सर्दियों का मौसम आते ही हम सूट और कुर्तियों को अलमारी में रख देते हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि कुर्तियां ठंड में ज्यादा असरदार नहीं होती हैं। वहीं आप में से कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो रेगुलर बेसिस पर सूट सलवार या कुर्तियां ही पहनती हैं, उनके लिए सर्दियों में खुद को स्टाइल करना बेहद मुश्किल टास्क हो जाता है।
कभी मोटे वूलन स्वेटर आपके सूट का लुक छिपा देते हैं, तो कभी कार्डिगन के साथ आपका सूट काफी आउट जाता है। ऐसे में आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप सर्दियों में भी सूट सलवार स्टाइलिश तरीकों से कैरी कर सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि आखिर किस तरह से सर्दियों में भी आप अपने सूट के साथ स्टाइलिश लुक पा सकती हैं-
डेनिम के साथ स्टाइल करें लॉन्ग कुर्ती या फ्रॉक सूट-
डेनिम से साथ एथनिक वियर का कॉम्बीनेशन बेहद स्टाइलिश लगता है। फ्रॉक सूट के साथ आप मिड लेंथ की डेनिम को स्टाइल कर सकती हैं, वहीं अनारकली सूट के साथ शॉर्ट डेनिम की जैकेट ज्यादा बेहतर लुक देती है। बता दें कि सर्दियों में शॉर्ट कुर्ती के साथ डेनिम का कॉम्बिनेशन काफी स्टाइलिश लगता है।
डेनिम के साथ सूट स्टाइलिंग टिप्स-
- क्योंकि सूट और डेनिम साथ मिलकर एक फ्यूजन लुक बन जाते हैं, ऐसे में आपको सूट या कुर्ति के साथ बेहद लाइट ज्वेलरी स्टाइल करनी चाहिए। आप चाहें तो ऑक्सिडाइज ज्वेलरी के साथ भी अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
- वहीं डेनिम जैकेट के साथ वूलन स्कार्फ भी आपके लुक को और ज्यादा बेहतर बनाएगा।
- सूट और डेनिम का यह लुक आप ऑफिस या कैजुअल पार्टीज के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
फूल लेंथ जैकेट के साथ स्टाइल करें अपना ट्रेडिशनल सूट-
अगर आप फ्यूजन लुक की जगह कंप्लीट एथनिक लुक स्टाइल करना चाहती हैं, तो उसके लिए एथनिक जैकेट सबसे बेहतर ऑप्शन हैं। बाजार में तरह-तरह की एथनिक जैकेट आती हैं, जिन्हें आप सूट और कुर्तियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
एथनिक जैकेट स्टाइलिंग टिप्स-
- ब्लैक और व्हाइट कलर की एथनिक जैकेट ज्यादातर सभी कलर के आउटफिट्स के साथ चल जाती हैं, इसलिए इन दोनों कलर की जैकेट खरीदना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। आप चाहें तो मैचिंग कलर की लॉन्ग जैकेट भी कैरी कर सकती हैं।
- इन एथनिक जैकेट के साथ आप चाहें तो बेल्ट भी स्टाइल कर सकती हैं, यह देखने में काफी स्टाइलिश लगती है।
- ध्यान दें कि इस तरह की जैकेट को लॉन्ग कुर्तियों के साथ ही स्टाइल करें वरना आपका कॉम्बिनेशन बेहतर नहीं हो पाएगा।
- इस तरह की ड्रेस के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी बेहद खूबसूरत लगती है, गोल्ड या मैचिंग ज्वेलरी आपके लुक को और ज्यादा ट्रेडिशनल वाइब्स देंगी।
शॉल के साथ इस तरह से स्टाइल करें सूट-
लगभग हर महिला का अलमारी में पास जरूर होती है, ऐसे में आप अपने सिंपल सूट के साथ शॉल भी स्टाइल कर सकती हैं। शॉल आपको ट्रेडिशनल वाइब्स देने के साथ-साथ गरमाहट भी देगी, इसलिए अपने रेगुलर दुपट्टे को स्किप करके आप मैचिंग शॉल भी स्टाइल कर सकती हैं। फेस्टिव लुक के लिए सिल्क और पश्मीने की शॉल परफेक्ट होती हैं।
शॉल स्टाइलिंग टिप्स-
- सर्दियों में फुल स्लीव के सूट के साथ आप अंदर वॉर्मर भी पहन सकती हैं, इससे आपको और भी ज्यादा गर्माहट मिलेगी।
- बाजार में कई तरह की वूलन सूट के कपड़े मिलते हैं, ठंड उन कपड़ों को पहनना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।
- इस लुक के साथ आप गर्म जूतियां या बैली शूज स्टाइल पहन सकती हैं।
ब्लेजर के साथ इस तरह से स्टाइल करें कुर्ती-
कैजुअल लुक पाने के लिए सर्दियों में आप कुर्ती के साथ ब्लेजर स्टाइल कर सकती हैं। कुर्ती के साथ ब्लेजर आपको बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक देता है, वहीं ऑफिस के लिए इस तरह का लुक आपको प्रोफेशनल दिखाता है। आप चाहें तो मैचिंग ब्लेजर के साथ कुर्ती को स्टाइल करके पार्टी के लिए भी लुक तैयार कर सकती हैं।
ब्लेजर स्टाइलिंग टिप्स-
- कुर्ती के साथ सिंपल ब्लेजर स्टाइल करें, जिससे ज्यादा फोकस आपकी कुर्ती पर जाए।
- आप चाहें तो इस तरह के लुक के साथ स्नीकर्स भी कैरी कर सकती हैं।
- वहीं ब्लेजर के साथ वूलन कुर्तियां ज्यादा परफेक्ट लगेंगी।
सूट-सलवार के साथ स्टाइल करें कलरफुल कार्डिगन-
हर महिला के पास कार्डिगन जरूर होता है, ऐसे में कार्डिगन के साथ आप अपने सिंपल सूट को भी पार्टी या फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं। पटियाला सूट सलवार हो या लॉग सूट कार्डिगन दोनो के साथ ही परफेक्ट दिखते हैं, इसलिए आप कुर्ती और सूट दोनों के साथ ही कार्डिगन पहन सकती हैं।
कार्डिगन स्टाइलिंग टिप्स-
- सूट सलवार के साथ लूज कार्डिगन ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं, इसलिए अपने लिए लूज कार्डिगन का चुनें।
- सिंपल ज्वेलरी के साथ आप अपने लुक को आसानी से कंप्लीट कर सकती हैं।
- कलरफुल कार्डिगन देखने में ज्यादा फोटोजेनिक होते हैं, ऐसे में अपने सूट या कुर्ती के साथ डिफरेंट रंगों के कार्डिगन स्टाइल करें।
तो थीं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप सर्दियों में एथनिक सूट और कुर्तियां पहन सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
image credit- google searches
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों