घर पर फंक्शन इसके लिए वियर करें फ्यूजन पंजाबी सूट, देखें डिजाइंस

घर पर फंक्शन पर पहनने के लिए आप कुछ नए डिजाइंस के सूट सेट को वियर कर सकती हैं, जिसे वियर करके आप सुंदर नजर आएगी।

fusion punjabi suit style tips

पंजाबी सलवार सूट पहनना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसमें भी एक ही तरह के डिजाइन को वियर करके हम बोर हो जाते हैं। ऐसे में आपको कुछ नए डिजाइन और ट्रेंड को ट्राई करना चाहिए। इससे आपको फंक्शन में पहनने के लिए कुछ नए डिजाइन मिलेंगे, साथ ही आप अलग भी नजर आएंगी। इसके लिए आप फ्यूजन पंजाबी सूट को स्टाइल करें। इसमें आपका लुक काफी सुंदर नजर आएगा। चलिए देखते हैं किन डिजाइंस को वियर कर सकती हैं।

घाघरा पंजाबी सूट (Fusion Punjabi Suit Designs)

Ghagra suit designs

पटियाला सूट की जगह इस बार घर के फंक्शन में आप घाघरा पंजाबी सूट को वियर करें। ये आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसे पहनने के बाद आप बिल्कुल पंजाबी कुड़ी की तरह लगेंगी। इसमें आपको लॉन्ग कोटी के साथ स्कर्ट मिल जाती है, साथ में फुलकारी डिजाइन वाला दुपट्टा जिससे ये सूट और ज्यादा सुंदर लगता है। इसमें आप अलग-अलग डिजाइन के सूट ले सकती हैं जैसे- गोटा पट्टी वाला सूट, थ्रेड वर्क और मिरर वर्क। मार्केट में आपको इस सूट डिजाइन के कई सारे अलग-अलग ऑप्शन 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएंगे।

शरारा पंजाबी सूट

Sharara suit designs

शरारा स्टाइल पंजाबी सूट भी आप आपके घर के फंक्शन में वियर कर सकती हैं। इसमें आपको शॉट कुर्ती मिलेगी (पंजाबी दुपट्टा स्टाइल टिप्स) साथ में शरारा और हैवी वर्क किया हुआ दुपट्टा। इसकी खास बात ये है कि इसे तैयार ही पंजाबी सूट डिजाइन में किया जाता है। जिससे ये फ्यूजन पंजाबी सूट दिखता है इसे भी आप स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में ये तरह के सूट आपको 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएंगे।

HZ Tips: इसके साथ आप हैवी इयररिंग्स को पेयर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Silk Saree Hacks: सिल्क साड़ी के काले पड़े बॉर्डर को इन आसान टिप्स की मदद से मिनटों में करें साफ, जानें तरीका

प्लाजो स्टाइल पंजाबी सूट

Plazzo Punjabi suit

प्लाजो पेट सेट आजकल काफी ट्रेंड में है। लेकिन इसमें आपको पंजाबी सूट का फ्यूजन वर्जन भी मिल (स्लीव्स डिजाइन) जाएगा। इसमें आपको सूट के नीचे प्लाजो के डिजाइन में सेमी सलवार का डिजाइन मिलेगा। इसके साथ दुपट्टा। इस तरीके के सूट आपको सबसे ज्यादा वेलवेट फैब्रिक में मिलेंगे। जिसे आप सर्दी में अच्छे से वियर कर सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरीके के सूट 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Saree Draping: नॉर्मल तरीके से साड़ी पहनकर हो गई हैं बोर तो इन स्टाइलिंग टिप्स को करें ट्राई

इन फ्यूजन पंजाबी सूट डिजाइन को करें ट्राई। इन्हें वियर करके आप अपने घर के फंक्शन में सुंदर दिखाई देगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP