रक्षाबंधन भाई बहन के लिए बेहद खास दिन होता है। इस दिन हर बहन अपने भाई के हाथों में राखी बांधती है और उसकी लंबी आयु की कामना करती है। इस दिन बहन को भाई से कई सारे उपहार भी मिलते हैं। लेकिन उससे ज्यादा जरूरी होता है उस दिन को खास बनाने के लिए अच्छे कपड़ों को स्टाइल करना। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके बिना तो लड़कियों का त्योहार अधूरा ही रहता है। ऐसे में आप इस बार एथनिक ड्रेस को स्टाइल करें। इसमें आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसको पहनकर आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
रक्षाबंधन पर स्टाइल करें मैक्सी ड्रेस
फैशन ट्रेंड बदलता रहता है ऐसे में आपको भी इसी के साथ अपने स्टाइल को चेंज करना चाहिए। इस बार रक्षाबंधन पर आप भी अपने लुक में चेंज लाएं और मैक्सी ड्रेस को स्टाइल करें। इस तरीके के ड्रेस लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप मैक्सी ड्रेस के अलग-अलग डिजाइन और ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं।
इसकी खास बात ये होती है कि इसके साथ न ही आपको दुपट्टा लेने की जरूरत पड़ेगी और ना ही किसी तरह की हैवी ज्वेलरी कैरी करनी पड़ेगी। इसे आप सिंपल तरीके से स्टाइल करें। आप चाहे तो इसके साथ इयररिंग्स, ब्रेसलेट और कल्च स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा इसमें डिजाइन ऑप्शन अपने हिसाब से खरीद सकती हैं और वियर कर सकती हैं।
रक्षाबंधन पर स्टाइल करें टॉप-प्लाजो विद श्रग
एथनिक आउटफिट कई तरह के होते हैं। लेकिन हम फिर भी साड़ी और सूट ही फेस्टिवल पर पहनना पसंद करते हैं। इस बार रक्षाबंधन पर इसे चेंज करें और टॉप-प्लाजो विद श्रग को स्टाइल करें। इस तरीके के आउटफिट दिखने में भी स्टाइलिश होते हैं और पहनने के बाद भी आपके लुक को स्टाइलिश बनाते हैं। इसमें आपको कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें स्टाइल करके आप खूबसूरत लग सकती हैं और लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इसके साथ आप चाहे तो ज्वेलरी और मैचिंग फुटवियर पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर दिखना है स्पेशल तो इसके लिए ट्राई करें इंडो वेस्टर्न आउटफिट
रक्षाबंधन पर स्टाइल करें प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस
अगर आपको सूट जैसा ही कोई आउटफिट स्टाइल करना है तो इसके लिए आप प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप प्लेन डिजाइन वाले ऑप्शन भी ले सकती हैं और प्रिंटेड ड्रेस को भी वियर कर सकती हैं। इस रक्षाबंधन पर अपने लुक को अपग्रेड करें और इस तरह की ड्रेस को स्टाइल करें। इससे आप और ज्यादा खूबसूरत दिखाएगी।
इसे भी पढ़ें: इन बॉटम्स के साथ क्लासी लुक देते हैं पेपलम टॉप, आप भी जानिए
ऐसी और भी एथनिक ड्रेसेस हैं जिन्हें आप इस रक्षाबंधन पर स्टाइल कर सकती हैं और लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Mytra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों