herzindagi
broken  jeans  button  fixing  technique

Tips: जींस में बटन लगाने का सबसे आसान तरीका जानें

जींस में खुद से बटन लगा रही हैं, तो पहले जान लें उसे लगाने का सही तरीका। 
Editorial
Updated:- 2021-11-29, 13:13 IST

एक कपड़े को जब कई बार पहना जा चुका हो तो उसका नयापन तो खत्म हो ही जाता है, साथ ही उसमें रिपेयरिंग का काम भी बढ़ जाता है। अधिकांश कपड़े जिनमें बटन लगे होते हैं, उनमें बटन का टूटना या ढीला पड़ जाना लगा रहता है। खासतौर पर जींस में लगा बटन अक्सर ढीला पड़ जाता है और कभी-कभी तो वह निकल भी जाता है।

ऐसे में जींस में पुराने बटन को सुई-धागे से सिल कर दोबारा फिक्‍स करना मुमकिन नहीं है, क्योंकि जींस में टैक बटन का प्रयोग किया जाता है। टैक बटन को फिक्स करने का तरीका भी बहुत अलग होता है और यह साधारण बटन से कुछ महंगे भी आते हैं। इसलिए अगर आप ठीक तरह जींस में टैक बटन को फिक्स नहीं कर पाती हैं, तो बटन खराब हो सकता है।

आज हम आपको स्‍टेप्‍स में बताएंगे कि जींस में बटन लगाने का सही तरीका क्‍या है-

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप जानते हैं महिलाओं की जीन्स में जिपर क्यों लगाया जाता है?

tips  to  repair  jeans  button

स्‍टेप-1

  • सबसे पहले आपको जींस में लगा पुराना टैक बटन पूरी तरह से रिमूव करना है। पुराने बटन का कोई भी हिस्सा अगर जींस में लगा रह जाता है, तो नया बटन लगाना मुश्किल रहता है।
  • इसके साथ ही, आपको नया बटन खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखना है कि आपने अपनी जींस में बने काज के साइज का ही बटन खरीदा हो।(पुरानी जीन्स को इस तरह करें रीयूज)
  • बटन जींस में पहले से बने होल पर ही लगाएं। इसके लिए सबसे पहले आप जींस की वेस्‍ट लाइन को पकड़ें और छेद को आइडेंटिफाई कर लें।

स्‍टेप-2

  • अब बारी आती है टैक बटन को जींस पर लगाने की। टैक बटन हमेशा 2 पार्ट में आता है, एक आगे का साइड होता है और एक बटन को पीछे से लॉक करने के लिए होता है।
  • अब आपको जींस में बने बटन होल पर टैक बटन के पहले हिस्से को रखना है। फिर आपको पीछे से बटन को लॉक करने वाले हिस्से को बटन में फंसाना है।
  • इस दौरान आपको ध्यान रखना है कि बटन को लॉक करने वाला पार्ट आगे के बटन में अच्छी तरह से फंस जाए।

इसे जरूर पढ़ें: आखिर क्यों जीन्स की पॉकेट पर होते हैं छोटे बटन, जानें

fixing  a  button  on  jeans  tricks

स्‍टेप-3

  • अब आपको किसी वजनदार वस्तु की मदद से बटन को प्रेस करना है। टैक बटन लगाने के लिए एक टूल भी आता है। अगर यह टूल आपके पास नहीं है, तो आप हैमर का प्रयोग कर सकती हैं।
  • हैमर का प्रयोग सावधानी के साथ करें, खासतौर पर अपने हाथ का ध्यान रखें। हैमर चलाते वक्‍त ध्‍यान रखें कि वह बटन पर ही लगे।
  • हैमर को बटन के पहले हिस्से पर केवल एक बार हिट करें। इसके बाद दूसरी बार बैक से हैमर को बटन के लॉक पर हिट करें।( जींस की जिप ठीक करने के हैक्‍स)
  • हैमर का प्रयोग करने से पूर्व जींस किसी हार्ड सरफेस वाले स्थान पर रखें, जिसके टूटने का डर न हो। कभी भी टाइल, मार्बल, या फिर स्टोन वर्क वाली जमीन पर जींस को रख कर उसमें बटन लगाने के लिए हैमर का प्रयोग न करें। इससे टाइल, मार्बल और स्‍टोन के टूटने का डर रहता है।

स्‍टेप-4

अब आपको देखना है कि बटन सही से लगा है या नहीं। बटन का कसा हुआ होना बहुत जरूरी होता है। अगर बटन ढीला लग गया होता है, तो उसके दोबारा निकलने का खतरा बढ़ जाता है।

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।