नी-लेंथ ड्रेस के साथ इन फुटवियर को किया जा सकता है स्टाइल

अगर आप नी-लेंथ ड्रेस पहन रही हैं, तो उनके साथ इन फुटवियर को स्टाइल करके अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।  

footwear  you  can  style pics

किसी भी आउटफिट में आपका लुक तभी स्टनिंग लगता है, जब आप हर छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान दें। मसलन, आप आउटफिट के स्टाइल व कलर के साथ-साथ फुटवियर पर भी उतना ही ध्यान दें। कई बार लड़कियां खुद को रेडी तो अच्छी तरह से करती हैं, लेकिन फुटवियर पर उनका ध्यान ही नहीं जाता है, जिसके कारण उनका पूरा लुक गड़बड़ा जाता है।

आमतौर पर, फुटवियर को सेलेक्ट करते समय आपको अपने आउटफिट के स्टाइल पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि आप एक परफेक्ट फुटवियर को सलेक्ट कर पाएं। मसलन, अगर आप नी-लेंथ ड्रेस को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ आप कुछ खास तरह के फुटवियर को पहन सकती हैं, जो आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नी-लेंथ ड्रेस के साथ कुछ फुटवियर आइडिया के बारे में बता रहे हैं-

footwear  you  can  style

नी-लेंथ ड्रेस के साथ पहनें स्ट्रैपी हील्स

नी-लेंथ ड्रेस के साथ स्ट्रैपी हील्स देखने में बेहद ही अच्छी लगती हैं। आप चाहें डे टाइम में या फिर इवनिंग लुक में नी-लेंथ ड्रेस पहन रही हैं, उसके साथ स्ट्रैपी हील्स का कॉम्बिनेशन बेहद ही खास लगेगा। स्ट्रैपी हील्स पहनते समय आप को-ऑर्ड लुक कैरी कर सकती हैं। मसलन, अपने आउटफिट से मैचिंग हील्स को स्टाइल करें, अन्यथा ब्लैक स्ट्रैपी हील्स हर आउटफिट के साथ जचेगी।

नी-लेंथ ड्रेस के साथ पहनें नो हील सैंडल्स

अगर आप नी-लेंथ ड्रेस को केजुअल्स में पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में आपको नो हील सैंडल्स को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई कलर व पैटर्न मिलेंगे, जिन्हें आप अपने आउटफिट के कलर के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं। नो हील सैंडल्स बेहद ही कंफर्टेबल होती हैं और इसलिए उन्हें कैजुअल्स में पहनने की सलाह दी जाती है। आप अपनी चॉइस के अनुसार स्ट्रैप सैंडल्स से लेकर ओपन टो सैंडल्स आदि पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड की इन डीवाज़ से लें हाउस पार्टी की ट्रेडिंग फैशन की इंस्पिरेशन

footwear  you  can  style image

नी-लेंथ ड्रेस के साथ पहनें पम्पस

जब नी-लेंथ ड्रेस के साथ फुटवियर को स्टाइल करने की बात होती है तो ऐसे में पम्पस आपको एक क्लासी लुक देते हैं। खासतौर से, अगर आप किसी पार्टी में नी-लेंथ ड्रेस पहन रही हैं या फिर डिनर डेट पर जा रही हैं तो ऐसे में आप पम्पस पहन सकती हैं। कोशिश करें कि आप अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए ड्रेस से मैचिंग पम्पस का चयन करें। यह आपके लुक को अधिक एलीगेंट व ग्रेसफुल बनाते हैं।

नी-लेंथ ड्रेस के साथ पहनें पम्पस विद स्ट्रैप

पम्पस विद स्ट्रैप एक ऐसा फुटवियर है, जो इन दिनों काफी चलन में है। खासतौर से, पार्टी लुक में पम्पस विद स्ट्रैप फुटवियर को महिलाएं पहनना काफी पसंद कर रही हैं। यूं तो इस तरह के फुटवियर को कई तरह के आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है, लेकिन नी-लेंथ ड्रेस के साथ इनका एक अलग ही लुक देखने को मिलता है। दरअसल, यह ऐसे फुटवियर हैं, जिसमें स्ट्रैप एंकल पर होती हैं और नी-लेंथ ड्रेस में एंकल आसानी से विजिबल होती हैं, जिसके कारण यह फुटवियर आपके लुक को स्टाइलिश बनाते हैं।

नी-लेंथ ड्रेस के साथ पहनें ग्लेडिएटर्स

अगर आप नी-लेंथ ड्रेस के साथ एक यूनिक स्टाइल में फुटवियर को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में ग्लेडिएटर्स को भी कैरी किया जा सकता है। हालांकि, ग्लेडिएटर पहनते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि वह आपके एंकल से बस थोड़ा सा ही ऊपर हों। दरअसल, आपकी ड्रेस की लेंथ और ग्लेडिएटर की स्ट्रैप के बीच में थोड़ा गैप होना आवश्यक है, ताकि आपका लुक अधिक बैलेंस नजर आए।

तो अब आप नी-लेंथ ड्रेस के साथ किस फुटवियर को पहनना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP