शरारा कुर्ते के साथ दुपट्टा ड्रेप करने के 5 स्‍टाइल सीखें

शरारा कुर्ते में बेहतरीन लुक पाने के लिए आप भी दुपट्टा ड्रेपिंग के ये अंदाज सीख सकती हैं। 

ladies dupatta draping style pic

शरारा कुर्ते का फैशन बहुत समय से चला आ रहा है और इसमें अब वैरायटी की भी कमी नहीं है। मगर बहुत सी महिलाओं को शरारा कुर्ते के साथ दुपट्टा स्‍टाइल से कैरी करने करने का क्रेज होता है।

हालांकि, अमूमन महिलाएं इस ओर ध्‍यान नहीं देती हैं मगर यदि आपको दुपट्टा कैरी करने का अंदाज अच्‍छा होगा तो शरारा कुर्ते में आपका लुक और भी ज्‍यादा अच्‍छा लगेगा।

तो चलिए हम आपको कुछ आसान और बेहतरीन अंदाज में शरारा कुर्ते पर दुपट्टे को कैरी करने के अंदाज दिखाते हैं।

how to style dupatta on sharara kurta

डबल शोल्‍डर दुपट्टा ड्रेपिंग

  • शरारा कुर्ते पर दुपट्टे को कैरी करने का यह अंदाज बहुत सरल है।
  • आप अगर स्‍लीवलेस शरारा कुर्ता कैरी कर रही हैं उसके साथ दुपट्टा कैरी करने का यह स्‍टाइल बहुत अच्‍छा लगेगा।
  • अगर दुपट्टा हैवी तो भी आप इस तरह से उसे कैरी कर सकती हैं।
  • शरार कुर्ते के साथ अगर बहुत ही सिंपल दुपट्टा है तो आप उसे भी इस तरह से कैरी कर सकती हैं।
sharara kurta dupatta designs

हेड पल्‍लू दुपट्टा ड्रेपिंग

  • यह दुपट्टा कैरी करने का बहुत ही ट्रेडिशनल अंदाज है और अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आप इस स्‍टाइल को रीक्रिएट कर सकती हैं।
  • सिर पर पल्‍लू लेकर और गले में दुपट्टे के एक साइड को रैप करने पर आपका दुपटृटा सिर पर आसानी से सधा रहता है।
  • अगर आप अपने हैवी दुपट्टे को फ्लॉन्‍ट करना चाहती हैं तो यह दुपट्टा ड्रेपिंग स्‍टाइल उसके लिए भी बहुत अच्‍छा माना जाएगा।
  • आप इस तरह से दुपट्टे को किसी पूजा-पाठ या अन्‍य किसी धार्मिक अवसर पर भी कैरी कर सकती हैं।
  • आपको इस तरह से दुपट्टा कैरी करना है, तो सिर पर एक हेयर पिन दुपट्टा पर लगा लें। आप लो बन बना कर उस पर दुपट्टे को पिन से सिक्‍योर कर सकती हैं, मगर आपका दुपट्टा इसके लिए लाइटवेट होना चाहिए।
sharara kurta dupatta draping style tips

साइड शोल्‍डर दुपट्टा ड्रेपिंग

  • इसके लिए आपको दुपट्टे को केवल एक साइड पर शेल्‍डर पर कैरी कर लेना है। आप इसके लिए प्‍लेट्स को सेट भी कर सकती है और अनईवन भी छोड़ सकती हैं।
  • यदि आप चाहती हैं कि आपका दुपट्टा कंधे से सरके नहीं तो इसके लिए आपको उसे पिन अप करके सिक्‍योर कर देना चाहिए।
  • आप हैवी और लाइट वेट दोनों तरह के दुपट्टों को इस तरह से कैरी कर सकती हैं।
dupatta draping style tips hindi

ओपन फॉल स्‍टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

  • ओपन फॉल स्‍टाइल दुपट्टे को ड्रेप करना भी बहुत आसान है। इसके लिए आपको आगे की तरफ से दोनों शोल्‍डर पर दुपट्टे को खोल कर ड्रेप करना होगा।
  • अगर आपको दुपट्टा हैवी तो दुपट्टा ड्रेपिंग का यह विकल्‍प बहुत ही अच्‍छा है।
  • आप नेट के दुपट्टों को भी इस तरह से कैरी करती हैं, तो बहुत अच्‍छा लुक आता है।
dupatta draping tips and tricks

साइड शोल्‍डर दुपट्टा ड्रेपिंग विद फ्रंट रैप

  • आप एक साइड शोल्‍डर में दुपट्टे को कैरी करके और पीछे से दुपट्टे को आगे की और रैप करके भी बहुत अच्‍छा लुक पा सकती हैं।
  • इस तरह के दुपट्टा ड्रेपिंग स्‍टाइल में आप दुपट्टे के एक छोर को अपनी कलाई में फसा सकती हैं, इससे दुपट्टा अच्‍छी तरह से हैंडल किया जा सकता है।
  • आप किसी हैवी सूट के साथ इस तरह से दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं।
  • अगर आपका दुपट्टा लाइट वेट है तो उसे और भी अच्‍छे अंदाज में आप इस तरह ड्रेप कर सकती हैं।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP