शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। इसलिए वो हर चीज की तैयारी पहले से ही करके रखती है। किसी भी तरह की चीजें छूट न जाए इसका खास ध्यान रखती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इतनी सारी चीजों को याद रखने के चक्कर में कुछ न कुछ रह ही जाता है। खासकर लहंगे का दुपट्टा खरीदते हम एक्स्ट्रा हैं लेकिन जब तैयार होने जाते हैं तो भूल जाते हैं। ऐसे में आपको यहां बताए गए मेकअप आर्टिस्ट शीना कौर के टिप्स काफी काम आने वाले हैं। जिससे आप अलग-अलग स्टाइल में दुपट्टा पहन सकती हैं और लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
डबल दुपट्टे की तरह करें स्टाइल
View this post on Instagram
- अगर आपके पास एक दुपट्टा है और आपको दो चुन्नी वाले स्टाइल को क्रिएट करना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको दुपट्टे को सिर पर पिन करना है।
- अब आपको एक कोने पर थोड़ी सी प्लीट बनाकर इसे कंधे पर पिन करना है।
- फिर दूसरी तरह वाली साइड को हाथ में राउड घुमाकर पिन की मदद से सेट करना है।
- इस तरीके से आप सिंगल चुन्नी में डबल का लुक क्रिएट कर सकती हैं।
सूट की चुन्नी जैसे करें ड्रेप
आप अगर खुले दुपट्टे स्टाइल में कम्फटेबल नहीं है तो इस लुक को चेंज भी कर सकती हैं। इसकी जगह आप जिस तरीके (दुपट्टा स्टाइल करने का तरीका) से सूट पर चुन्नी लेते हैं वैसे इसे वियर कर सकती हैं। इसके लि आपको आगे से चुन्नी को डालना है। फिर एक कंधे पर पिन की मदद से इसे सेट करना है। अब दूसरी तरफ भी आगे पर वी शेप छोड़कर इसे पिन करना है। इसके बाद बची हुई चुन्नी को सिर पर सेट करना है। इस तरीके का लुक भी आपके ब्राइडल लहंगे पर अच्छा लगेगा। आप चाहे तो ऑप्शनल में दूसरा दुपट्टा भी वियर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: एथनिक आउटफिट के साथ इस तरह डिजाइनर दुपट्टा करें ड्रेप, लगेंगी आकर्षक
सिंपल स्टाइल में करें वियर
अगर आपको कुछ एक्सपेरिमेंट करने का मन नहीं है तो दो चुन्नी को अलग-अलग डिजाइन में खरीदें (शरारा के साथ दुपट्टा ड्रेप करने का तरीका) एक को सिर पर पिन करें। दूसरी को प्लीट्स बनाकर कंधे पर साथ में बेल्ट लगाएं। इस तरीके से आपकी चुन्नी सेट हो जाएगी। इस तरीके से चुन्नी पहनकर आप भी अच्छी लगेंगी और बांधने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।
इसे भी पढ़ें: फ्लोरल दुपट्टे को इस तरह से करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी बेहद खूबसूरत
इन टिप्स का ध्यान रखें आपका दुपट्टा आसानी से ड्रेप हो जाएगा। साथ ही आप सबसे अलग और सुंदर नजर आएगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों