Astin Ki Design: ये 4 आस्तीन की डिजाइन आपके ब्लाउज को बनाएगी खूबसूरत

Astin Ki Design:  अगर आप भी एक जैसे ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर अब बोर हो गई है, तो अब आपको और परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप इन खूबसूरत और स्टाइलिश ब्लाउज स्लीव को ट्राई कर अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
image

भारतीय महिलाएं साड़ी ना पहने ऐसा हो ही नहीं सकता है। साड़ी का नाम सुनते ही महिलाएं बेहद खुश हो जाती हैं। वे एक से एक साड़ी खरीदने का प्लान करती हैं। हर महिला को साड़ी पहनना बेहद पसंद होता है। ऐसे में अगर आप अपने साड़ी लुक को खूबसूरत और भीड़ से हटके बनाना चाहती हैं, तो अब आप कुछ खूबसूरत आस्तीन वाले ब्लाउज बनवा सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा।

रुच्ड" या "गेदर्ड" स्लीव्स

अगर आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती है और अपने साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो अब आप अपनी पसंदीदा साड़ी के साथ इस खूबसूरत और स्टाइलिश "रुच्ड" या "गेदर्ड" स्लीव्स को बनवा कर ब्लाउज को तैयार कर सकती हैं। इस ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। यह आपके साड़ी लुक को गॉर्जियस बनाने में आपकी काफी मदद करेगा।

1 - 2025-05-02T174208.971

नेट फ्रिल बेल स्लीव्स डिजाइन

यही नहीं अगर आप एक जैसे सिंपल ब्लाउज पहनकर बोर हो गयी हैं और कुछ यूनिक लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो अब आपको और परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप इस खूबसूरत नेट फ्रिल बेल स्लीव्स डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस डिजाइन के ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। आप इस तरह की स्लीव वाले ब्लाउज को किसी की साड़ी के साथ पहनकर ट्राई कर सकती हैं।

3 - 2025-05-02T174211.869

यह भी पढ़ें:ये 4 ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन आपके साड़ी लुक को बना देंगे खास

पफड स्लीव के ब्लाउज

अगर आप अपनी पसंदीदा साड़ी को अट्रैक्टिव और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो अब इस स्टाइलिश पफड स्लीव के ब्लाउज को भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के स्लीव के ब्लाउज काफी चर्चा में हैं। ऐसे में आप भी अपने ब्लाउज की स्लीव्स को इस तरीके इ बनवा कर अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। आप चाहें तो इस तरह की स्लीव वाले ब्लाउज को रेडीमेड भी खरीद सकती हैं।

3 - 2025-05-02T174211.869

फुल स्लीव नेट ब्लाउज

अगर आप भी अपने साड़ी लुक को शानदार और भीड़ से हटके बनाना चाहती हैं, तो अब आप अपने ब्लाउज की स्लीव को इस तरह से बनवा सकती हैं। फुल स्लीव नेट ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ पहनकर अपने लुक को एलिगेंट टच दे सकती हैं। इस ब्लाउज को अपनी पसंदीदा साड़ी के साथ शामिल कर आप किसी भी फंक्शन में अपनी खूबूसरती का जलवा बिखेर सकती हैं।

4 - 2025-05-02T174210.129

यह भी पढ़ें:राजपूती ब्लाउज डिजाइन: एक जैसे ब्लाउज पहनने के बदले ट्राई करें ये स्टाइलिश राजपूती ब्लाउज डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit:meesho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP