Style Hacks: कम पैसों में दिखेंगी ज्‍यादा स्‍टाइलिश, दिवाली पर ट्राई करें शरारा कुर्ते के ये डिजाइंस

अपने लिए खूबसूरत शरारा कुर्ते की डिजाइन तलाश रही हैं, तो एक बार जरूर देखें ये तस्‍वीरें और पढ़ें स्‍टाइल टिप्‍स। 

sharara kurta designs for festival look pic

दिवाली के त्‍योहार पर महिलाएं अक्‍सर आउटफिट्स में कुछ डिफ्रेंट तलाशती हैं। मगर उन्‍हें लुक एथनिक ही चाहिए होता है। ऐसे में लहंगे, साड़ी, सलवार सूट के अलावा शरारा कुर्ता भी दिवाली में पहना जा सकता है।

बाजार में शरारा कुर्ते में आपको इतनी वैरायटी मिल जाएंगी आप उसमें से अपने लिए किसी एक का चुनाव करने में थक जाएंगी।

यदि आप अपने लिए इस दिवाली परफेक्‍ट शरारा कुर्ता खरीदना चाहती हैं, तो चलिए हम आपको कुछ नए अंदाज और पैटर्न वाले श्‍रारा कुर्ता की झलक दिखाते हैं।

sharara kurta designs new

मल्‍टी कलर शरारा कुर्ता

  • इस तरह के शरारा कुर्ते में आपको ढेरों डिजाइंस मिल जाएंगे। आप खुद भी इसे कस्‍टमाइज कर सकती हैं। इसके लिए आपको दुपट्टा, कुर्ता और शरारा तीनों में अच्‍छा कलर कॉम्‍बिनेशन तलाशना होगा।
  • मल्‍टी कलर शरारा कुर्ते के साथ मल्‍टी कलर हैवी इयररिंग्‍स कैरी करें, लुक और भी अच्‍छा आएंगा।
  • इस तरह के शरारा कुर्ते आपको बाजार में 1100 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में मिल जाएंगे।
yellow sharara kurta designs

स्‍लीवलेस शरारा कुर्ता

  • आप अगर स्‍लीवलेस कुर्ता और शरारा पहनने में सहल महसूस करती हैं, तो आजकल बाजार में स्‍ट्रैप वाले शरारा कुर्ते बहुत ट्रेंड में हैं।
  • आप इस तरह के शरारा कुर्ते के साथ बालों को ओपन रख सकती हैं और हैवी ज्‍वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।
  • आपको बाजार में 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में ऐसे शरारा कुर्ते मिल जाएंगे।
red sharara kurta designs

प्रिंटेड शरारा कुर्ता

  • बाजार में आजकल प्रिंटेड शरारा कुर्ता भी बहुत नजर आ रहा है। इसमें सिल्‍क, कॉटन और जॉर्जेट जैसे फैब्रिक आपको मिल जाएंगे।
  • अगर आप इस तरह का शरारा कुर्ता पहन रही हैं, तो आपको इस बात का ध्‍यान रखना है कि फेस्टिव लुक के लिए आप ज्‍वेलरी थोड़ी हैवी पहन लें और मेकअप लाउड रखें।
  • बाजार में आपको प्रिंटेड शरारा कुर्ते 700 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक मिल जाएंगे।
sharara kurta designs latest

पेपलम स्‍टाइल शरारा कुर्ते

  • पेपलम टॉप का क्रेज महिलाओं में बहुत देखा जा रहा है, मगर इसी की तर्ज पर बाजार में पेपलम कुर्ती के साथ शरारा भी आ रहा है। यह आउटफिट आपको इंडो-वेस्‍टर्न लुक देता है।
  • यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप इसके साथ दुपट्टा कैरी करना चाहती हैं या नहीं। बिना दुपट्टे के भी यह बहुत अच्‍छा लगता है।
  • बाजार में आपको इस तरह के शरारा कुर्ते 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में मिल जाएंगे।
long sharara kurta designs

लॉन्‍ग कुर्ती और शरारा

  • लॉन्‍ग कुर्ती के साथ शरारा लुक भी आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है। आपको इस तरह के शरारा कुर्ते में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। आप अपनी पसंद के अनुसार कुर्ती डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं और इसमें शरारे के भी ढेरों पैटर्न आते हैं।
  • लॉन्‍ग कुर्ती और शरारा के साथ आप हैवी डिजाइनर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
  • बाजार में आपको ऐसे शरारा कुर्ते 1200 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP