Fashion Trend: मिरर वर्क आउटफिट को समर वेडिंग में करें स्टाइल, देखें डिजाइंस

शादियों में जाना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों को खरीदते हैं और स्टाइल करते हैं। 

mirror work outfit designs for summer wedding looks

शादियों का सीजन शुरू होते ही लोगों की शॉपिंग शुरू हो जाती है। कोई अपने लिए लहंगा खरीदता है, तो किसी को साड़ी खरीदना काफी पसंद होता है। हम अक्सर वहीं डिजाइन को खरीदते हैं, जो सबसे ज्यादा ट्रेंड में होते हैं। अगर आपको भी ट्रेंड फॉलो करना पसंद है तो इसके लिए आप इस बार शादी में मिरर वर्क आउटफिट को स्टाइल करें। इसमें लुक काफी अच्छा और यूनिक लगेगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के डिजाइनर कपड़ों को आप स्टाइल कर सकती हैं।

मिरर वर्क इंडो वेस्टर्न आउटफिट (Mirror Work Indo Western Outfit)

Mirror work indo western outfits

शादी में पहनने के लिए कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। इस बार आप लहंगा या साड़ी की जगह इंडो-वेस्टर्न आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट दिखने में काफी क्लासी लगते हैं। लेकिन पहनने के बाद परफेक्ट लुक देते हैं। आप इस तरह के आउटफिट के साथ अगर नेट की श्रग स्टाइल जैकेट को वियर करेंगी, तो इससे लुक और भी अच्छा लगेगा। इस तरह के आउटफिट आपको मार्केट में 1000 रुपये से 2000 रुपये में मिल जाएंगे।

लहंगा विद लॉन्ग टॉप

Lehena with long top

डिफरेंट लुक के लिए आप लहंगा विद लॉन्ग टॉप को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाले आउटफिट दिखने में काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन जब आप इसे अच्छी एक्सेसरीज, हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ वियर करेंगी, तो आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। इसमें आपको लहंगे पर मिरर वर्क मिलेगा और ऊपर के टॉप पर सिंपल प्रिंटेड पैटर्न मिलेगा। इससे आपका आउटफिट और ज्यादा अच्छा नजर आएगा। इस तरह के आउटफिट आपको मार्केट में 2000 से 3000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: मिरर वर्क ऑउटफिट के ये डिजाइन देखने में लगते हैं बेहद खूबसूरत, आप भी कीजिए ट्राई

मिरर वर्क लहंगा

Mirror work lehenga

शादी लहंगा पहने बिना पूरी नहीं होती। ऐसे में आपको मिरर वर्क लहंगा को जरूर ट्राई करना चाहिए। इस तरह के लहंगे में आपको पूरा वर्क हैवी मिलेगा। साथ में इसके साथ जो ब्लाउज आएगा, वो भी हैवी वर्क के साथ आएगा। बस आपको दुपट्टा नेट का और बॉर्डर पर गोटा मिलेगा। इसलिए आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें आपको कलर ऑप्शन कई सारे मिल जाएंगे। इस तरह के लहंगे आपको मार्केट में 2000 से 3000 रुपये में मिलेंगे।

इस बार शादी में बनारसी या ऑर्गेंजा नहीं मिरर वर्क आउटफिट को स्टाइल करें। इसमें आपका लुक निखरकर आएगा।

इसे भी पढ़ें: लहंगे से लेकर साड़ी तक के साथ पहन सकती हैं शीशे के वर्क वाले ब्लाउज, देखें डिजाइंस

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra/ Aza fashion

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP