ईद के मौके पर गोटा पट्टी कुर्ती डिजाइन को करें स्टाइल

गोटा पट्टी कुर्ती डिजाइन फिर दोबारा वापस आ गया है। आप भी ईद के खास मौके पर इन कुर्ती डिजाइन को पहन सकती हैं।

Gotta patti suits sets ideas

किसी फंक्शन में जाना हो या फिर ऑफिस कुर्ती सबसे बेस्ट और अच्छा ऑप्शन है। इसे पहनना भी काफी आसान होता है। इसलिए ज्यादातर लड़कियां इसे खरीदती हैं और अलग-अलग तरह के बॉटम के साथ वियर करती हैं। ईद का त्योहार आने वाला है। इस खास मौके पर आप गोटा पट्टी कुर्ती डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं, जो दिखने में यूनिक और ट्रेडिशनल होती हैं।

इसमें आप अलग-अलग तरह के डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं और ज्वेलरी और फुटवियर के साथ पेयर कर खूबसूरत लग सकती हैं।

गोटा पट्टी काफ्तान कुर्ती

Gotta patti kaftan kurti

कुर्ती आपको कई स्टाइल की मिल जाएगी। लेकिन इस बार ईद के मौके पर आप काफ्तान कुर्ती को वियर करें। इस तरह की कुर्ती गर्मी के सीजन के लिए बेस्ट ऑप्शन है और पहनने में काफी कंफर्टेबल होती हैं। इसमें आप गोट्टा पट्टी डिजाइन को चूज करें। इसके बाद बॉटम के लिए डेनिम जींस या फिर पैंट को इसके साथ पेयर करें। इस लुक में सुंदर लगने के लिए आप सिंपल ज्वेलरी और अपनी कम्फर्ट के हिसाब से फुटवियर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये शरारा सूट लुक्स आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट, देखें डिजाइंस

अनारकली कुर्ती

Anarkali kurti gotta patti designs

कई सारे फैशन ट्रेंड हैं जो वापस आ रहे हैं अनारकली कुर्ती (अनारकली कुर्ती ट्रेंडी डिजाइन) का ट्रेंड भी दोबारा वापस आ गया है। हर तरफ सिर्फ इसके अलग-अलग डिजाइन ही दिखाई देते हैं। आप भी इस बार ईद पर इस तरीके की कुर्ती डिजाइन को पहन सकती हैं। चाहे तो पूरा सूट सेट भी खरीद सकती हैं। इसमें होने वाला गोटा पट्टी वर्क इस कुर्ती को और खूबसूरत बनाएगा। इसके साथ आप पर्ल की ज्वेलरी और हाई हील्स को स्टाइल कर सकती हैं।

शरारा कुर्ती डिजाइन

Shara kurti sets gotta patti designs

ईद का मौका हो और शरारा न पहनें ऐसा तो नहीं हो सकता। लेकिन इस बार आप मिरर वर्क, लेस वर्क या फिर प्रिंट में नहीं बल्कि गोटा पट्टी डिजाइन में शरारा कुर्ती सेट खरीदें। इस तरह के डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं। हैवी वर्क के कपड़े पहनने वाली लड़कियों को ये डिजाइन काफी अच्छा लगने वाला है।

टिप्स: इसके गोटा पट्टी के कलर के हिसाब से आप ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस लुक के लिए ट्राई करें ये कुर्ती सेट

गोट्टा पट्टी के डिजाइन आपको कुर्ती में ही नहीं बल्कि लहंगा और साड़ी में भी मिल जाएंगे। आप उन्हें भी इस ईद के मौके पर पहन सकती हैं और हमारे साथ टिप्स भी हमारे कमेंट सेक्शन में शेयर कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra/ Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP