Uttarayan Saree Idea 2025: उत्तरायण पर पहनें गुजरात की ये फेमस ट्रेडिशनल साड़ियां, हर कोई करेगा तारीफ

Gujarati traditional saree Looks: यदि भी उत्तरायण फेस्टिवल के मौके पर खुद को ट्रेडिशनल लुक में देखने का सोच रही हैं, तो आज हम आपके लिए पारंपरिक गुजराती साड़ियां लेकर आए हैं। जिनको आप पहनकर खुद को रॉयल लुक दे सकती हैं।
Traditional Indian Clothing

हर साल 14 फरवरी को जिस तरह उत्तर प्रदेश राज्य में मकर संक्रांति के मनाई जाती है। ठीक उसी प्रकार इस दिन गुजरात में उत्तरायण फेस्टिवल सेलिब्रेट होता है। वहां के लोग इस त्योहार को दो दिन तक मनाते हैं। इस दिन गुजरात में पतंग उड़ाने की परंपरा है। उत्तरायण के मौके पर यहां अंतर्राष्ट्रीय पतंग दिवस भी आयोजित होता है। यह त्योहार सर्दी के मौसम का अंतिम समय और किसानों के लिए सुहावने मौसम के आने का प्रतीक है। इस दिन पूरा आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से ढका नजर आता है। इस खास नजारे को देखने के लिए यहां दूर-दूर से काफी पर्यटक भी आते हैं।

इसके अलावा महिलाएं घर में तरह-तरह के पकवान बनाती है और खुद को भारतीय परिधानों से खूबसूरत लुक देती हैं। यदि आप भी उत्तरायण के खास मौके पर खुद को गुजरात की ट्रेडिशनल साड़ियों से सुसज्जित करने के सोच रही हैं, तो आज हम आपको कुछ पारंपरिक गुजराती साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिनको पहनकर आप बेहद गॉर्जियस नजर आएंगी।

गुजराती पटोला साड़ी

zari-patola saree

यह गुजरात की सबसे लोकप्रिय साड़ियों में से एक है। इन साड़ियों को कैरी करने के बाद आपका लुक सबसे अलग नजर आता है। इन साड़ियों को डबल इकट तकनीक से तैयार किया जाता है। इन साड़ियों को हाथ से बुनकर बनाया जाता है। ऐसे में इनकी कीमत भी अच्छी खासी होती है। गुजराती पटोला साड़ी आपको अधिकतर वाइब्रेंट रंगों में ही मिलेंगी। वहीं इनपर किया गया वर्क भी काफी चमकीला होता है। प्राचीन काल में रानी-महारानी ऐसी ही साड़ियां पहनती थीं। आप भी उत्तरायण के मौके पर ऐसी साड़ी पहनकर खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। इनके साथ गोल्डन ज्वेलरी काफी जचेंगी।

गुजराती घरचोला साड़ी

gharchola saree

यह भी गुजरात की प्रसिद्ध और पारंपरिक साड़ियों में से है। नीता अंबानी भी अक्सर इस तरह की साड़ियां पहनती नजर आती हैं। यह साड़ी पहनने के बाद आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल टच देती हैं। त्योहारों से लेकर शादी आदि के फंक्शन में इन साड़ियों को खूब पहना जाता है। इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है। ऐसे में यदि आपका बजट है और आपकी नई शादी हुई है तो आप उत्तरायण के मौके पर तस्वीर में दिखाई गयी लाल रंग की घरचोला साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके संग कुंदन ज्वेलरी आपका लुक कंप्लीट कर देगी।

गुजराती बांधनी साड़ी

Bandhani saree

इस तरह की साड़ियां हर कोई पहनकर खुद को गॉर्जियस लुक दे सकता है। इस तरह की साड़ियों में आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत रंग मिल जाएंगे। यह टाई एंड डाई की मदद से तैयार की जाती हैं। इन साड़ियों को ज्यादातर नई-नवेली दुल्हन पहनती हैं। इस पारंपरिक साड़ी में आपको कई तरह के पैटर्न और डिजाइन्स मिल जाएंगे। ऐसे में आप उत्तरायण के मौके पर येलो कलर की शिफॉन साड़ी को पहन सकती हैं। इस सिंपल सोबर साड़ी का बॉर्डर मल्टी कलर थ्रेड वर्क फ्लावर से तैयार किया गया है। इस साड़ी के संग गोल्डन पेंडेंट नेकपीस और झुमकी आपके लुक को क्लासी बना देंगी।

ये भी पढ़ें: Saree Fashion: पटोला साड़ी के इन डिजाइंस को करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/amazon/Anouk/House of Pataudi/Geroo Jaipur

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP