सिंपल साड़ी ड्रेप करने में होती है परेशानी तो ये 5 तरीके आजमाएं, स्टाइलिश लुक पाएं

नए अंदाज में पहने साड़ी और पाएं परफेक्ट साड़ी लुक। साड़ी के स्‍टाइलिश लुक देखने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

skirt saree new

हिंदुस्तान में साड़ी महिलाओं का पारंपरिक परिधान है। वर्षों से इस साड़ी हम महिलाओं की फेवरेट लिस्ट में रही है। आज भी एथनिक आउटफिट्स की लिस्ट में इसका नाम सबसे अव्‍वल है। मगर बदलते वक्त और लगातार नए ट्रेंड के चलते डिजाइनर्स साड़ी में बहुत बड़े-बड़े बदलाव किए हैं। ये बदलाव वर्ष दर वर्ष बढ़ते ही जा रहे हैं।

अगर साड़ी को पारंपरिक तौर पर देखा जाए तो 6 मीटर का एक कपड़ा ही नजर आएगा, मगर आधुनिकता का चश्मा चढ़ा कर देखा जाए तो अब साड़ी में भी वेस्‍टर्न कल्चर की छाप को बखूबी देखा जा सकता है।

वेस्‍टर्न कल्चर को अपनाने के बावजूद हम महिलाएं वॉर्डरोब से साड़ी को अलग नहीं कर पाए हैं। आज भी हम महिलाओं को साड़ी पहनने का उतना ही शौक है, मगर अब 6 गज की साड़ी की जगह हम महिलाएं ऐसा तरीका तलाशती हैं कि साड़ी पहनने का शौक भी पूरा हो जाए और स्‍टाइलिश लुक भी मिल जाए।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भी साड़ी को बिना ड्रेप किए ही कई तरह से स्टाइलिश साड़ी लुक पा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- अपने लिए डिजाइनर साड़ी खरीदने से पहले एक झलक मनीष मल्होत्रा के इस लेटेस्ट कलेक्‍शन पर डालें

saree pattern design

पैंट साड़ी

  • पैंट साड़ी का ट्रेंड नया नहीं है। काफी समय से पैंट के ऊपर दुपट्टे को साड़ी के अंदाज में पहनने का क्रेज महिलाओं में देखा जा रहा है, मगर अब यह क्रेज और भी ज्‍यादा बढ़ गया इसलिए पैंट साड़ी फैशन में नए अंदाज भी देखने को मिल रहे हैं।
  • पैंट साड़ी लुक के लिए अब सिगरेट पैंट्स की जगह पर वाइड लेड पैंट भी खूब ट्रेंड कर रही हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि अब बाजार में आपको को-ऑर्ड स्टाइल में पैंट और दुपट्टे कस्टमाइज मिल जाएंगे, जिन्हें आप पैंट साड़ी के अंदाज में पहन सकती हैं।

पैंट साड़ी के साथ ब्‍लाउज- आप इसके साथ स्पैगिटी ब्‍लाउज, ब्रालेट, कॉरसेट आदि स्टाइल के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- पतली हैं आप तो चुनें साड़ी के ये डिजाइंस

saree new pattern

फ्रिल साड़ी

  • फ्रिल साड़ी आपको बाजार में 2 तरह की मिल जाएंगी। एक तो फ्रिल साड़ी जिसमें आप फ्रंट लोअर प्‍लेट्स बनाएंगी और दूसरी जिसमें आपको केवल 3 से 4 राउंड साड़ी को गोलाई में रैप करना होगा। रैप स्टाइल वाली साड़ी पहने में ज्यादा आसान और यू‍नीक नजर आती है और आजकल इसी का ट्रेंड भी है।
  • आपको इसमें लेयर्ड फ्रिल स्कर्ट साड़ी भी मिल जाएगी, जिसके साथ दुपट्टा अलग से आता है और उसे आप साड़ी के पल्लू की तरह ड्रेप कर सकती हैं।

फ्रिल साड़ी के साथ ब्‍लाउज- इस तरह की साड़ी के साथ भी आप प्लंजिंग नेकलाइन, बैकलेस, हॉल्टर नेक लाइन वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

modern saree look

प्लाजो साड़ी

  • प्लाजो जब से चलन में है तब से इसके साथ बहुत सारे एक्सपेरिमेंट किए जा चुके हैं। प्लाजो के साथ केवल कुर्ती ही नहीं बल्कि क्रॉप टॉप, श्रग, केप आदि को भी क्‍लब किया जा चुका है।
  • अब तो प्लाजो साड़ी भी फैशन में है और बाजार में आपको यह कस्टमाइज करके आसानी से मिल जाएगी। प्लाजो के साथ मैचिंग दुपट्टा आपको स्टाइलिश साड़ी लुक देगा।
  • प्लाजो साड़ी पहन रही हैं तो आपको दुपट्टे की सेटिंग पर विशेष ध्‍यान देना होगा क्योंकि परफेक्‍ट साड़ी लुक के लिए यह सबसे ज्यादा जरूरी है।

प्लाजो साड़ी के साथ ब्‍लाउज- आप इसके साथ क्रॉप टॉप ब्लाउज या स्‍ट्रैप वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

stylish saree look for party

स्ट्रक्चर साड़ी

  • स्ट्रक्चर साड़ी में विंग्ड पल्लू स्टाइल और वॉल्यूम बॉटम स्टाइल बहुत लोकप्रिय हो रही है। बाजार में आपको यह साड़ी भी कस्टमाइज करके मिल जाएगी।
  • साड़ी ही नहीं आपको स्ट्रक्चर ब्‍लाउज भी बाजार में नजर आ जाएंगे, जिनके साथ आप सिंपल साड़ी कैरी करके पार्टी लुक पा सकती हैं।
easiest ways to get stylish saree look

साड़ी ड्रेस

  • साड़ी ड्रेस में भी आपको बाजार में बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी की सबसे बेस्ट बात यह है कि इसे पहनने में आपको वक्त नहीं लगेगा आप किसी ड्रेस की तरह इसे कैरी कर सकती हैं।
  • बाजार में आपको स्‍कर्ट साड़ी, साड़ी गाउन, लहंगा स्टाइल साड़ी में खूब वैरायटी मिल जाएंगी। आप उन्हें झटपट पहन कर फंक्‍शन के लिए तैयार हो सकती हैं।

साड़ी डेस के साथ ब्‍लाउज- कुछ के साथ तो ब्‍लाउज आपको अटैच मिलेगा, वहीं कुछ के साथ आप ब्‍लाउज अपने हिसाब से चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी में बिकिनी ब्‍लाउज, ब्रालेट और शॉर्ट चोली कट ब्‍लाउज सबसे अच्‍छे लगते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP