स्लीवलेस आउटफिट पहनते समय नहीं करनी चाहिए ये चार फैशन मिसटेक्स, बिगड़ जाएगा आपका लुक

अगर आप स्लीवलेस आउटफिट में खुद को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटी-छोटी फैशन मिसटेक्स से बचना चाहिए। अन्यथा आपका पूरा लुक बिगड़ जाएगा।
sleeveless fashion do’s and don’ts

गर्मी के मौसम में अक्सर हम सभी अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना पसंद करते हैं। इस मौसम में स्लीवलेस टॉप या ड्रेस पहनना अधिकतर लड़कियों को अच्छा लगता है। यह लुक आपको स्टाइलिश और फ्रेश फील कराता है। लेकिन सिर्फ स्लीवलेस पहनने का मतलब यह नहीं है कि आपका लुक मॉडर्न और स्टाइलिश नजर आएगा। वास्तव में, इसके पीछे थोड़ी तैयारी और ग्रूमिंग भी ज़रूरी होती है ताकि आप हर ऐंगल से परफेक्ट दिखें।

अक्सर हम सभी ने कभी ना कभी स्लीवलेस आउटफिट को स्टाइल किया है लेकिन एक कोई छोटी सी गलती के कारण पूरा लुक ही खराब नजर आने लगा हो। मसलन, अगर ब्रा की स्ट्रैप दिख रही हो या अंडरआर्म्स ड्राय हों तो मन करता है कि काश इसकी जगह स्लीव्स ही पहन ली होती। जब स्लीवलेस को सही तरह से स्टाइल नहीं किया जाता है तो इससे आपका कॉन्फिडेंस भी थोड़ा डाउन हो सकता है। यही वजह है कि जब भी आप स्लीवलेस आउटफिट पहनने का सोचें, तो पहले कुछ कॉमन फैशन मिसटेक्स पर एक नज़र जरूर डाल लें, जो अक्सर नज़रअंदाज़ की जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्लीवलेस आउटफिट पहनते समय की जाने वाली कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए।

गलत ब्रा पहनना

sleeveless clothes mistakes

स्लीवलेस आउटफिट में गलत ब्रा पहनना आपकी एक बड़ी गलती साबित हो सकती है। ब्रा की स्ट्रैप्स दिखना, लाइनें साफ़ दिखना, या पतली स्ट्रैप वाली ड्रेस के नीचे फुल कवरेज ब्रा पहनने से आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। इसलिए, हमेशा अपने आउटफिट के हिसाब से स्ट्रैपलेस, कन्वर्टिबल या ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप ब्रा पहनें। टाइट कपड़ों के लिए सीमलेस या टी-शर्ट ब्रा बेहतर है। हल्के रंग के कपड़ों के लिए स्किन टोन वाली अच्छी फिटिंग की ब्रा पहनने पर विचार करें।

इसे भी पढ़ें: ये 4 आस्तीन की डिजाइन आपके ब्लाउज को बनाएगी खूबसूरत

गलत फिट का आउटफिट

आपके आउटफिट की फिटिंग का असर आपके पूरे लुक पर पड़ता है। अगर यह बाहों या चेस्ट के पास बहुत टाइट या आर्महोल बहुत ढीला है तो इससे आपका लुक अच्छी नहीं लगती है। अक्सर इस स्थिति में स्किन उभर जाती है या इनरवियर दिख सकता है। वहीं लूज होने पर ड्रेस अजीब और ढीली-ढाली लगती है। हमेशा ध्यान रखें कि स्लीवलेस आउटफिट खरीदने से पहले उसे ट्राई जरूर करें। अगर ज़रूरत हो तो टेलर से फिटिंग सही करवाएं, खासकर आर्महोल और बस्ट एरिया पर ज्यादा ध्यान दें।

स्किन टोन के हिसाब से रंग न चुनना

what to keep in mind before wearing sleeveless clothes

स्लीवलेस आउटफिट खरीदते समय आपको स्किन टोन के हिसाब से रंग का चयन करना चाहिए। अगर आप ऐसे रंग को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाती हैं, जो आपके स्किन टोन से मेल न खाता हो, तो इससे आपकी स्किन फीकी या बेजान लग सकती है। इससे आपका लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। इसलिए, सबसे पहले अपनी स्किन का अंडरटोन जानें और उसी के हिसाब से रंग चुनें।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस पार्टी में बनाएं स्टाइलिश इम्प्रेशन, ये खूबसूरत डिजाइंस वाले को-ऑर्ड सेट करें ट्राई

कॉन्फिडेंस की कमी होना

अगर आप स्लीवलेस आउटफिट पहनने में कॉन्फिडेंट नहीं हैं तो इससे भी आपका लुक अच्छा नहीं लगता है। अगर आप बार-बार स्ट्रैप ठीक करती हैं या फिर हाथों से बाहें ढकती हैं तो इससे आपका वह लुक नहीं आता है, जो आपको चाहिए होता है। हमेशा ध्यान रखें कि आप तभी स्लीवलेस पहनें जब आप कंफर्टेबल हों। अगर आप पहली बार अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं तो शुरुआत में चौड़ी स्ट्रैप वाली ड्रेस या ऊपर से श्रग पहनना अच्छा रहेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP