अपने स्टाइल में बदलाव लाना तो हर महिला को पसंद होता है। इसके लिए वे आए दिन नए से नए ट्रेंड को फॉलो करती हैं और केवल लेटेस्ट डिजाइन को स्टाइल करना पसंद करती हैं। आजकल प्लेन साड़ियों का चलन महिलाओं में खूब दिखाई दे रहा है। महिलाएं जमकर सिंपल सी प्लेन साडी खरीद कर तरह-तरह से स्टाइल कर रही हैं।
इस तरह की साड़ी के साथ अक्सर महिलाएं फ्लोरल प्रिंट वाले ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि आप दिख सकें बेहद स्टाइलिश और क्लासी।
ऐसे चुनें स्लीव डिजाइन (Sleeves Design For Floral Blouse)
अगर आपकी पहनी हुई साड़ी प्लेन है तो आप ब्लाउज को थोड़ा कस्टमाइज जरूर करवा लें ताकि आप स्टाइलिश और क्लासी दिखाई दें। इसके लिए आप पफ स्टाइल स्लीव्स डिजाइन को चुन सकती हैं। साथ ही आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन के साथ गले में चोकर या हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं। इसके लिए आप सिल्वर ज्वेलरी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने पर आपका लुक बेहद यूनिक दिखाई देने लगेगा।
इसे भी पढ़ें :अपने लुक में लाना चाहती हैं थोड़ा बदलाव तो इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट्स हैं बेहद खास
इस तरह करें लहंगे के साथ स्टाइल (Single Shoulder Style Floral Blouse)
अगर आप फ्लोरल लहंगे के साथ फ्लोरल ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरह सेइंडो-वेस्टर्न लुकमें इसे डिजाइन करवाएं ताकि आपका लुक बाकियों से अलग और हटके दिखाई दें। इस तरह का ब्लाउज आप लोकल टेलर की मदद से कस्टमाइज करवा सकती हैं। साथ ही आप इस तरह के ब्लाउज के साथ हेयर स्टाइल में स्लीक ओपन हेयर स्टाइल को ही चुनें। इस तरह का सिंगल शोल्डर ब्लाउज आप शरारा के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :सोबर और लाइट कलर पसंद हैं तो पेस्टल साड़ी है आपके लिए परफेक्ट
ऐसे चुनें बैक डिजाइन (Back Designs For Floral Blouse)
अगर आप बोल्ड और स्टाइलिश लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरीके से आप नॉट स्टाइल बैकलेस ब्लाउज को चुन सकती हैं। इस तरह का फ्लोरल ब्लाउज आप प्लेन साड़ी से लेकरलहंगा स्कर्टतक किसी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहे तो इस तरह का ब्लाउज आप रेडीमेड भी खरीद सकती हैं। ऐसा ब्लाउज आपको मार्केट में करीब 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। वैसे आप ऐसा ब्लाउज लोकल डिजाइनर की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये फ्लोरल ब्लाउज को स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों