Diwali 2024 Paithani Saree: दिवाली के मौके पर नहीं हटेंगी रिश्तेदारों की आप पर से निगाहें जब पहनेंगी आप ये खूबसूरत पैठणी साड़ी, देखें डिजाइंस

साड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए आप ब्लाउज के डिजाइन को लुक के हिसाब से चुनें। आप चाहें तो कई तरह के कलर कॉम्बिनेशन को भी चुन सकते हैं।
image

साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। रॉयल और स्टाइलिश लुक की साड़ी पहनना चाहती हैं तो महाराष्ट्र में बनाई जाने वाली पैठणी साड़ी को आप पहन सकते हैं।

saree for women

बता दें कि यह साड़ी सिल्क फैब्रिक की होती है और इसपर कारीगरी रेशम के धागे से की जाती है। तो आइये देखते हैं पैठणी साड़ी की खूबसूरत डिजाइंस, जिन्हें आप इस साल दिवाली पूजा के समय पहन सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

पेस्टल कलर पैठणी साड़ी

pastel saree

स्टाइलिश और मिनिमल लुक के कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की स्टाइलिश साड़ी आपके लुक में जान डालने का काम कर सकती हैं। इसमें आपको साड़ी के पल्लू में बारीकी से बने हुए बेल के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। पत्तियों और डालियों वाली इस खूबसूरत साड़ी के साथ में आप लाइट शेड के गोल्डन ब्लाउज को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Lehenga Saree Designs: दिवाली की रात लगेंगी गज़ब की खूबसूरत जब वियर करेंगी ये लहंगा साड़ी

फ्लोरल डिजाइन पैठणी साड़ी

floral work saree

फैंसी के साथ-साथ सोबर लुक के कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो डिजाइन के लिए फ्लोरल पैटर्न से बेहतर ऑप्शन आपको मिल ही नहीं सकता है। इस तरह की खूबसूरत साड़ी के साथ में आप कानों में गोल्ड की झुमकियां स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की स्टाइलिश लुक देने वाली साड़ी के साथ आप वी-नेक या बैकलेस ब्लाउज को पहन सकते हैं। इसमें आपको लाइट शेड्स में काफी कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे।

फुल वर्क पैठणी साड़ी

full work paithani saree

अगर आप फैंसी लुक यानी हैवी लुक वाली साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस तरह की भरे-भरे डिजाइन की साड़ी को पहन सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक बेहद स्टाइलिश और रॉयल नजर आएगा। मल्टी-कलर की वर्क वाली साड़ी के साथ आप बालों में लाल रंग का फूल लगा सकते हैं। इस तरह की स्टाइलिश साड़ी के साथ में स्लीवलेस ब्लाउज बेस्ट लुक देने का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें:Wedding Look: दोस्त की शादी के लिए अंकिता लोखंडे के इन लुक्स को करें रीक्रिएट, दिखेंगी खूबसूरत

अगर आपको साड़ी की ये स्टाइलिश डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: anantexports, ananyadesignerstudio, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP