12 मई को देश में मदर्स डे मनाया जाएगा और आजकल के समय इस खास मौके को ऑफिस में भी सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए बच्चे भी कई सारी प्लानिंग करते हैं। वहीं इस खास मौके में अगर आप भी अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी वियर कर सकती हैं। इन फ्लोरल प्रिंट साड़ी में आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं इस साड़ी में आपका लुक स्टाइलिश भी लगेगा।
बनारसी फ्लोरल साड़ी
अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की बनारसी फ्लोरल साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। पिंक कलर की ये बनारसी फ्लोरल साड़ी सिल्क में है और इस साड़ी का पैटर्न और बॉर्डर वोवन डिजाइन में है। इस साड़ी के साथ झुमके और बालों को जूडा बनाकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको आसानी 1000 तक की कीमत में मिल जाएंगी।
लिनन फ्लोरल साड़ी
अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में आप लिनन की ये साड़ी चुन सकती हैं। ब्लू और येलो कलर की ये साड़ी लिनन खादी फैब्रिक से बनी हुई है। वहीं इस तरह की साड़ी को झुमके और साथ ही हाथ में चूड़ी पहन सकती हैं। यह साड़ी आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगी साथ ही आप इस तरह की साड़ी बाजार से भी खरीद सकती हैं। यह साड़ी आपको 1200 तक की कीमत में मिल जाएंगी।
कॉटन सिल्क साड़ी
अगर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं या साड़ी में कुछ नया तलाश रही हैं तो आप इस तरह की साड़ी की कॉटन सिल्क साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। डार्क ब्लू कलर की इस साड़ी में प्रिंट किया गया है और इस तरह की आपके लुक के साथ परफेक्ट रहेंगी। वहीं इस तरह की साड़ी के साथ आप हैवी झुमके, चूड़ी या कंगन पहन सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप मिड हील्स या जुती ट्राई कर सकती हैं। यह साड़ी आपको आराम से बाजार में मिल जाएंगी साथ ही ऑनलाइन भी आप इस साड़ी को खरीद सकती हैं। इन दोनों ही जगहों पर आपको ये साड़ी 700 से 800 तक की कीमत में मिल जाएंगी।
इस भी पढ़ें :शादी में हैवी लहंगे की जगह ट्राई करें ये साड़ी
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
मदर्स डे 2024: इसमदर्स डेको स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करे एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।
Image credit :amazon, etsy, oneminutesaree
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों