शरारा सूट महिलाओं का सबसे पसंदीदा परिधान है क्योंकि वह शरारा सूट को पार्टी से लेकर किसी भी वेडिंग फंक्शंस में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा, शरारा सूट पहनने के बाद बेहद खूबसूरत लगता है और यह कंफर्टेबल भी होता है। इसलिए महिलाएं शरारा सूट को बिना किसी झंझट के पूरे दिन आसानी से पहन सकती हैं। हालांकि, एक डिफरेंट लुक पाने के लिए केवल शरारा सूट पहनना काफी नहीं है। आप अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए शरारा सूट के साथ डिफरेंट इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। क्योंकि कई ऐसे कई इयररिंग्स हैं, जो शरारा सूट के साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं। तो आज हम आपके साथ डिफरेंट इयररिंग्स के आइडियाज साझा कर रहे हैं, जिसे आप शरारा सूट के साथ पहनने के लिए खरीद सकती हैं। तो आइए जानते हैं..
अगर आप शरारा सूट को किसी उत्सव पर पहनने की सोच रही हैं, तो आप उसके साथ झुमके को कैरी कर सकती हैं। शरारा सूट पर झुमके ना सिर्फ अच्छे लगेंगे बल्कि यह आपको एक स्टाइलिश लुक भी देंगे। आपको बाजार में झुमकों की कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी जैसे शर्ट झुमकियां, लॉन्ग झुमकियां, सहारी वाली झुमकियां आदि। आप झुमकों का सिलेक्शन अपनी ड्रेस के हिसाब से कर सकती हैं।
अगर आपका शरारा सूट थोड़ा हैवी है, तो आप उसके साथ लॉन्ग इयररिंग्स पहन सकती हैं। क्योंकि लॉन्ग इयररिंग्स थोड़े हैवी सूट या पार्टी वियर ट्रेडिशनल ड्रेस पर काफी अच्छे लगते हैं। आपको बाजार में लॉन्ग इयररिंग्स में कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से लॉन्ग इयररिंग्स खरीद सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो शरारा सूट पर पहनने के लिए लॉन्ग और सिंपल झुमकियां भी खरीद सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-झुमके के साथ ट्राई करें ये डिफरेंट हेयरस्टाइल्स, लगेंगी बेहद खूबसूरत
इन इयररिंग्स के अलावा, आपके पास अनकट डायमंड इयररिंग्सको पहनने का बेस्ट ऑप्शन है। अगर आपको अनकट डायमंड लुक वाले इयररिंग्स पहनना पसंद हैं, तो आप शरारा सूट के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। आपने कितना ही साधारण शरारा सूट क्यों न पहना हो लेकिन, आपने अच्छे डिजाइनर अनकट डायमंड इयरिंग्स पहने हैं, तो आपका साधारण शरारा सूट भी ग्रेसफुल लगने लगेगा। बाजार में अनकट डायमंड में आपको कई तरह के इयररिंग्स मिल जाएंगे। आप अपने बजट और अपनी पसंद के हिसाब से इयररिंग्स खरीद सकती हैं।
राउंड शेप इयररिंग एक ऐसी एक्सेसरीज है, जिसे आप हर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इस एक्सेसरीज में आपको गोल, राउंड, चकोर आदि कई शेप में इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे। आप अपने चेहरे के हिसाब से राउंड शेप इयररिंग का साइज सिलेक्ट कर सकती हैं। (गोल चेहरे वाली लड़कियां पहन सकती हैं ये 5 तरह के इयररिंग्स) जैसे अगर आपका चेहरा थोड़ा पतला है, तो आप मीडियम साइज के इयररिंग खरीद सकती हैं। वहीं, अगर आपका चेहरा थोड़ा हैवी या गोलाई में है, तो बड़े इयररिंग्स आपके चेहरे पर काफी अच्छे लगेंगे।
इसे ज़रूर पढ़ें-फेस्टिवल में परफेक्ट एथनिक लुक के लिए दुपट्टे को इन 5 तरह से करें स्टाइल
इन इयररिंग्स के अलावा आप शॉर्ट इयररिंग्स या फिर सिंपल से टॉप्स भी पहन सकती हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Amazon and google)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।