Style DIY: आउटिंग पर जंपसूट के साथ स्टाइल करें ये फुटवियर, रहेंगी कम्फर्टेबल

फुटवियर स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप आउटफिट और उसके डिजाइन का ध्यान रखें, ताकि आप कंफर्टेबल फील करें।

footwear style jumpsuit outing

जब भी कहीं आउटिंग का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहले कपड़ों की शॉपिंग करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लुक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाने के लिए कपड़े अच्छे होने चाहिए। इसके बाद हम मेकअप का सामान रखते हैं। लेकिन यह भूल जाते हैं कि घूमने जाने के लिए जरूरी है कि आप आउटफिट के साथ सही फुटवियर को स्टाइल करें। अगर आप आउटिंग पर जानें का प्लान बना रही हैं तो जंपसूट को स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं तो इसके साथ आप आर्टिकल में बताए गए फुटवियर के अलग-अलग डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं।

ओपन टो फ्लैट फुटवियर

Open Toe flat footwear

जंपसूट अक्सर हम कमफर्टेबल रहने के लिए पहनना पसंद करते हैं। लेकिन इसके साथ किस तरह के फुटवियर को स्टाइल करें। इसे लेकर काफी कन्फ्यूज्ड रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि डिजाइन कई सारे मिलते हैं, चूज नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आप आउटिंग पर जपंसूट को स्टाइल कर रही हैं तो इसके साथ आप ओपन टो फ्लैट फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं। यह फैंसी भी होती हैं। साथ ही पहनने में कमफर्टेबल रही हैं। इस तरह के फुटवियर मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

फ्लेटफॉम हील्स करें वियर (Flatform Heels)

Flat form heels

फ्लेटफॉम हील्स भी आप जंपसूट के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह के फुटवियर पहनने में काफी कमफर्टेबल रहते हैं। साथ ही आप चाहें तो इसे बीच पार्टी में भी स्टाइल करके जा सकती हैं। इस तरह के फुटवियर उन लोगों के लिए अच्छे हैं जिनके पैरों में गर्मी के दिनों में काफी पसीना आता है। इसमें पैर खुले रहते हैं तो पसीने की वजह से पैर फिसलते नहीं हैं और आप आराम से घूम पाते हैं। इसमें हील्स होने की वजह से आपको हाइट कम लगने की भी दिक्कत नहीं होगी। मार्केट से प्लेटफॉर्म हील्स फुटवियर को आप 500 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: समर सीजन में ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये फुटवियर

लोफर करें वियर (Loafer Designs)

Lofar footwear

आप आउटिंग पर जंपसूट के साथ पहनने के लिए लोफर फुटवियर को भी कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको चलने में दिक्कत नहीं होगी। आप आराम से सारी जगह घूम पाएंगी। अगर आप इसमें प्लेन कलर के लोफर फुटवियर को खरीदेंगी तो वह हर कलर और प्रिंट के जंपसूट के साथ चल जाएंगे। बस आपको कलर या तो लाइट लेना होगा या डार्क। तभी यह स्टाइल करने के बाद अच्छे लगेंगे। इस तरह के लोफर फुटवियर आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।

आउटिंग के लिए जंपसूट के साथ इस तरह के फुटवियर को स्टाइल करें। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आप घूमते समय कंफर्टेबल फील करेंगी।

इसे भी पढ़ें: अपने कलेक्शन में शामिल करें ये ट्रेंडी फुटवियर, रहेंगी कम्फर्टेबल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP