बाजार में कई सारे फैंसी आउटफिट मिलते हैं। लेकिन अक्सर यह दिक्कत होती है कि जो हमें पसंद होते हैं। उसमें कभी हमें अपना साइज नहीं मिलता है या वो हमारे बजट से ज्यादा पैसों में मिल रहा होता है। इसलिए हम अक्सर उसे नहीं खरीद पाते हैं। ऐसा ही दिक्कत कई बार आउटफिट में लगे लटकन के साथ होती है। क्योंकि जो बाजार में रेडीमेड कपड़े मिलते हैं उसमें कोई भी लटकन को लगा दिया जाता है। इससे कई बार ड्रेस अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में आप अपनी पसंद की गोल्डन लटकन लग सकती हैं। इससे आपका आउटफिट सुंदर लगेगा। चलिए बताते हैं किस तरह के डिजाइन को आप लगा सकती हैं।
गोल्डन बीड्स वाली लटकन (Golden Beads Latkan Designs)
अगर आप सूट, साड़ी के ब्लाउज या लहंगे में लगाने के लिए लटकन सर्च कर रही हैं, तो इसके लिए आप इन बीड्स वाली लटकन लगा सकती हैं। इसे आप पीछे बैक डिजाइन वाली डोरी पर भी लगा सकती हैं। साथ ही, आगे अगर आप डोरी डिजाइन के लिए लगा रही हैं, तो उसपर भी इस तरह की लटकन को लगा सकती हैं। इससे पूरा आउटफिट अच्छा लगेगा। इस तरह की लटकन लहंगे के ब्लाउज में भी लगकर अच्छी लगेंगी। मार्केट से लेने पर यह आपको आपको 40 रुपये सेट के हिसाब से मिलेंगी।
गोल्डन बटन डिजाइन वाली लटकन (Golden Button Design Latkan)
आप कुछ नया ट्राई करने के लिए इस बटन डिजाइन वाले लटकन को भी अपने आउटफिट में लगा सकती हैं। इससे आपका आउटफिट फैंसी लगेगा। इसमें आपको बटन और बीड्स के साथ लटकन का डिजाइन मिलेगा। इसे आप ब्लाउज में लगा सकती हैं। साथ ही, लहंगा या अन्य आउटफिट में इसे लगा सकती हैं। इस तरह की लटकन आपको मार्केट में 20 से 30 रुपये पर पीस के हिसाब से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Latkan Designs: अपने ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने के लिए लटकन के ये डिजाइंस आएंगे आपके बहुत काम
मिरर वर्क लटकन डिजाइन
अगर आपको अपने आउटफिट को फैंसी बनाना है, तो इसके लिए आप इस मिरर वर्क वाली लटकन को लगा सकती हैं। इसमें आपको राउंड से लेकर स्क्वेयर डिजाइन में यह लटकन मिल जाएगी। जिसे आप सूट, साड़ी के ब्लाउज और लहंगे में लगा सकती हैं। इस तरह की मिरर लटकन आपरो 40 रुपये पर पीस के हिसाब से मिल जाएगी।
इस बार अपने आउटफिट में लगाएं ये गोल्डन लटकन। इसमें आपके आउटफिट फैंसी लगेंगे। इसे आप मार्केट से जाकर खरीदारी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Blouse Latkan: इन लटकन डिजाइंस से ब्लाउज को बनाएं फैंसी, लुक लगेगा सबसे अलग
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों