Disha Patani Blouse: वेडिंग सीजन में ग्लैमरस लुक के लिए ट्राई करें दिशा पाटनी के 4 ब्लाउज

Disha Patani Blouse Designs: यदि आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की तरह ग्लैमरस अंदाज में नजर आना चाहती हैं, तो उनके लेटेस्ट ब्लाउज कलेक्शन को इस वेडिंग सीजन जरूर स्टाइल करें। यह आपके हर साड़ी और लहंगे के संग जचेंगे।
disha patani blouse designs

Blouse Designs for wedding season: शादी का सीजन आते ही हम अपना लुक इम्प्रेसिव बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इसके लिए अपने कुछ फैशन ट्रेंड को फॉलो करना पड़ता है। ताकि लुक पार्टी में सबसे डिफरेंट और स्टाइलिश नजर आए। किसी भी ऑउटफिट को पहनते समय कॉम्बिनेशन का पता होना बहुत जरूरी होता है। जैसे सूट के संग दुपट्टे का पेयर ठीक उसी तरह साड़ी के संग गॉर्जियस ब्लाउज पहनना जरूरी होता है। अन्यथा हमारा लुक स्टनिंग नहीं नजर आता है।

वेडिंग सीजन में अधिकतर लोग ट्रेडिशनल आउटफिट ही कैरी करना पसंद करते हैं। जिसमें हम परफेक्ट पार्टी लुक में नजर आते हैं। यदि आप भी इस साल अपने किसी करीबी की शादी में शामिल होने जा रही हैं, तो आज हम आपको दिशा पटानी के कुछ लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी ट्राई करके अपना लुक अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इनको आप अपने सूट और साड़ी सबके संग पेयर अप कर सकती हैं। अभिनेत्री अक्सर अपने बोल्ड और स्टाइलिश इंडियन लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ऐसे में यदि आपको भी डीवा का ड्रेसिंग सेंस पसंद आता है तो आप उनके ब्लाउज डिजाइन्स से आइडिया ले सकती हैं।

दिशा पटानी के चार ग्लैमरस ब्लाउज डिजाइन्स (Disha Patani Best Blouse Designs)

यदि आपको भी वेडिंग सीजन में दिशा जैसा लुक पाना है, तो उसके लिए आप नीचे दिखाए जा रहे हैं इन ग्लैमरस ब्लाउज डिजाइन्स को कॉपी कर सकती हैं।

हाई नेक ब्लाउज

इस तरह के हाई नेक ब्लाउज समर वेडिंग के लिए बेस्ट रहते हैं। इनको कैरी करने के बाद आपका लुक एकदम एलिगेंट नजर आता है। यदि आपकी प्लेन साड़ी या लहंगे है तो उसके संग आप इस तरह का हैवी वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं। इस ब्लाउज का स्लीव कट थोड़ा डीप होता है। ऐसे में यदि आप ऐसे ब्लाउज पहनने में कम्फर्टेबल हैं, तो आप इस ब्लाउज को जरूर बनवाएं। इसके अलावा आप रेडीमेड भी खरीद सकती हैं।

disha patani blouse designs

हेक्सागॉन डीप नेक ब्लाउज

यदि आप भी दिशा की तरह अपना लुक स्टनिंग बनाना चाहती है, तो उसके लिए आप उनके जैसा हेक्सागॉन डीप नेक ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपके लुक को स्मार्ट टच देते हैं। इनको आप अपने साड़ी या लहंगे किसी के संग भी पहन सकती हैं। आप भी एक्ट्रेस की तरह ब्लाउज के मिडल में कोई टसल लगवा सकती हैं। इस स्लीव्स की ब्लाउज को आप वन फोर्थ में रखें।

ये भी पढ़ें: Corset Blouse Design: वेडिंग सीजन में चाहिए एक्ट्रेसेस जैसा ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ऐसे लेटेस्ट कोर्सेट ब्लाउज

disha patani hot look

डीप कट ब्लाउज

डीप कट ब्लाउज वेडिंग सीजन में काफी गॉर्जियस लुक देते हैं। यह ब्लाउज कट स्लीव्स में रखे जाते हैं। ऐसे में इनका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। एक्ट्रेस ने मरून रंग की प्लेन साड़ी के संग हैवी वर्क वाला ब्लाउज पेयर किया है। जिसपर गोल्डन कलर के सितारों और थ्रेड से वर्क किया गया है। दिशा का यह ब्लाउज काफी रॉयल और स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप भी इसे अपने साड़ी या लहंगे के संग पहनें।

ये भी पढ़ें: महंगे ब्लाउज सिलवाने की जगह साड़ी के साथ पहनें ब्रालेट टॉप, सुंदर नजर आएंगी आप

disha patani indian look

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/disha patani

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP