दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनका शो 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' टीवी पर काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था, जिसमें भोली-भाली से मासूम बहू 'विद्या' का किरदार निभाया था। इसके बाद उनका शो 'ये हैं मुहब्बतें' में डॉ. इशिता भल्ला का किरदार भी महिलाओं ने काफी पसंद किया। दिव्यांका त्रिपाठी ने जिस तरह से एक आम लड़की की जिंदगी के संघर्षों से गुजरते हुए सेलेब्रिटी बनने का सफर तय किया, वह हर महिला के लिए काफी इंस्पायरिंग हैं। दिव्यांका त्रिपाठी अपने शोज के साथ-साथ अपने फैशनेबल लुक्स के लिए भी काफी चर्चित रहती हैं। फिलहाल वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है और इस समय में महिलाएं अपने लिए शादी में पहने जाने वाली ड्रेसेस के साथ-साथ एथनिक ड्रेसेस की भी शॉपिंग करती हैं। अगर आप एथनिक ड्रेसेस की इंस्पिरेशन लेना चाहती हैं तो आप दिव्यांका के इन खूबसूरत लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन-
रेड कलर महिलाओं के ऊपर काफी खूबसूरत लगता है। इस कलर को पावर ड्रेसिंग से भी जोड़ा जाता है। इस कलर में अनारकली ड्रेस काफी खूबसूरत लगती है। यहां दिव्यांका ने कल्कि फैशन का अनारकली ड्रेस पहना है, जिसके टॉप में खूबसूरत एंब्रॉएड्री देखने को मिल रही है। उनके इस लुक की स्टाइलिंग विक्टर रॉबिंसन ने की है। रेड अनारकली ड्रेस के साथ दिव्यांका के माथे पर सिंदूर, रेड कलर की मैचिंग मैट लिप्सटिक और हाथों में गोल्डन और रेड कलर के बैंगल्स उनके लुक को परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
#Vivaahita #RawAllure #YellowAnarkali & #Jhumkas @kalkifashion @stylingbyvictor
इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फक्शन के लिए सब्यासाची के इन 5 बेहतरीन ज्वैलरी डिजाइन्स से लीजिए इंस्पिरेशन
अगर आप खुद को बिल्कुल डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो चटख रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। यहां दिव्यांका ने 'The Awe Closet' की रॉयल ब्लू साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ उनके ब्लाउज पर सिल्वर कलर की ओवरऑल एंब्राएड्री और मैचिंग पर्स उनके लुक को स्टनिंग बना रहा है। अगर आप दिव्यांका की तरह आकर्षक दामों में घर बैठे साड़ी पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। यह साड़ी आपको ऑफर में सिर्फ ₹399.00 में मिल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग रिसेप्शन में दिखना है स्टाइलिश तो टीना दत्ता के इन 5 एथनिक लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
अगर आप घर और बाहर के कामों में बहुत ज्यादा बिजी हैं और अपने लिए कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो आप दिव्यांका के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां दिव्यांका ने पेस्टल ग्रीन कलर की साड़ी गोल्डन लाइनिंग वाली साड़ी पहनी है, जिस पर ब्लाउज से मैच करती हुई व्हाइट कलर की एंब्रॉएड्री काफी खूबसूरत लग रही है। ब्लाउज का बोट नेक, गले और स्लीव्स में फ्रिल्स उन्हें एलिगेंट और क्लासी लुक दे रहे हैं।
यहां दिव्यांका ने शरद राघव का डिजाइन किया हुआ येलो कलर का बेहद खूबसूरत सूट पहना है, जिसमें ओवरऑल सिल्वर कलर की एंब्राएड्री नजर आ रही है। इस सूट के साथ दिव्यांका ने मनीष रेशमवाला लेबल का दुपट्टा, कल्कि फैशन की ज्वैलरी पहनी है और उनकी स्टाइलिंग विक्टर ने की है।
अगर आपको बेबी पिंक कलर पसंद है तो आप इस कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी ले सकती हैं। ये हैं मुहब्बतें के सेट पर दिव्यांका अपने को-स्टार करण पटेल के साथ नजर आ रही हैं। दिव्यांका ने यहां पिंक कलर की साड़ी के साथ डार्क ब्लू कलर का ब्लाउज पहना है, जिसकी स्लीव्स काफी सुंदर लग रही हैं। गोल्डन कलर के बड़े झुमकों और हेयर स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव दिव्यांका के इस लुक में चार-चांद लगा रहा है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।