Style Tips: श्वेता तिवारी के इस स्टाइलिश लुक्स से आप भी लीजिए इंस्पिरेशन

'कसौटी जिंदगी की' फेम श्वेता तिवारी की तरह खूबसूरत और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो उनके इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन।

shweta tiwari tv actress kasautti zindagi ki smart look main

श्वेता तिवारी टीवी की सबसे पॉपुलर बहुओं में से एक हैं। एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के किरदार में उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया था। कसौटी के पहले सीजन में प्रेरणा की अनुराग बासु और मिस्टर बजाज के साथ खूबसूरत कैमिस्ट्री आज भी उनके फैन्स के जेहन में है। इसके बाद बिग बॉस के चौथे सीजन की वह विनर रही थीं। 'बेगूसराय' शो के बाद वह वरुण बडोला के साथ 'मेरे डैड की दुल्हन' के लिए सुर्खियों में आई थीं। श्वेता तिवारी अक्सर ही अपने ग्लैमरस लुक्स और स्टाइलिश अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं। अगर आप अपने लुक्स को ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो आप श्वेता तिवारी के स्टाइलिश अंदाज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ऑफ व्हाइट कुर्ते के साथ सेमी शियर शरारा

shweta tiwari popular actress kasautti zindagi ki

अगर आप एथनिक वियर में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां श्वेता तिवारी ने गोल्डन एंब्रॉएड्री वाले ऑफ व्हाइट कुर्ते के साथ सेमी शियर शरारे की पेयरिंग की है। इस पर श्वेता ने नेट के दुपट्टे की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ मैचिंग इयरिंग्स और गोल्डन कलर वाली हील्सभी श्वेता तिवारी के इस लुक को परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट कर रही हैं। अगर आप घर बैठे आकर्षक लुक वाली एथनिक ड्रेस पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Lovace Rayon Anarkali Kurtis for Women and Girls Yellow आप ऑफर के तहत ₹595.00-699.00 की रेंज में पा सकती हैं

इसे जरूर पढ़ें:बेटी पलक के डेटिंग एप इस्तेमाल करने को लेकर श्वेता तिवारी ने कही ये बात, अनोखा है ये मां-बेटी का रिश्ता

स्लीवलेस पेपलम टॉप के साथ व्हाइट रिप्ड डेनिम जींस

View this post on Instagram

It’s OK if you don’t like Me! Not everyone has Good Taste!😃

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) onDec 29, 2019 at 1:16am PST

चाहें दोस्तों के साथ घूमने जाने के बारे में सोच रही हैं या फिर सोलो टूर की प्लानिंग कर रही हैं तो श्वेता तिवारी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां श्वेता ने स्लीवलेस पेपलम टॉप के साथ व्हाइट रिप्ड डेनिम जींस की पेयरिंग की है। यह लुक पूरी तरह से कूल और कंफर्टेबल है और बाहर घूमते हुए आप ऐसे लुक में पूरी तरह से रिलैक्स रहेंगी।

इसे जरूर पढ़ें:श्वेता तिवारी ने को-स्‍टार संग शेयर की 16 साल पुरानी तस्‍वीर, आज भी दिखती हैं यंग

टी-शर्ट के साथ जंपसूट की पेयरिंग

shweta tiwari tv actress kasautti zindagi ki

अगर आप अपने लिए कैजुअल और कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो श्वेता तिवारी का यह लुक भी आपको बहुत अपीलिंग लगेगा। यहां श्वेता ने ब्लैक टॉप के साथ जंपसूट पहना है। इस लुक के साथ श्वेता ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा है। उनके शेड्स और खुले बाल उनके लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना रहे हैं।

ब्लैक टॉप के साथ फॉर्मल कोट और हूप्स का कॉम्बिनेशन

shweta tiwari tv actress kasautti zindagi ki beautiful

अगर आप अपने ऑफिस के लिए स्मार्ट और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो श्वेता तिवारी का यह लुक आपको बहुत कूल लगेगा। यहां श्वेता ने ब्लैक टॉप के साथ व्हाइट फॉर्मल कोट की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ उनके हूप्स भी आकर्षक लुक दे रहे हैं। ऑफिस मीटिंग्स या प्रजेंटेशन देना हो तो ऐसा लुक परफेक्ट दिखता है।

कुर्ते के साथ फ्रिल स्लीव्स वाला जैकेट

shweta tiwari tv actress kasautti zindagi ki comfortable wear

अगर आप अपने एथनिक लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां श्वेता ने पिंक और व्हाइट कलर के प्रिंट वाला कुर्ता पहना है, जिसके ऊपर मैचिंग जैकेट की पेयरिंग काफी आकर्षक लग रही है। इस जैकेट में फ्रिल्स श्वेता के लुक के लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP