हर रंग खूबसूरत होता है, मगर कुछ रंग ऐसे होते हैं, जो हर किसी की निगाहों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। गोल्डन कलर भी कुछ ऐसा होता है। इस रंग से रॉयलटी टपकती है। जब हम किसी राजकुमारी या रानी की कल्पना करते हैं, तो गोल्डन कलर एकाएक हमारे जहन में आ जाता है। यह रंग लग्जरी और रॉयली का ही प्रतिनिधित्व करता है और अब तो फैशन इंडस्ट्री में भी गोल्डन कलर को बहुत ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। जैसे अन्य रंगों की एक कलर फैमिली होती है वैसे ही गोल्डन कलर में भी आपको दर्जनों शेड्स मिल जाएंगे।
आजकल तो गोल्डन साड़ी का ट्रेंड भी काफी हिट हो रहा है। आपको कई सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश गोल्डन साड़ी लुक देखने को मिल जाएंगे। इन लुक्स को देखकर आप भी अपने लिए कोई ऐसी ही साड़ी रीक्रिएट करा सकती हैं या सेलिब्रिटी लुक को कॉपी कर सकती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटी गोल्डन लुक्स दिखाएंगे, जो आप किसी वेडिंग पार्टी के लिए खुद पर ट्राई कर सकती हैं।
गोल्डन रफल साड़ी लुक
इस तस्वीर में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फैशन डिजाइनर आशा जैन द्वारा डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत आइवरी शेड की साड़ी पहनी हुई जिसमें गोल्डन मैटेलिक डिटेलिंग की गई है। इस तरह की रफल डिटेलिंग साड़ी आपको बाजार में खूब मिल जाएंगी और आप चाहें तो खुद भी किसी अच्छे लोकल दर्जी से इस तरह की साड़ी रीक्रिएट करा सकती हैं। आप इसे किसी डिजाइनर या सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आपको पूरा गोल्डन लुक ही चाहिए है, तो आप इसके साथ गोल्डन फैब्रिक का ही ब्लाउज स्टिच करा कर कैरी कर सकती हैं या आप ब्लैक और आइवरी कलर का ब्लाउज भी इस तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- भीड़ से अलग आना चाहती हैं नजर तो ट्राई करें ये फ्लोरल प्रिंट साड़ियां
गोल्डन सीक्वेंस साड़ी लुक
इस तस्वीर में काजोल ने बहुत ही खूबसूरत फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई गोल्डन सीक्वेंस साड़ी कैरी की हुई है। मनीष मल्होत्रा का यह सिग्नेचर वर्क है और सीक्वेंस में अब तक वो कई पैटर्न लॉन्च कर चुके हैं। इन सभी की कॉपी कैट साडि़यां आपको मार्केट में मिल जाएंगे। हालांकि, मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी में जो फिनिशिंग होती है, वैसी मिलना मुश्किल है मगर आप बाजार में मिल रही सीक्वेंस साड़ी से संतुष्ट रहेंगी। इस तरह की साड़ी को आप एक अच्छे और डिजाइनर ब्लाउज के साथ पेयर अप कर सकती हैं। गोल्डन सीक्वेंस साड़ी के साथ आप ब्लैक सीक्वेंस ब्लाउज पहन सकती हैं या फिर आप इसे मैचिंग के ब्लाउज के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- दिखना चाहती हैं सेलिब्रिटीज की तरह साड़ी में रॉयल? एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के इन लुक्स पर डालें एक नजर
गोल्डन कांजीवरम साड़ी
अगर आपको हैंडलूम साड़ियां पहनने का शौक है, तो आप भी कांजीवरम सिल्क, मैंग्लोरियन सिल्क या बनारसी सिल्क साड़ी में गोल्डनर कलर या टेक्सचर चुन सकती हैं। आपको इसमें बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। हो सकता है कि तस्वीर में नीता अंबानी ने जैसी साड़ी पहनी है, वैसी आपको न मिले मगर आपको कई पैटर्न और वेराइटी में हैंडलूम मेड गोलडन साडि़यां मिल जाएंगी। इनके साथ आप डिजाइनर साटन या सिल्क फैब्रिक के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
गोल्डन सिल्क साड़ी
इस तस्वीर में आप एक्ट्रेस नीना गुप्ता को फैशन लेबल रॉ मैंगो की डिजाइनर गोल्डन सिल्क साड़ी में देख रही हैं। इस साड़ी में नीना गुप्ता वाकई बहुत अच्छी लग रही हैं। नीना गुप्ता के इस लुक को देखकर यह बात तो साबित हो जाती है कि गोल्डन कलर किसी भी उम्र की महिला कैरी कर सकी है, बस गोल्डन साड़ी को कैरी करने का आपका तरीका अच्छा होना चाहिए। आप सिंपल ब्लाउज के साथ भी गोल्डन साड़ी पहन सकती हैं और खूबसूरत नजर आ सकती हैं।
गोल्डन टिशु साड़ी
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कुछ वक्त पहले ही टिशू सिल्क साड़ी के ट्रेंड का बहुत ही जोरदार तरीके से कम बैक कराया था। उन्हीं के कलेक्शन की साड़ी में जाह्नवी कपूर नजर आ रही हैं। डिजइनर गोल्डन ब्लाउज के साथ जाह्नवी ने म्यूटेड गोल्डन टिशु साड़ी को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में कैरी किया है। बाजार में आपको इस तरह की टिशु साड़ी में बहुत सारी वेराइटी देखने को मिल जाएंगी। आप भी हैवी एम्ब्रॉयडरी या वर्क वाले ब्लाउज के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों