गर्मियों का मौसम हो और स्विमिंग की बात ना निकले, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। यह तपिश भरे मौसम में ठंडक पाने और खुद को रिलैक्स रखने का एक अच्छा तरीका है। अमूमन स्विमिंग करने के लिए महिलाएं स्विमसूट पहनती हैं। यह अधिक कंफर्टेबल और बेहतर ऑप्शन है। लेकिन वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो स्विमिंग पूल से लेकर बीच तक स्विम सूट पहनने से बचती हैं। उन्हें लगता है कि स्विम सूट में वह मोटी नजर आएंगी।
जबकि ऐसा नहीं है। अन्य आउटफिट्स की तरह यह भी एक आउटफिट है, जिसे स्विमिंग के दौरान पहनने के लिए डिजाइन किया गया है। महिला अपनी बॉडी टाइप व पसंद के अनुसार किसी खास तरह के स्विम सूट को पहन सकती है। इतना ही नहीं, अगर आप स्विम सूट पहनते समय कुछ छोटी-छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखती हैं, तो इससे आपका लुक भी स्लिम नजर आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको स्विम सूट पहनते समय ध्यान में रखना चाहिए-
बॉडी टाइप के अनुसार सलेक्ट करें स्विम सूट
आजकल मार्केट में डिफरेंट स्टाइल के स्विम सूट अवेलेबल हैं। ऐसे में एक स्लिम लुक पाने के लिए जरूरी है कि आप पहले अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखें और फिर उसी के अनुसार स्विम सूट सलेक्ट करें। मसलन, अगर आपकी बॉडी कर्वी टाइप है और हिप्स से लेकर जांघे थोड़ी हैवी हैं, तो ऐसे में आप वी-कट स्विम सूट का चयन करें। इसमें आप वर्टिकल स्ट्राइप्स का चयन भी कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-इन टिप्स को अपनाएंगी तो बढ़ जाएगी स्विम सूट की शेल्फ लाइफ
डार्क शेड को दें प्राथमिकता
यह एक आसान ट्रिक है, जो आपके लुक को एक स्लिमिंग इफेक्ट देती है। अगर आप थोड़ी बल्की हैं, लेकिन अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में ब्लैक या नेवी ब्लू जैसे कलर के ऑप्शन को चुनें। यह डार्क कलर आपकी बॉडी के स्लिम होने का भ्रम पैदा करते हैं, जिससे आपका लुक काफी अच्छा लगता है। (स्विम सूट को आउटफिट की तरह कुछ यूं करें कैरी)
पहनें कवर अप या रैप
यह ऑप्शन उन महिलाओं के लिए काफी अच्छा है, जो बहुत अधिक रिवीलिंग स्विम सूट नहीं पहनना चाहती हैं और अपने लुक को थोड़ा स्लिम भी दिखाना चाहती हैं। ऐसे में आप कोशिश करें कि स्विम सूट में कवर अप या रैप को पहनें। यह ना केवल आपकी बॉडी को काफी हद तक कवर करते हैं, बल्कि आपके लुक को भी स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं। इससे आपके अधिकतर बॉडी पार्ट विजिबल ही नहीं होते हैं।
रफल्स या कलर ब्लॉकिंग का लें सहारा
अगर स्विम सूट पहनते समय आप चाहती हैं कि आपकी बॉडी के किसी खास पार्ट से लोगों का ध्यान हटकर किसी अन्य जगह पर जाए, तो ऐसे में आपको रफल्स या कलर ब्लॉकिंग का सहारा लिया जा सकता है। रफल्स व नेट का स्विम सूट में इस्तेमाल करने से ना केवल आपका लुक अधिक स्टाइलिश लगता है, बल्कि बॉडी के अन्य पार्ट भी स्लिम इफेक्ट देते हैं। (Swimming से जल्दी कम हो सकता है कई किलो वजन, ये 5 टिप्स करेंगे मदद)
स्ट्राइप्ड पैटर्न स्विमसूट का करें चयन
जब आप किसी भी आउटफिट को सलेक्ट करते समय प्रिंट्स का चयन बेहद सोच-समझकर करती हैं, ठीक उसी तरह स्विम सूट में भी प्रिंट्स को समझदारीपूर्वक चुनें। मसलन, अगर आप स्विम सूट में एक स्लिमिंग इफेक्ट क्रिएट करना चाहती हैं, तो ऐसे में स्ट्राइप्ड या ज़िग-जै़ग पैटर्न को प्राथमिकता दें। यह कुछ ऐसे प्रिंट डिजाइन हैं, जो आपकी बॉडी के प्रॉब्लम एरिया को आसानी से हाइड करते हैं। आप चाहें तो स्विम सेपरेट्स पहनते समय मिक्स एंड मैच प्रिंट्स को भी स्टाइल कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-अगर आप हो गई हैं ओवरवेट तो भी इन स्विम सूट्स में नजर आएंगी स्लिम
तो बस अब हिचक कैसी? इन टिप्स को फॉलो करें और स्विमसूट में अपने स्टाइल को आसानी से फ्लॉन्ट करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों