बारिश का मौसम हम सभी को पसंद होता है। लेकिन इसमें जब बाहर निकलना होता है, तो हमें कई सारी दिक्कतें होती हैं। कभी हमारे कपड़े गीले हो जाते हैं, तो कभी चप्पलों का हाल बहुत बुरा हो जाता है। इसलिए अक्सर हमें एक एक्स्ट्रा पेयर लेकर निकलना पड़ता है। लेकिन अगर आप अपने लिए यूनिक और अलग डिजाइन वाले फुटवियर खरीदेंगी, तो इससे आपको को दिक्कत नहीं होगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के फुटवियर को आप बारिश के मौसम में स्टाइल कर पाएंगी।
जूती करें स्टाइल
अगर आपको जूती वियर करना पसंद है, लेकिन बारिश के मौसम में जूती पहनना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम खुले पैर की चप्पल को खरीदना सबसे ज्याा पसंद करते हैं। मगर आपको जूती के इस डिजाइन को देखने के बाद चप्पल लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बारिश के मौसम में पहनने के लिए रबर की बनी जूती खरीद सकती हैं। इसमें जाली वाला डिजाइन बना होता है। इसकी वजह से अलग और यूनिक लगती हैं। इस तरह की जूती आपको मार्केट में 100 से 200 रुपये में मिल जाएगी।
फ्लिप फ्लॉप करें स्टाइल
बारिश के मौसम में आपके फुटवियर ज्यादा समय के लिए गीले न रहे, तो इसके लिए आप इस तरह के फ्लिप फ्लॉप को खरीद सकती हैं। यह खुले होते हैं। इसकी वजह से पानी ज्यादा समय के लिए टीक नहीं पाता है। साथ ही, यह रबर के बने होते हैं, तो इसी वजह से गीले महसूस नहीं होते हैं। साथ ही, इसे पहनने के बाद फिसलने का खतरा भी कम हो जाता है। आप भी इस तरह के डिजाइन वाले फ्लिप फ्लॉप फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में यह आपको 200 से 250 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में पहनें इन डिजाइन के फुटवियर, रहेंगी कम्फ़र्टेबल
शूज स्टाइल वाले फुटवियर
अगर आपको अपने पैर आगे से बंद पसंद है, तो इसके लिए आप शूज स्टाइल वाले फुटवियर को पहन सकती हैं। इसमें आपको डिजाइन जूते जैसा ही मिलेगा। बस यह आपको कपड़े में नहीं मिलेगी। बल्कि यह आपको प्लास्टिक या रबर में मिलेगी। इससे इसमें पानी ज्यादा समय के लिए टिकेगा नहीं। साथ ही, इससे आपको इसे सूखने के भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस तरह के फुटवियर को चाहें तो ऑफिस भी पहनकर जा सकती हैं। मार्केट में यह फुटवियर आपको 200 से 250 रुपये में मिल जाएंगे।
इस बार की बारिश में पैरों को बचाने के लिए पहनें ये फुटवियर यह बारिश के मौसम में अच्छी भी लगेंगी। साथ ही, इससे आपको गीला-गीला भी महसूस नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: अपने कलेक्शन में शामिल करें ये ट्रेंडी फुटवियर, रहेंगी कम्फर्टेबल
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों