श्वेता तिवारी टीवी की सबसे पॉपुलर बहुओं में से एक हैं। एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के किरदार में उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया था। कसौटी के पहले सीजन में प्रेरणा की अनुराग बासु और मिस्टर बजाज के साथ खूबसूरत कैमिस्ट्री आज भी उनके फैन्स के जेहन में है। इसके बाद बिग बॉस के चौथे सीजन की वह विनर रही थीं। 'बेगूसराय' शो के बाद वह वरुण बडोला के साथ 'मेरे डैड की दुल्हन' के लिए सुर्खियों में आई थीं। श्वेता तिवारी अक्सर ही अपने ग्लैमरस लुक्स और स्टाइलिश अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं। अगर आप अपने लुक्स को ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो आप श्वेता तिवारी के स्टाइलिश अंदाज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ऑफ व्हाइट कुर्ते के साथ सेमी शियर शरारा
अगर आप एथनिक वियर में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां श्वेता तिवारी ने गोल्डन एंब्रॉएड्री वाले ऑफ व्हाइट कुर्ते के साथ सेमी शियर शरारे की पेयरिंग की है। इस पर श्वेता ने नेट के दुपट्टे की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ मैचिंग इयरिंग्स और गोल्डन कलर वाली हील्सभी श्वेता तिवारी के इस लुक को परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट कर रही हैं। अगर आप घर बैठे आकर्षक लुक वाली एथनिक ड्रेस पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Lovace Rayon Anarkali Kurtis for Women and Girls Yellow आप ऑफर के तहत ₹595.00-699.00 की रेंज में पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:बेटी पलक के डेटिंग एप इस्तेमाल करने को लेकर श्वेता तिवारी ने कही ये बात, अनोखा है ये मां-बेटी का रिश्ता
स्लीवलेस पेपलम टॉप के साथ व्हाइट रिप्ड डेनिम जींस
चाहें दोस्तों के साथ घूमने जाने के बारे में सोच रही हैं या फिर सोलो टूर की प्लानिंग कर रही हैं तो श्वेता तिवारी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां श्वेता ने स्लीवलेस पेपलम टॉप के साथ व्हाइट रिप्ड डेनिम जींस की पेयरिंग की है। यह लुक पूरी तरह से कूल और कंफर्टेबल है और बाहर घूमते हुए आप ऐसे लुक में पूरी तरह से रिलैक्स रहेंगी।
इसे जरूर पढ़ें:श्वेता तिवारी ने को-स्टार संग शेयर की 16 साल पुरानी तस्वीर, आज भी दिखती हैं यंग
टी-शर्ट के साथ जंपसूट की पेयरिंग
अगर आप अपने लिए कैजुअल और कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो श्वेता तिवारी का यह लुक भी आपको बहुत अपीलिंग लगेगा। यहां श्वेता ने ब्लैक टॉप के साथ जंपसूट पहना है। इस लुक के साथ श्वेता ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा है। उनके शेड्स और खुले बाल उनके लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना रहे हैं।
ब्लैक टॉप के साथ फॉर्मल कोट और हूप्स का कॉम्बिनेशन
अगर आप अपने ऑफिस के लिए स्मार्ट और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो श्वेता तिवारी का यह लुक आपको बहुत कूल लगेगा। यहां श्वेता ने ब्लैक टॉप के साथ व्हाइट फॉर्मल कोट की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ उनके हूप्स भी आकर्षक लुक दे रहे हैं। ऑफिस मीटिंग्स या प्रजेंटेशन देना हो तो ऐसा लुक परफेक्ट दिखता है।
कुर्ते के साथ फ्रिल स्लीव्स वाला जैकेट
अगर आप अपने एथनिक लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां श्वेता ने पिंक और व्हाइट कलर के प्रिंट वाला कुर्ता पहना है, जिसके ऊपर मैचिंग जैकेट की पेयरिंग काफी आकर्षक लग रही है। इस जैकेट में फ्रिल्स श्वेता के लुक के लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों