herzindagi
fancy bangles

Bangle With Kangan Set: दिवाली के मौके पर हाथों में पहनें ये लाल-हरी चूड़ियों के साथ नए डिजाइन वाले कंगन

हथेली में पहनीं हुई चूड़ियों के डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए आप फैंसी कंगन के साथ में इसे स्टाइल कर सकती हैं। तो आइये देखते हैं कंगन और चूड़ियों के कुछ बेहतरीन सेट- 
Editorial
Updated:- 2024-10-24, 23:51 IST

हाथों में कंगन और चूड़ियां पहनना हम सभी पसंद करते हैं। सूट और साड़ी के साथ में हम कई तरह की फैंसी चूड़ियां और साथ में कंगन पहनते हैं। खासकर त्योहारों के मौके पर हम सजना-सवरना बेहद पसंद करते हैं।

bangles (2)

त्योहारों की बात करें तो दिवाली आने वाली है। तो आइये देखते हैं दिवाली के खास मौके पर हाथों में पहनने के लिए चूड़ियों और कंगन की खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन चूड़ियों के सेट बनाने के आसान टिप्स- 

चूड़ियों के साथ गोल्ड कंगन की डिजाइंस 

golden kangan with bangles

गोल्ड के कंगन हम सभी पहनना पसंद करते हैं। इसके साथ में सबसे ज्यादा मैरून और ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन की चूड़ियों को हथेली पर पहन सकती हैं। इसमें आपको चूड़ियों के भी कई डिजाइन जैसे मैट, शिमर, बीड्स वाले डिजाइन की चूड़ियां देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Kangan Designs:कांच की सस्‍ती और सिंपल चूड़ियों को कंगन के इन डिजाइंस के साथ करें क्‍लब, पाएं महंगे चूड़ी सेट से भी ज्‍यादा अच्‍छा लुक

मल्टी-कलर चूड़ियों की डिजाइन 

multi color bangles (2)

कलरफुल डिजाइन की चूड़ियां हाथों में बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करती हैं। इस तरह की चूड़ियों के साथ में आप चौड़े आकार वाले फैंसी या मिरर वर्क कंगन को पहन सकती हैं। इस तरह की चूड़ियों का सेट आपको मार्केट में पहले से बनाया हुआ भी मिल जाएगा। 

मोती वाले कंगन के साथ चूड़ी डिजाइन 

pearl work bangles

फैंसी डिजाइन के कंगन पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की चौड़े कंगन डिजाइन वाली चूड़ियों के साथ में पर्ल वर्क वाले कंगन पहन सकती हैं। इसमें आपको कुंदन के साथ पर्ल वर्क देखने को मिल जाएगा। ज्यादातर इसमें ब्राइट कलर्स जैसे रेड सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।

इसे भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2024 Rajasthani Kangan Design: अहोई अष्टमी के मौके पर हाथों में पहनें राजस्थानी कंगन, देखें डिजाइंस

अगर आपको ये चूड़ियों और कंगन की डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Zayridh, etsy, 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।