herzindagi
earrings designs ideas for look

Earring Designs: हर लुक में चार चांद लगाएंगे ये इयररिंग्स, देखें डिजाइंस

चेहरा तब अच्छा लगता है जब हम अच्छे डिजाइन के इयररिंग्स को स्टाइल करते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप फेस कट का ध्यान रखें और सही इयररिंग्स को चूज करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-03, 16:13 IST

जब भी हम कहीं जाने के लिए तैयार होते हैं, तो आउटफिट के साथ इयररिंग्स को जरूर स्टाइल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लुक में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन कई बार हमें इन्हें खरीदते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना भूल जाते हैं, जिससे हम सेम इयररिंग्स खरीद लेते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको ऐसे डिजाइंस के बारे में बताएंगे। जिसे पहनकर आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा।

राउन्ड ड्रॉप्स इयररिंग्स (Round Drops Earrings)

Round shape earrings

राउन्ड शेप वाले ये इयररिंग्स गोल फेस पर अच्छे लगते हैं। इसमें आप छोटे और बड़े हर तरह के इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको फ्लावर डिजाइन, लीफ डिजाइन वाले इयररिंग्स और तीर डिजाइन वाले इयररिंग्स ऑप्शन मिल जाएंगे। इन्हें आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी डिजाइन में भी खरीद सकती हैं, या चाहें तो किसी और मेटल में खरीदकर अपने आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स 50 से 100 रुपये में मिल जाते हैं।

क्रिस्टल हूप्स इयररिंग्स करें वियर (Crystial Hoops Earrings)

Crystal hoops earrings

इयररिंग्स कई सारे डिजाइन के मिल जाते हैं। लेकिन जब कुछ यूनिक पहनने की बात होती है तो हम डिजाइन और पैटर्न का खास ध्यान रखते हैं। ऐसे में आप इन क्रिस्टल हूप्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। यह एथनिक और वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। आप इसमें मल्टीकलर इयररिंग्स भी ले सकती हैं और चाहें तो सेम कलर के इयररिंग्स को भी खरीद सकती हैं। मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: इन झुमकी डिजाइंस में खिल जाएगी आपके चेहरे की खूबसूरती

हाफ मून इयररिंग्स डिजाइन 

Jumki earrings

झूमकियां अलग-अलग डिजाइन की आती हैं। इसलिए सेम तरह के डिजाइन को पहनकर हम भी बोर हो जाते हैं। इस बार ट्राई करें ये हाफ मून झुमकियां। इस तरह के डिजाइन आपको बड़े और छोटे दोनों तरह के झूमकी में मिल जाएंगे, जिसे आप हर तरह के आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं। लेकिन ये आप ऑक्सीडाइज्ड में खरीदेंगी तो लुक और भी अच्छा लगेगा। साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा। मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स आपको 50 से 100 रुपये में मिल जाएंगे।

इस बार कुछ नया ट्राई करने के लिए इयररिंग्स के डिजाइन में चेंज करें। इससे आपका लुक अलग लगेगा। साथ ही आप सबसे सुंदर नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस वियर के साथ इन ईयररिंग्स को करें पेयर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।