Sawan 2024 Hariyali Teej: सावन और हरियाली तीज के त्योहार पर हरी चूड़ियों का महत्व अत्यधिक होता है। यह अवसर विशेष रूप से महिलाओं के लिए होता है और इस खास मौके पर सुंदर और भव्य कंगन के सेट डिजाइंस आपकी सुंदरता को और भी बढ़ा सकते हैं। बाजार में भी सावन के शुरू होते ही चूडि़यों का बाजार सज जाता है और हरे रंग की चूडि़यों में विशेष रूप से बहुत सारे नए विकल्प इस अवसर पर देखने को मिलते हैं। अगर आप भी अपने लिए ऐसा ही कोई विकल्प तलाश रही हैं, जो आप हरियाली तीज पर पहन सकें, तो कुछ खास और ट्रेंडी हरी चूड़ियों के सेट डिजाइंस हम आपको इस आर्टिकल में दिखा रहे हैं, साथ ही उन्हें सेट करने का तरीका भी बता रहे हैं।
यह डिजाइन साधारण कांच की हरी चूड़ी के साथ कुंदन वर्क वाले चौड़े कड़ों के संयोजन से तैयार होता है। कुंदन का काम हमेशा से पारंपरिक और क्लासिक रहा है और यह सेट विशेष रूप से तीज के अवसर पर आपके परफेक्ट रहेगा। चौड़े कड़े और हरी चूड़ियों का यह संयोजन एक रॉयल लुक प्रदान करता है, जो हर महिला के श्रृंगार को विशिष्ट बनाता है। कांच की हरी चूड़ी के साथ कुंदन वर्क के चौड़े कड़े का यह सेट आपके हाथों को एकपारंपरिक छवि प्रदान करता है। कुंदन के झिलमिलाते काम की वजह से यह सेट विशेष अवसरों पर शानदार नजर आता है और आपके लुक को भव्य बनाता है।
कीमत- 500 रुपये से 1000 रुपये तक
वेल्वेट टेक्सचर वाली हरी चूड़ी भी आपको बाजार में मिल जाएगी। वेल्वेट आजकल ट्रेंड में भी है और बैंगल्स सेट में आपको इसमें काफी विक्लप देखने को मिल जाएंगे। इस डिजाइन की खासियत है कि आप इसे सिंपल बिना किसी के साथ पेयरआप किए बिना भी पहन सकती हैं या फिर आपको डिजाइनर जरी वर्क वाले कड़के मिल जाएंगे, जो आपके इस चूड़ी सेट को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएंगे। यह शानदार चूड़ी सेट आपके हाथों को एक नया और आकर्षक रूप देता है। इसके साथ जरी वर्क वाले कड़े के अलावा आप जरी वर्क वाली चूडि़यों को भी क्लब कर सकती हैा, आपके सेट को और भी आकर्षक बना देता है। जरी वर्क की बारीकियों के साथ सिंपल हरी चूड़ी का मेल एक खूबसूरत लुक पेश करता है। वेल्वेट टेक्सचर हरी चूड़ी की सहज और चिकनी बनावट आपके हाथों को एक मुलायम स्पर्श देती है, जबकि जरी वर्क के कड़े चटकदार और चमकदार लुक प्रदान करते हैं। यह सेट उन महिलाओं के लिए आदर्श है जो अपने लुक को एलीगेंट और आकर्षक बनाना चाहती हैं।
कीमत- 1000 रुपये से 1500 रुपये तक
अगर आप एक दमदार और टिकाऊ चूड़ी सेट डिजाइन की तलाश में हैं, तो मेटल की हरी चूड़ी और मोती वर्क वाले कड़े का सेट आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। मेटल की चूड़ियां स्थायित्व और मजबूती का प्रतीक हैं, जबकि मोती वर्क इसे एक शानदार और ग्लैमरस लुक प्रदान करता है। यह सेट खासकर उन महिलाओं के लिए आदर्श है जो अपने लुक को भव्य बनाना चाहती हैं। मेटल की हरी चूड़ी और मोती वर्क के कड़े का संयोजन एक मजबूत और आकर्षक डिजाइन प्रस्तुत करता है, जो आपके एथनिक लुक के लिए बेस्ट है। मोती वर्क के साथ मेटल की चूड़ी का यह सेट विशेष रूप से लम्बे समय तक फैशन में चलने वाला ट्रेंड है।
कीमत- 500 रुपये से 700 रुपये तक
कांच की वर्क वाली हरी चूड़ी और लाल लाक के कड़े का संयोजन एक बेहद आकर्षक अंदज देता है। यह आपको बहुत ही कलरफुल लुक देगा और आप इसे किसी भी तरह की एथनिक ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। आपको बता दें कि लाक और कांच दोनों को ही बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है और इन दोनों ही तत्वों से बने बैंगल्स में आपको बाजार में बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। कांच की चूड़ी की पारदर्शिता और लाल लाक का चमकदार रंग आपके हाथों को एक खास और लुभावना रूप प्रदान करती है। यह सेट खासकर तीज के त्योहारपर एक पारंपरिक और रंगीन लुक आपको दे सकता है। कांच की वर्क वाली हरी चूड़ी की चमक और लाल लाक के कड़े की खूबसूरती आपको भी बहुत मनमोहक रूप देती है।
कीमत- 500 रुपये से 1000 रुपये तक
प्लेन हरी चूड़ी के साथ गोल्डन जरकन वर्क वाले कड़े का सेट एक बहुत ही एलिगेंट डिजाइन है। प्लेन हरी चूड़ी की सादगी और गोल्डन जरकन का शानदार वर्क इस सेट को एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। यह डिजाइन तीज के त्योहार पर एक साधारण लेकिन खूबसूरत लुक प्रस्तुत करता है, जो आपके हाथों को एक पारंपरिक लेकिन आधुनिक रूप में सजाता है। गोल्डन जरकन वर्क के साथ प्लेन हरी चूड़ी का यह संयोजन एक क्लासिक लुक प्रदान करता है, जो हर महिला के श्रृंगार को एक नई दिशा देता है।
कीमत- 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक
इन चूड़ी सेट डिजाइंस में से आप किसी का भी चयन कर सकती हैं, जो आपकी पसंद और स्टाइल के अनुसार हो। ये सभी डिजाइंस तीज के अवसर पर आपकी खूबसूरती और चमक को बढ़ाने के लिए एकदम उपयुक्त हैं। अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए इन सेट्स को अपनाएं और इस खास अवसर को और भी खास बनाएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।