हल्दी लुक के लिए बेस्ट हैं फ्लोरल डिजाइंस की ये आउटफिट्स, आप भी करें ट्राई

किसी भी लुक को खास बनाने के लिए स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं।

floral design outfits for haldi function

हम सभी के लिए अपनी शादी का दिन बेहद खास होता है। इस दिन के लिए अपने लुक को बेहद खास तरह से हम डिजाइन करते हैं। शादी से पहले यानी प्रे-वेडिंग फंक्शन जैसे कि हल्दी की करें तो इस दिन के दिन के लिए कई बार हम और आप अपने लुक को चुनते समय काफी कंफ्यूज हो जाते हैं।

इस दिन खासकर पीले रंग के कपड़े पहनना पसंद किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं पीले रंग की कुछ खूबसूरत आउटफिट्स जो खास हल्दी फंक्शन में आप पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे अपने लुक को आकर्षक बनाने के खास टिप्स।

हैवी लहंगा लुक

heavy embroidery lehenga

हल्दी के लिए हैवी लुक स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह का खूबसूरत लहंगा पहन सकती हैं। इस खूबसूरत कढ़ाई वाले वर्क को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा लुक आपको लगभग 4000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip:इस तरह के लुक के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:ब्लैक कलर की साड़ी के साथ खूब जचेंगे ब्लाउज के ये कलर्स, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल

फ्लोरल डिजाइन लहंगा

heavy floral lehenga

अगर आप कलरफुल डिजाइन के लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइन के लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं। यह खूबसूरत येलो लहंगा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का लुक आपको लगभग 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip:इस तरह के लुक के साथ आपफ्लोरल ज्वेलरीको स्टाइल करें और बालों के लिए मेसी लुक चुनें।

इसे भी पढ़ें:ब्राइडल इंगेजमेंट लुक को बनाना है खास तो इन गाउन डिजाइंस पर एक नजर जरूर डालें

नेट साड़ी डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Diana Penty (@dianapenty)

आजकल हल्दी के लिए सिंपल डिजाइन के कपड़े काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस खूबसूरत सी थ्रू साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip:इस तरह के लुक के साथ आप हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहनें औरग्रीन कलरके इयररिंग्स पहनकर लुक कम्प्लीट करें।

अगर आपको हल्दी फंक्शन पर पहनने के लिए ये खूबसूरत आउटफिट्स और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP