेयर स्टाइल को सिंपल क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।simple saree (4)

इस बार आप हरियाली तीज के मौके पर इन साड़ियों को स्टाइल करें। रेड कलर की साड़ी त्योहार पर पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इससे आपका लुक भी अट्रैक्टिव नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: हरियाली तीज पर ये फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी स्टाइल करें अपने ट्रेडिशनल लुक को दें न्यू टच

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra, HERE&NOW,Anouk, Tikhi Imli

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।