शेव्ड आइब्रो से लेकर सस्टेनेबल फैशन तक, Gen Z साल 2024 में इंस्टाग्राम पर इन ट्रेंड्स को देंगे बढ़ावा

साल 2024 में आपको फैशन और ब्यूटी के मामले में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा, जैसे अब आपको जेन जी एक ही कपड़े को रीपीट करते हुए नजर आ सकते हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-06, 16:21 IST
fashion trends gen z will be driving on instagram in

साल 2023 में बार्बी कोर द्वारा दुनिया को पिंक कलर में रंगने का काम किया। वहीं, गर्ल डिनर ट्रेंड ने इंस्टाग्राम पर खूब सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा, कुछ वीडियो वायरल भी हुए। इन सभी ट्रेंड्स ने जेन जी को बेहद प्रभावित किया।

हाल ही में,डब्ल्यूजीएसएन के साथ पार्टनरशिप में इंस्टाग्राम का ट्रेंड टॉक कंडक्ट किया गया। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील, भारत और दक्षिण कोरिया में जेन जी ट्रेंड्स को देखते हुए सर्वे का रिजल्ट बताया। इस सर्वे में उन विषय, मुद्दों और ट्रेंड के बारे में पूछा गया, जो इस जनरेशन के लिए मायने रखते हैं। इसके जरिए इस बात को डिकोड किया गया कि साल 2024 में इंस्टाग्राम पर जेन जी द्वारा फैशन और ब्यूटी के मामले में कौन-से ट्रेंड वायरल होंगे।

सस्टेनेबल फैशन करेगा ट्रेंड

what is sustainable fashion

काफी समय से सस्टेनेबल फैशन की बात की जा रही है। सस्टेनेबल का मतलब 'टिकाऊ' होता है। यानी ऐसी कोई चीज, जो लंबे समय तक पर्यावरण को बिना नुकसान पहुचाएं चलती रहे। आज के समय में सस्टेनेबल फैशन बेहद जरूरी भी है, क्योंकि इसमें कपड़ों की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

साल 2024 में जेन जी सस्टेनेबल फैशन पर फोकस करेंगे। इसमें टॉप 5 सस्टेनेबल प्रैक्टिस कुछ इस प्रकार होंगी-
  • क्या आप भी हर ओकेजन के लिए नए कपड़े खरीदते हैं? रोजाना ऑफिस अलग-अलग कपड़े पहन कर जाते हैं? लेकिन साल 2024 में आपको इस ट्रेंड में गिरावट देखने को मिलेगी। इस नए साल जेन जी कम नए कपड़े खरीदेंगे।
  • कपड़ों को रीपीट न करने का चलन भी अब बदलने वाला है, क्योंकि साल 2024 में इंस्टाग्राम पर आप अपने फेवरेट इंफ्लुएंसर्स को एक ही कपड़े को बार-बार पहने हुए देख पाएंगे।
  • आजकल महंगे स्टोर और ब्रांड से कपड़े खरीदना लोग ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन अब जेन जी साल 2024 में इस सोच को बदलने वाले हैं। साल 2024 में आपको इंस्टाग्राम पर लोकल जगह से शॉपिंग करते हुए लोगों की वीडियो देखने को मिलेंगी।
  • साल 2024 में इंस्टाग्राम पर आपको सेकेंडहैंड ऑनलाइन या आईआरएल से से खरीदारी करने का ट्रेंड दिखेगा।
  • साल 2024 में जेन जी कम खर्च पर ज्यादा ध्यान देंगे।

साल 2024 में ग्लोबल लेवल पर इन फैशन ट्रेंड्स को किया जाएगा फॉलो

  • साल 2024 में ग्लोबल लेवल पर मोडेस्ट ड्रेसिंग का ट्रेंड देखने को मिलेगा। मोडेस्ट फैशन यानी सिंपल ड्रेसिंग।
  • नए साल में विंटेज, हेयरलूम और किफायती फैशन ट्रेंड कर सकता है।
  • सस्टेनेबल फैशन को बढ़ावा देने के लिए कपड़ों को रीपीट करने का फैशन ट्रेंड में रहेगा।
  • कपड़ों को अलग ढंग से पहनना, साल 2024 में ट्रेंड करेगा।
  • ग्लोबल लेवल पर DIY चीजें देखने को मिलेंगी।

क्रिएटिव ड्रेंसिग

साल 2024 में फैशन और ब्यूटी इंडिविजुएलिटी के बारे में होने वाला है। रिपोर्ट की मानें, तो जेन जी के लगभग 1/3 लोगों का कहना है कि वह अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ज्यादा क्रिएटिव होना चाहते हैं। ड्रेस-अप होने के साथ-साथ, वह अपने लिए सिग्नेचर सेंट और कोर एस्थेटिक को भी ढूंढना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें:सस्टेनेबल फैशन टिप्स के साथ अपने वॉर्डरोब को करें अपडेट

कंफर्टेबल क्लोदिंग होगा ट्रेंड का हिस्सा

what is comfortable clothing

कोर एस्थेटिक के साथ जेन जी अपने वॉर्डरोब में ऐसे कपड़ों का कलेक्शन रखना चाहते हैं, जिसमें वह अच्छा फील करे। इस सर्वे में शामिल देशों के लोगों ने इस बात से सहमति जताई है कि वह जो कपड़े पहनें, उनमें वह कफंर्टेबल हो।

न्यू हेयरस्टाइल

जेन जी की फेवरेट ब्यूटी टिप एक नया हेयरस्टाइल थी, जो हेयरस्टाइल इन्होंने सोशल मीडिया से सिखा। हेयरस्टाइल के साथ-साथ स्किन केयर भी।

शेव्ड आइब्रोज को किया जाएगा पसंद

शेव्ड आइब्रोज साल 2024 में जेन जी द्वारा इंस्टाग्राम पर ब्यूटी ट्रेंड का हिस्सा रहेंगे। अब अगर आपको बिना आइब्रोज के लोग दिखने लगे, तो हैरान मत होना।

सिग्नेचर फ्रेगरेंस का ट्रेंड

what is signature fragnance

क्या आप जानते हैं कि सिग्नेचर फ्रेगरेंस क्रिएटर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। साल 2024 में आपको जेन जी के एक चौथाई लोग अपने लिए सिग्नेचर फ्रेगरेंस के जरिए खुद को एक्सप्रेस करने का प्लान बना रहे हैं। यानी साल 2024 में आपको इंस्टाग्राम पर फ्रेगरेंस से जुड़ी कई नई जानकारी के बारे में पता चलेगा।फैशन और ब्यूटी के मामले में ये फैशन और ब्यूटी ट्रेंड को जेन जी देंगे बढ़ावा।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP