herzindagi
beachwear honeymoon bikini main

समुद्र किनारे हनीमून पर जाने से पहले ये 'बीचवियर स्टेप्ल' जरुर खरीद लें

हर लड़की को उसका होने वाला पति ये पहले ही जरुर बता देता है कि वो हनीमून पर कहां जाने वाले हैं। अगर आप समुद्र के किनारे हनीमून के लिए जा रही हैं तो आप बिकनी जरुर पहनना चाहेंगी ऐसे में आपको बिकनी के साथ कैसे बीचवियर स्टेप्ल पहनने चाहिए जान लीजिए। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-25, 17:29 IST

 हर लड़की का सपना होता है उसकी शादी हो और शादी के बाद हनीमूर पर जाने के लिए हर लड़की अपनी शोपिंग के बारे में काफी एक्साइटिड रहती हैं। हर लड़की को उसका होने वाला पति ये पहले ही जरुर बता देता है कि वो हनीमून पर कहां जाने वाले हैं। अगर आप समुद्र के किनारे हनीमून के लिए जा रही हैं तो आपको कैसे कपड़े खरीदने चाहिए ये जरुर जान लें। 

समुद्र किनारे बिकनी पहनने का मौका भला कौन सी लड़की मिस करना चाहेगी और वो भी तब जब वो हनीमून पर अपने पति के साथ हो। बिकनी के साथ ऐसे कौन से बीचवियर स्टेप्ल हैं जो आपके उस लुक को और भी स्टाइलिश और ग्लैमरस बनाएंगे ये भी जान लीजिए। 

शॉर्ट फ्रॉक स्टाइल बिकनी 

 beachwear staples honeymoon bikini in

Image Courtesy: @sunnycomm/Instagram

ये बीचवियर स्टेप्ल डिज़ाइन ज्यादातर इंडियन लड़कियों को जरुर पसंद आए। इस तरह से बीचवियर स्टेप्ल में आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आपने शॉर्ट ड्रेस पहनी है लेकिन आप इस बीचवियर स्टेप्ल में अपना हनीमून खूब इन्जॉय करेंगी। इस ड्रेस में पैड लगे होते हैं और पैंटी अटैच होती है जिस वजह से जब आप पानी से बाहर आती है तो आपको अनकम्फर्टेबल महसूस नहीं होता। 

Read more: 

लॉन्ग श्रग और बिकनी

beachwear staples honeymoon bikini in

Image Courtesy: @vetrineshop/Instagram

समुद्र किनारे आप अपने साथ स्मार्ट श्रग ले जाना ना भूलें। आप चाहें तो श्रग अपनी पसंद के हिसाब से लॉन्ग और शॉर्ट भी ले सकती हैं। अगर आप लंबी हैं तो लॉन्ग श्रग आप पर ज्यादा अच्छे लगेगें। इन दिन फ्रिंज स्टाइल के श्रग भी काफी पॉपुलर हैं। वैसे आप इस तरह के श्रग ना सिर्फ बीचवियर स्टेप्लस की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं बल्कि बाद में आप इन्हे जींस या हॉट पैंट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 

शॉर्ट श्रग और बिकनी

beachwear staples honeymoon bikini in

Image Courtesy: @lifeofjordanboi/Instagram

अगर आप हॉट और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो आप अपनी बिकनी के साथ शॉर्ट श्रग स्टाइल का बीचवियर स्टेप्ल भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के श्रग काफी कूल लगते हैं और जब आप पानी से बाहर निकलती हैं तो ये आपको और भी ग्लैमरस बना देते हैं। 

रैप राउंड और बिकनी 

beachwear staples honeymoon bikini in

Image Courtesy: @pablitadelmole/Instagram

अगर आप ऊपर से कवर नहीं करना चाहती या आपने भी इस लड़की की तरह वन ऑफ शोल्डर बिकनी पहनी है या आप वन पीस बिकनी सूट पहन रही हैं तो आप पानी से बाहर आने के बाद रैप राउंड से कवर कर सकती हैं। इस तरह के बीचवियर स्टेप्लस काफी कूल लगते हैं। खासकर अगर आपने समुद्र के किनारे घूमना भी हो और पार्टी भी करनी हो तो आप इसे पहनकर आराम से कितना भी समय बिता सकती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।