दुपट्टा भारतीय एथनिक वियर का एक जरूरी हिस्सा है। चाहे सूट हो या फिर लहंगा अगर आप उसके साथ दुपट्टा नहीं कैरी करती हैं तो ये आपकी ड्रेस को कुछ अधूरा सा दिखाता है। यकीनन दुपट्टा किसी भी ड्रेस को परफेक्ट एथनिक लुक देने के लिए जरूरी है। जब त्योहारों का मौसम है तब आपके लिए ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी किसी भी ड्रेस के साथ परफेक्ट तरीके से दुपट्टा कैसे कैरी करती हैं।
त्योहार में चाहे आप सलवार सूट पहनें, लहंगा, या घाघरा चोली पहने आप अपने आउटफिट को एक अलग और आकर्षक लुक देने के लिए कुछ ख़ास तरीकों से दुपट्टा कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। यही नहीं दुपट्टा पहनने का आपका स्टाइल आपको और आपकी पोशाक को स्टाइलिश बना देगा। तो चलिए जानें कि इस त्योहारके मौसम में गॉर्जियस दिखने के लिए आप किन 5 तरीकों से दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
हाफ प्लीटेड पल्लू
हाफ प्लीटेड पल्लू आपके दुपट्टे को स्टाइल करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। इस स्टाइल से दुपट्टा कैरी करने के लिए आपको बस इतना करना है कि दुपट्टे को कंधे के एक तरफ प्लीट करना है और फ्रिल वाले हिस्से को सामने की ओर लटका हुआ छोड़ देना है। आप अपने दुपट्टे को बिना प्लीट्स के दूसरे कंधे से लटकने दें। यह स्टाइल आपके सूट और लहंगे किसी भी ड्रेस को परफेक्ट एथनिक लुक दे सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:इस त्योहार के सीजन में इन टिप्स से ज्वेलरी करें कैरी और दिखें गॉर्जियस
एक छोर पर प्लीट और दूसरे छोर को खोलें
यदि आपके दुपट्टे में एक डिज़ाइन किया गया बॉर्डर है तो यह आपके दुपट्टे को ड्रेप करने के लिए सबसे सुंदर स्टाइल में से एक है। इसके लिए आपको दुपट्टे को उसकी पूरी लंबाई के साथ प्लीट करके एक कंधे पर पिन करना होगा। दुपट्टे का एक तिहाई हिस्सा कंधे के पीछे होना चाहिए। अब आपको सामने में दुपट्टे की प्लीट्स और लेंथ को खोलना है, ऊपर के हिस्से को लेकर अपने दूसरे कंधे पर पिन करना है।(देखें लहंगे के अलग डिज़ाइन )
दुपट्टे को अपनी बांह के चारों ओर लपेटें
दुपट्टे को आसानी से कैरी करने और अपने लुक को परफेक्ट एथनिक लुक देने के लिए आप दुपट्टे के दूसरे सिरे को अपनी बांह या कलाई में घुमाकर भी लपेट सकती हैं। यह आपको क्लासी लुक देता है। इस स्टाइल को आप लहंगा चोली या सूट के साथ किसी भी त्योहार या फॉर्मल और सेमी-फॉर्मल इवेंट्स में कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Paisley prints को इन अमेजिंग तरीकों से करें अपने स्टाइल में एड, दिखेंगी बेहद स्टनिंग
दुपट्टे को ड्रेस के चारों ओर लपेटें
किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ आसानी से दुपट्टा कैरी करने के लिए आपको बस करना ये है कि आप किसी भी हैवी और स्टाइलिश दुपट्टे को अपनी ड्रेस के चारों और लपेटें। यह आपको एक परफेक्ट एथनिक लुक तो देता ही है और रॉयल भी दिखाता है। वैसे यह स्टाइल मुख्य रूप से कॉटन और लिनेन के दुपट्टे के लिए ज्यादा अच्छा है। इस स्टाइल में दुपट्टा कैरी करने के लिए आप सिर्फ अपने दाहिने कंधे पर दुपट्टे के एक छोर को उठा सकती हैं और दूसरे छोर को अपने कंधे के चारों ओर लपेट सकती हैं। इसे आसानी से टिकाए रखने के लिए आप दूसरे छोर को बाएं कंधे पर पिन कर सकती हैं।
फ्री फॉलिंग स्टाइल
अगर आप अपने स्टाइलिश दुपट्टे को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो फ्री फॉलिंग स्टाइल सबसे अच्छा तरीका है। बिना किसी प्लीट्स के फ्री फॉलिंग दुपट्टा स्टाइल भी लगभग हर भारतीय आउटफिट के साथ खूब जंचेगा और आपकी ड्रेस को परफेक्ट एथनिक लुक (अनन्या पांडे के इन एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन) भी देगा। फॉर्मल हो या इनफॉर्मल, आप इस ड्रेपिंग स्टाइल को रेगुलर वियर के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
त्योहार के मौसम में इन सभी स्टाइल से जब आप किसी भी ड्रेस के साथ दुपट्टा कैरी करती हैं तो ये आपको परफेक्ट एथनिक लुक देने के साथ गॉर्जियस भी दिखाता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: pintrest and unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों