herzindagi
mansoon fashion style main

मानसून में रखेंगी इन बातों का ध्यान तो आपका स्टाइल हो जाएगा सुपरहिट

जब फैशन और मानसून की बात हो तो कुछ बातों का खास ख्याल रखना काफी जरुरी हो जाता है। अगर आप इस साल बारीश शुरु होने से पहले शोपिंग करने का प्लान कर रही हैं तो आप सबसे पहले ये जान लें कि आपको कैसी शोपिंग करनी है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-26, 17:29 IST

फैशन टिप्स लेने का कोई मौका कभी नहीं गवाना चाहिए लेकिन जब फैशन और मानसून की बात हो तो कुछ बातों का खास ख्याल रखना काफी जरुरी हो जाता है। अगर आप इस साल बारीश शुरु होने से पहले शोपिंग करने का प्लान कर रही हैं तो आप सबसे पहले ये जान लें कि आपको कैसी शोपिंग करनी है। 

मानसून में पहनें फ्लोरल प्रिंट्स 

mansoon fashion floral print dress

मानसून यानि बारिश यानि कीचड़ तो ऐसे में आप जब घर से नए कपड़े पहनकर बाहर निकलती हैं तो कितना भी संभलकर चलें लेकिन उन पर कीचड़ के छींटे लग ही जाते हैं। इसलिए मानसून में जितना हो सके आप उतने ही फ्लोरल प्रिंट के आउटफिट पहनें। फ्लोरल प्रिंट पर कीचड़ के दाग लग जाए तो आप उन्हे बाद में साफ तो कर ही लेंगी लेकिन जब आप उन कपड़ों को पहनकर सारा दिन घूमेंगी तब आपको कोई परेशानी नहीं होगी। 

मानसून में पहनें रबड़ वाले फुटवियर्स 

mansoon fashion rubber footwear

बारिश में सबसे पहले आपके पैर खराब होते हैं यानि आप जो फुटवियर पहनते हैं वो पानी और कीचड़ से खराब हो जाते हैं। ऐसे में आपको मानसून में रबड़ वाले फुटवियर पहनने चाहिए। यानि ऐसे फुटवियर जिनका सोल नीचे से रबड़ का हो। 

मानसून में करें वॉटरप्रूफ मेकअप 

mansoon fashion short dress

मानसून में बारिश का पानी आपकी त्वचा को तो छूता ही है साथ ही ह्यूमिडिटी से भी त्वचा काफी खराब होने लगती हैं ऐसे में जब आप मेकअप करती हैं तो वो बह जाता है और आपके चेहरे का सारा मेकअप बिगड़ जाता है। ऐसे में आपको मानसून में वॉटर प्रूफ मेकअप ही करना चाहिए। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।