शादी का दिन हम सभी के लिए काफी खास दिन होता है। इस दिन के लिए हम कई तरह की तैयारियां भी करते हैं। वहीं शादी से पहले भी कई फंक्शन होते हैं। हल्दी सेरेमनी इन्हीं में से एक है। बात अगर लेटेस्ट डिजाइन हेयर स्टाइल की करें तो आपको इंटरनेट पर काफी तरह के हेयर स्टाइल आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन कौन-सा हेयर स्टाइल आपके बालों के हिसाब से बेस्ट है। यह चीज हम और आप कभी-कभी समझ नहीं पाते है।
इसलिए आज हम आपको बताने और दिखाने वाले हैं हल्दी सेरेमनी के लिए कुछ ऐसे लेटेस्ट हेयर स्टाइल जिन्हें आप कर सकती हैं ट्राई। साथ ही बताने वाले हैं उस से जुड़ी एक स्टाइलिंग टिप जिससे आपका लुक दिखेगा परफेक्ट।
बबल हेयर स्टाइल
आजकल इस तरह का हेयर स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है। इसे सजाने के लिए आप छोटे साइज वाले फूलों की लेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाउंसी लुक देने के लिए आप बैक कॉम्बिंग भी कर सकती हैं।(स्लीक हेयर स्टाइल के नए लुक्स)
HZ Tip : वैसे तो यह हेयर स्टाइल लंबे बालों के लिए होता है, लेकिन आप हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके भी ऐसा हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :लॉन्ग हेयर पर जरूर बनाएं यह हेयरस्टाइल्स, आपको मिलेगा एलीगेंट लुक
ओपन ब्रैड हेयर स्टाइल
हम और आप आजकल अपने बालों को खुला रखना ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए अगर आप ओपन हेयर स्टाइल को थोड़ा स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस तरह से पतली-पतली ब्रैड बना सकती हैं। साथ ही ओपन छोड़े बालों को आप बीच वेव कर्ल्स कर सकती हैं।
HZ Tip : अगर आपका चेहरा गोल है और चबी है तो इस तरीके का हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसे सजाने के लिए आप ताजे और अलग-अलग कलर के फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं अपनी कॉकटेल नाइट में अप-टू-डेट तो ऐसे चुनें हेयर स्टाइल
सिंपल चोटी हेयर स्टाइल
वैसे तो यह एक सिंपल चोटी की गई है, लेकिन ट्विस्ट लाने के लिए इसमें हेयर एक्सेसरीज का सही तरह से इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि ऐसा हेयर स्टाइल छोटे फेस शेप के लिए बेस्ट रहता है।(ब्रैड हेयर स्टाइल के नए लुक्स)
HZ Tip : इस तरह के हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप रोप स्टाइल हेयर एक्सेसरी का इस्तेमाल कर सकती हैं अन्यथा आप चाहे तो गजरे से बने जाल से चोटी को सजा सकती हैं।
इसी के साथ हमारे हल्दी सेरेमनी के लिए ये लेटेस्ट हेयर स्टाइल के पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Instagram, pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों