झुमके भारत के ट्रेडिशनल और सबसे खूबसूरत एक्सेसरीज में से एक है। इसे ज्यादातर महिलाएं इंडियन परिधानों जैसे लहंगा, सूट, साड़ी आदि पर पहनना पसंद करती हैं। महिलाएं अपने लिए झुमके तो आसानी से सिलेक्ट कर लेती हैं, लेकिन उन्हें अपनी ड्रेस और झुमके के हिसाब से हेयरस्टाइल्स सिलेक्ट करने में थोड़ी परेशानी होती है। अगर आप भी किसी वेडिंग फंक्शन में ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ झुमके पहनने की सोच रही हैं। लेकिन आपके कोई हेयरस्टाइल समझ नहीं आ रहा हैं, तो आप यहां से आइडियाज ले सकती हैं..
फ्रेंच चोटी
यह बेहद पुराना और पारंपरिक हेयरस्टाइल है, जिसे महिलाएं ट्रेडिशनल सूट पर बनाना ज्यादा पसंद करती हैं। अगर आप झुमके के साथ कोई सूट पहन रही हैं, तो एक ट्रेडिशनल लुकपाने के लिए फ्रेंच चोटी बना सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं..
क्या क्या चाहिए
- रबर बैंड
- हेयर स्प्रे
- कंघी
कैसे बनाएं?
- सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और फिर बालों को तीन पार्टीशन में बांट लें।
- उसके बाद अपने बालों को एक हाथ में दो स्ट्रेंड्स को लें और दूसरे हाथ में तीसरी स्ट्रेंड को पकड़ लें।
- इसी ट्रेडीशनल ब्रेड पैटर्न को बनाती जाएं, लेकिन बालों के नए पीस को भी लाना शुरू कर दें।
- जब यह प्रक्रिया पूरी नीचे तक आ जाए, तो बालों में रबर बैंड लगा लें। अब एक साइड को हेयर पिन्स से सिक्योर करें।
- दूसरे तरफ आगे के बालों को आप कर्ल भी कर सकती हैं। अब अपने तैयार हेयरस्टाइल को हेयर स्प्रे से सेट करें।
ओपन हेयर
अगर आपके बाल एकदम स्ट्रेट हैं और आप झुमकों के साथ कोई ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने की सोच रही हैं। तो आप अपने बालों को ओपन या हल्के- से कर्ल कर सकती हैं। हालांकि, ओपन हेयरस्टाइल थोड़ा कॉमन है लेकिन बालों को थोड़ा कर्ल करना, रेगुलर स्टाइल से थोड़ा अलग है। इस हेयरस्टाइल में आपके झुमके ना सिर्फ दिखेंगे बल्कि यह स्टाइल आपके लुक में यूनीकनेस भी जोड़ेगा। इसे बनाना बेहद आसान है, कैसे आइए जानते हैं...
क्या-क्या चाहिए
- कर्लिंग आयरन
- हेयर स्प्रे
- कंघी
कैसे बनाएं?
- सबसे पहले कंघी से अपने बालों को सुलझा लें और उन्हें थोड़े-थोड़े सेक्शन में बांट लें।
- अब उन्हें कर्लिंग आयरन की मदद से कर्ल करें। ध्यान रखें कि आपको अपने बालों को बहुत ज्यादा कर्ल नहीं करना है।
- कर्ल करने के बाद बस अब अपने बालों में हेयर स्प्रे कर लें, ताकि वह अधिक समय सेट रहें।
फ्रेंच बन
यह हेयरस्टाइल झुमके के साथ आपको खूबसूरत लुक देगा। इस हेयरस्टाइल को बनाने में आपको बहुत कम टाइम लगेगा। इसे आप कई तरह से ट्विस्ट करते हुए भी बना सकती हैं। अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ झुमके पहन रही हैं, तो आप यह बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
क्या-क्या चाहिए
- कंघी
- हेयर पिंस
- हेयरबैंड
कैसे बनाएं?
- फ्रेंच जूड़ा बनाने के लिए सबसे पहले आपको बालों की ऑफ सेंटर पार्टिंग करनी है।
- इसके बाद अपने बालों की लेंथ को रोल कर लें और इसे यू शेप में एक हाथ से ही रोल करके रखें।
- इस रोल को स्कैल्प के सेंटर में बालों के साथ टक कर दें। इसके लिए पिंस का यूज करें।
- इस रोल पर आप अच्छी तरह से हेयर स्प्रे से स्प्रे कर लें ताकि आपके बाल सेट हो जाएं। बस आपका हेयर स्टाइल तैयार है।
- आप इसे किसी अच्छी-सी हेयर एक्सेसरीज से डेकोरेट भी कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-करवा चौथ में अपनी हेयरस्टाइल पर दें खास ध्यान, ट्राई करें ये 4 हेयरस्टाइल
Recommended Video
Image credit - (Freepik and google)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों