दिवाली का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। भारत में इस त्योहार को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में त्योहार चाहें कोई भी हो महिलाओं को सबसे यूनिक दिखने का अलग ही क्रेज जिसके लिए वह अपने आउटफिट से लेकर मेकअप तक का ध्यान बखूबी से रखती हैं, लेकिन ज्यादातर महिलाएं अपनी ज्वेलरी को लेकर बहुत कंफ्यूज रहती है।
बाजार में आपको ज्वेलरी की ढेरों वैरायटी देखने को मिल जाएंगी, मगर स्टाइलिश इयररिंग्स पहनने की बात ही कुछ और होती है। खासतौर पर तब जब आप दिवाली पर इंडो वेस्टर्न आउटफिट कैरी कर रही हो।
ऐसे में अगर आपको भी इस दिवाली पर अपने इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ खूबसूरत और परफेक्ट लुक चाहिए, तो आज हम आपको इयररिंग्स के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप दिवाली में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा अपने ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
हूप्स इयररिंग्स
- हूप्स ईयररिंग्स आजकल काफी ट्रेंड में है।
- ज्यादातर महिलाएं पार्टी या फिर त्यौहार में हूप्स पहनती हैं।
- अगर आप दिवाली में गाउन पहन रही हैं, तो आपको थोड़े बड़े हूप्स ईयररिंग कैरी करें। इससे आपके लुक में निखार आएगा।
- आप इन्हें ऑफिस वियर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
- मार्केट में आपको बड़े, छोट हूप्स में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
ईयर कफ इयररिंग्स
- ये इयररिंग डिजाइन पहनने में काफी यूनिक लगती है।
- आप इसे इंडो वेस्टर्न के साथ- साथ ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।
- आपको मार्केट में अलग-अलग शेप, थीम और कई तरह की डिजाइन आसानी से मिल जाएंगी।
- ईयर कफ आपके कान के अधिकतर हिस्से को कवर करते हैं।
ड्रॉप इयररिंग्स
- ड्रॉप इयररिंग देखने में काफी एलिगेंट और स्टाइलिश लगते है।
- ये इयररिंग्स एक स्मॉल राउंड या पर्ल शेप्ड ड्रॉप की तरह होता है, जो पूरे कान की बाली के नीचे लटकता है।
- बाजार में आपको इस तरह की इयररिंग 100 रूपए से लेकर 200 रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगे।
- अगर आप दिवाली में थ्री-पीस सूट पहन रही हैं, तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
अन्य टिप्स
- आप अपने इंडो वेस्टर्न आउटफिट के अनुसार ही इयररिंग के कलर को ही चुनें। इससे आपका लुक ज्यादा खूबसूरत और खिल कर नजर आएगा।
- अगर आप गले में कुछ पहनना चाहती हैं, तो कोशिश करें की इयररिंग से मिलता जुलता ही कोई सेट पहनें। अगर आप अलग तरह का नेकलेस कैरी करेंगी, तो इससे आपका लुक भी बिगड़ सकता है।
- इन इयररिंग्स के साथ आप कोशिश करें कि ऐसी हेयर स्टाइल करें जिससे आपके इयररिंग आसानी से नजर आएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
pic credit: meesho, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों