हरियाली तीज के मौके पर हर कोई ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना पसंद करता है। इसमें से कई सारे लोग साड़ियों को निकालते हैं और पहनते हैं। साथ ही, अपने लुक को अलग तरीके से क्रिएट करते हैं। इससे हमें भी लुक अपना लुक अच्छा लगता है। इसके साथ हम अलग-अलग एक्सेसरीज को ऐड करके लुक को परफेक्ट बनाते हैं। लेकिन इस बार आपको साड़ी के फैब्रिक का ध्यान रखकर इसे हरियाली तीज पर पहनना है। इस बार आप तीज के खास मौके पर जॉर्जेट की साड़ी को पहनें। यह साड़ी आसानी से बंध जाती है। साथ ही, पहनने में कम्फर्टेबल रहती है। चलिए आपको बताते हैं। किस तरह के डिजाइन को आप ट्राई कर सकती हैं। यह साड़ी आपको हर एक डिजाइन में मिल जाती है।
सीक्वेंस वर्क जॉर्जेट साड़ी (Georgette Saree Looks)
आप पहली बार तीज के लिए साड़ी खरीद रही हैं, तो इसके लिए आप सीक्वेंस वर्क वाली जॉर्जेट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको बॉर्डर और साड़ी के बीच के हिस्से में सीक्वेंस वर्क डिजाइन मिलेगा। इससे साड़ी स्टाइलिश लगेगी। इसके साथ आपको ब्लाउज भी सेम डिजाइन का मिलेगा। इसके साथ आप पर्ल ज्वेलरी को वियर करें। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।
जॉर्जेट प्रिंटेड साड़ी (Georgette Printed Saree)
हरियाली तीज पर हर कोई हरा रंग पहनना पसंद करता है। आप भी अपनी वॉर्डरोब से हरे रंग की जॉर्जेट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको बॉर्डर के साथ पूरी साड़ी में डिजाइन मिलेगा। इससे आपका लुक भी सिंपल और एलीगेंट लगेगा। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 200 से 400 रुपये में मिल जाएगी।
रेडी टू वियर जॉर्जेट साड़ी (Ready To Wear Georgette Saree)
अगर आपको साड़ी बांधने में दिक्कत होती है, तो ऐसे में आप हरियाली तीज के मौके पर जल्दी तैयार होने के लिए रेडी टू वियर साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको प्रिंटेड से लेकर हैवी वर्क वाले डिजाइन की साड़ी मिल जाएगी। इससे लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको भी जल्दी तैयार होने का मौका मिल जाएगा। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।
डबल शेड जॉर्जेट साड़ी (Georgette Saree Designs)
आप अपने लुक को चेंज करने के लिए जॉर्जट फैब्रिक की डबल शेड वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको बॉर्डर डिजाइन भी मिलेगा। साथ ही, यह बांधने के बाद अच्छी लगेंगी। इस तरह के साड़ी डिजाइन दिखने में अच्छी लगेगी। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 500 से 1,000 रुपये में खरीद सकती हैं।
बांधनी प्रिंट जॉर्जेट साड़ी (Bandhani Print Georgette Saree)
हरियाली तीज के मौके पर महिलाएं सबसे ज्यादा बांधनी प्रिंट वाली साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इसी वजह से अक्सर इसी प्रिंट के अलग-अलग बॉर्डर के साथ साड़ी डिजाइन को खरीदती हैं, ताकि लुक अच्छा लगे। आप इस तरह के प्रिंट वाली साड़ी को जॉर्जेट फैब्रिक में खरीद सकती हैं। इस प्रिंट और फैब्रिक में साड़ी आसानी से बंध जाएगी। साथ ही, इसे आप ज्वेलरी के साथ पेयर करेंगी, तो इससे लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।
स्ट्राइप जॉर्जेट साड़ी (Striped Pure Georgette Saree)
आप लुक में चेंज करने के लिए सिंपल लेस वर्क बॉर्डर वाली स्ट्राइप जॉर्जेट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी सॉफ्ट कपड़े में आती है। साथ ही, इसे बांधने में समय भी कम लगता है। इसमें आपको डबल शेड डिजाइन में मिल जाएगी। इसकी वजह से आप इसे ऑफिस में भी वियर कर पाएंगी। साड़ी आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी। इसके साथ आप रेडीमेड ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
लहरिया गोटा पट्टी जॉर्जेट साड़ी (Leheriya Gotta Patti Saree Designs)
लहरिया पैटर्न वाली साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। इसलिए हम अक्सर लहरिया डिजाइन वाली साड़ी खरीदना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस तरह की साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक में खरीदकर स्टाइल करने पर अच्छी लगती है। आजकल इसमें रेडी टू वियर साड़ी भी आने लगी है, जिसे पहनने में भी समय कम लगता है। इस तरह की साड़ी में रफल डिजाइन या सिंपल डिजाइन वाली साड़ी खरीद सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसके साथ आपक सिंपल ज्वेलरी को स्टाइल करें। इस तरह की साड़ी मार्केट में आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।
कांजीवरम जॉर्जट साड़ी (Kanjivaram Saree Designs For Hariyali Teej)
आप हरियाली तीज के मौके पर येलो और ग्रीन कलर की जॉर्जेट कांजीवरम साड़ी को वियर कर सकती हैं। अगर आपकी शादी के बाद यह पहला तीज का त्योहार है, तो इसमें आप कांजीवरम जॉर्जेट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इसमें हैवी वर्क मिलता है, तो यह और भी ज्यादा सुंदर दिखती है। आप इस तरह की साड़ी को आप त्योहार के बाद भी स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 1,000 से 1,500 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Fashion Trend: मिरर वर्क आउटफिट को समर वेडिंग में करें स्टाइल, देखें डिजाइंस
मिरर वर्क जॉर्जेट साड़ी (Mirror Work Georgette Saree Designs)
अगर आपको लाइट वर्क और कलर की साड़ी पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप इस मिरर वर्क वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी का डिजाइन अच्छा लगता है। इसमें आपको बॉर्डर के साथ प्रिंटेड डिजाइन मिलता है। इसके बीच में मिरर वर्क मिलेगा। इससे साड़ी ज्यादा हैवी नहीं लगेगी। मार्केट में भी इस तरह की साड़ी आपको 250 से 500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। जिसे आप हैवी एक्सेसरीज के साथ वियर कर पाएंगी।
इस बार हरियाली तीज के खास मौके पर वियर करें जॉर्जेट साड़ी। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: ऑफिस साड़ी लुक को करें चेंज पहनें डाई वर्क साड़ी, देखें डिजाइंस
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों