आजकल हर लड़की फैशन को लेकर काफी सीरियस हो रही हैं। बात चाहे ट्रेंडिंग कपड़ों की हो या फिर बूट्स की। लड़कियों को हर चीज एक दम परफेक्ट ही पसंद आती हैं। अगर आप भी इस फैशन की दुनिया में खुद को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं, तो आपको अपने आउटफिट्स के साथ इन बूट्स को शामिल कर लेना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडिंग और लेटेस्ट बूट्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप गॉर्जियस लुक क्रिएट कर सकती हैं। ये बूट्स आपकी पर्सनालिटी को और शानदार बनाने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं उन बूट्स डिजाइन के बारे में।
ट्राई करें ये लेटेस्टबूट्स
अगर आप अपने लुक में कुछ बदलाव करना चाहती हैं और खुद को परफेक्ट बनाना चाहती हैं, तो आप ये लेटेस्ट ग्रे साबर वेज हील वाले बूट्स ट्राई कर सकती हैं। ये बूट्स आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जायेंगे। यही नहीं इनकी कीमत भी आपके बजट के अंदर अंदर ही है। वाइट लेस के साथ तैयार किये गए इन ग्रे बूट्स को आप ऑनलाइन केवल 600 से 700 रुपये में ही खरीद सकती हैं। आप इन एंकल लेंथ बूट्स को किसी भी शार्ट ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। ये आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगे।
चेल्सी बूट्स
इसके अलावा आप इन चेल्सी बूट्स को भी अपनी शू रैक में शामिल कर सकती हैं। ये बूट्स आपको भीड़ से हटके दिखने में काफी मदद करेंगे। आप जीन्स और क्रॉप टॉप के साथ इन बूट्स को पहन सकती हैं। आप इन बूट्स को ऑनलाइन 1400 से 1500 रुपये में ही खरीद सकती हैं। ये बूट्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। यही नहीं हर कोई आपके इन बूट्स की तारीफ करने लगेगा।
यह भी पढ़ें:Boots For Women: खरीदने हैं सस्ते विंटर बूट्स तो दिल्ली की इस मार्केट में एक बार जरूर जाएं, बचेंगे काफी पैसे
ब्लैक लॉन्ग बूट्स
अगर आप अपने फैशन में कुछ बदलाव करने की सोच रही हैं, तो ब्लैक लॉन्ग बूट्स का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। आपके लिए टेक्सचर्ड हाई-टॉप रेगुलर बूट्स एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आप इस बूट को शॉर्ट वुलन टॉप, सिंपल टॉप, जैकेट, शार्ट स्कर्ट, शॉर्ट्स और जींस के साथ भी पहन सकती हैं। ये बूट्स आपको ऑनलाइन 2500 तक मिल जाएंगे। आप इन बूट्स को पहनकर ऑफिस की पार्टी में जा सकती हैं।
लेस-अप बूट्स
इन सब के अलावा अगर आप कुछ यूनिक वियर करना चाहती हैं और स्मार्ट और सटल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो हील वाले लेस-अप बूट्स को आप अपने आउटफिट्स के साथ शामिल कर सकती हैं। ये बूट्स आपको ऑनलाइन 1000 से 1200 तक आसानी से मिल जायेंगे। यही नहीं आप इन बूट्स को कई अलग-अलग कलर के खरीद सकती हैं और अपने आउटफिट के हिसाब से उन्हें पहन सकती हैं।
अगर आपको कुर्ता और स्कर्ट के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Myntra/Shoetopia/ELLE/Roadster
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों