ऐसा कई बार होता है, जब मनपसंद ड्रेस की नेकलाइन इतनी ज्यादा बड़ी होती कि उसे पहनने में हम असहज महसूस करते हैं। ऐसा आपके साथ भी होता होगा। जाहिर है, जब ऐसा किसी आउटफिट में होता है तब वह वॉर्डरोब में ही रखी रह जाती है और उसे बहुत ही कम दफा ही पहनने की बारी आती है।
ऐसा खासतौर पर रेडीमेड आउटफिट के साथ होता है। समस्या यह है कि नेकलाइन अगर बड़ी है तो थोड़ा भी झुकने पर इनर्स नजर आने लग जाते हैं, जो दिखने में बेहद भद्दा लगता है। ऐसे में नेकलाइन को छोटा करने के लिए आप कुछ टिप्स को आजमा सकती हैं। इससे आपके आउटफिट की नेकलाइन का साइज भी कम हो जाएगा और वह दिखने में भी बुरा नहीं लगेगी।
चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताते हैं, जिन्हें ट्राई करके ओवरसाइज नेकलाइन को आप अपने हिसाब से छोटा कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Tips: जींस में बटन लगाने का सबसे आसान तरीका जानें
सबसे आसान तरीका है कि आप शोल्डर की सीम को ओपन करें और फिर से री-स्टिच करें। इसके लिए बहुत जरूरी है कि आपको स्टिचिंग आती हो। अगर आपको स्टिचिंग आती है तो आप शोल्डर से ड्रेस की सिलाई को खोल कर अपने हिसाब से उसे री-स्टिच कर लें। मगर इस दौरान आपको अपने आउटफिट की स्लीव्स को भी शोल्डर पर छोटी-छोटी प्लेट्स डाल कर री-स्टिच करना होगा। इस तरह से आपके आउटफिट की नेकलाइन आपके मनमुताबिक साइज की हो जाएगी।
फैशन टिप्स
इसे जरूर पढ़ें: महंगे आउटफिट के फटने पर खुद से करें उसे रफू
अगर राउंड या फिर वी शेप की नेकलाइन (बॉडी टाइप के अनुसार सलेक्ट करें नेकलाइन) है और डीप होने की वजह से आप आउटफिट को पहन नहीं पा रही हैं, तो आपको कोई प्रिंटेड कपड़े को नेकलाइन की बैक साइड से लगा लेना चाहिए। यह बहुत ही आसान तरीका है और इस तरह के आउटफिट्स आपको बाजार में मिल भी जाएंगे, इसलिए यह दिखने में भी अच्छा लगता है। मगर इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी ड्रेस प्रिंटेड है तो आपको एक्स्ट्रा फैब्रिक मैचिंग और सॉलिड कलर का लगाना चाहिए और अगर आपकी ड्रेस सॉलिड कलर की है तो आप प्रिंटेड फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अगर खुद से कपड़े को स्टिच नहीं कर पा रही हैं तो किसी लोकल टेलर से भी यह काम करवा सकती हैं।
फैशन टिप्स
आप ओवरसाइज नेकलाइन पर डिजाइनर लेस भी लगा सकती हैं। आपको बाजार में कई वैरायटी में लेस मिल जाएगी। बेस्ट बात तो यह है कि आप प्लेन और प्रिंटेड दोनों तरह के फैब्रिक पर लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी नेकलाइन स्टाइलिश भी लगने लगेेगी और छोटी भी हो जाएगी।
फैशन टिप्स
आजकल ओवर साइज नेकलान वाली टी-शर्ट का ट्रेंड है। अगर आपके पास भी ऐसी टी-शर्ट है मगर आप उसे गला बड़ा होने की वजह से पहन नहीं पा रही हैं, तो आप उसे ऑफ-शोल्डर स्टाइल में पहन सकती हैं। अगर आपके ऑफ-शोल्डर स्टाइल में टी-शर्ट या ड्रेस को पहनना असहज लग रहा है, तो आप राइट या लेफ्ट किसी एक शोल्डर पर स्ट्रैप लगा लें। ऐसा करने से आपका टॉप और भी स्टाइलिश लगने लगेगा और आपके लिए उसे ऑफ-शोल्डर स्टाइल में पहनना आसान हो जाएगा।
फैशन टिप्स
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:sewguide, hurray kimmay
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।