डायना पेंटी के इन लुक्स को फॉलो करके New Year पार्टी में आप भी दिख सकती हैं हॉट

ट्रेडिशनल, ethnic, फॉर्मल या वेस्टर्न, डायना हर लुक में खुद को बेहद अच्छे से मैनेज कर लेती हैं। उनका ये लुक अपनाकर New Year की शाम आप भी हर किसी का दिल जीत सकती हैं।

  • Shweta Pandey
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2017-12-22, 12:37 IST
big image daina penty

New Year आने ही वाला है और लगभग हर किसी ने अपनी parties की लिस्ट बना ली होगी। किससे मिलना है, कहां जाना है, क्या-क्या करना है और इन सभी के बाद न्यू इयर पार्टी में कौन सी ड्रेस पहननी है या कौन सा नया लुक ट्राय करना है! अगर आपने इन चीजों की लिस्ट बना ली है तो थोड़ा ठहरिए। क्योंकि हम आपकी लिस्ट में कुछ नया ऐड करने वाले हैं। जी हां आपने सही सुना, इसके लिए आपको अपनी लिस्ट थोड़ी सी update करनी पड़ेगी क्योंकि इस लिस्ट में हम आपके लिए कुछ नए लुक्स लेकर आए हैं। जिसे आप new year की शाम पहन सकती है और पार्टी की शान बन सकती हैं। बात करते हैं डायना पेंटी की जो अपने यूनिक स्टाइल के लिए बेहद चर्चित हैं। Instagram पर शेयर की गईं उनकी ये तस्वीरें इस बात की गवाह है। ऑनस्क्रीन ही नहीं ऑफस्क्रीन भी डायना अपने लुक को लेकर चर्चित रहती हैं। ट्रेडिशनल, ethnic, फॉर्मल हो या वेस्टर्न डायना हर लुक में खुद को बेहद अच्छे से मैनेज करती हैं। और यही वजह है कि उनका कोई भी लुक लड़कियों को पसंद जरूर आता है। इसलिए हमने सोचा आपको उनके लुक से थोड़ी सेinspiration तो लेनी ही चाहिए। बेशक इनमें से किसी भी लुक को आप न्यू ईयर पर पहन सकती हैं और पार्टी में हॉट दिख सकती हैं।

Red हॉट लुक

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) onDec 3, 2017 at 11:12am PST

New year की पार्टी में दोस्तों के बीच अगर छाना है तो डायना का ये लुक जरूर आजमाइए। Off-shoulder गाउन, faux bob हेयर स्टाइल, ब्लैक eyes, और glossy लिप्स..इतना काफी है किसी का दिल चुराने के लिए। डायना का ये लुक स्टार स्क्रीन अवार्ड में दिखा था। इनका सेक्सी अंदाज लोगों के लिए हैंडल करना मुश्किल हो गया था। आप भी इस सेक्सी लुक को आइमाइए और अपने दोस्तो को थोड़ा jealous फील कराइ।

Read more- किसी ने पहनी साड़ी तो किसी ने फ्रॉक, देखिए Zee Cine Awards में किसका जलवा कायम रहा

Smart फॉर्मल लुक

Suiting up in #HMIndia for #LucknowCentral.🚨

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) onSep 8, 2017 at 10:17pm PDT

डीप रेड पैंट सूट में डायना का स्मार्ट लुक देखकर लड़कियां इसे जरूर फॉलो करना चाहेंगी। डायना इस लुक में फिल्म ‘Lucknow Central’ की प्रमोशन के दौरन दिखीं थीं। White टीशर्ट के साथ डीप रेड पैंट-सूट और साथ में चंकी सिल्वर नेकलेस, मिनिमल मेकअप और सिल्की स्ट्रेट हेयर स्टाइल। अगर ऑफिस की पार्टी हो तो इस लुक में आप सिंपल, स्मार्ट और स्टाइलिश एक साथ दिख सकती हैं।

Read more-रिसेप्शन पर जहां अनुष्का ने पहना uncut हीरों का हार तो वहीं विराट की अचकन पर जड़े थे 18 कैरेट के सोने के बटन

Stunning व्हाइट लुक

Feeling the glow tonight in @GauravGuptaOfficial. ✨

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) onMar 11, 2017 at 7:44am PST

इस साल हुए जी सिने अवार्ड में हर किसी की नजरें डायना पर टिकी रहीं। व्हाइट गाउन में उनके इस अवतार की जितनी तारीफ की जाए कम है। व्हाइट गाउन के साथ उन्होंने ट्रेडिशनल इयर रिंग्स पहन रखे थे साथ ही स्मोकी आईज, लाइट shade lips, और wavy हेयर में उनकी खूबसूरती कहीं बढ़के दिखी। अगर क्लोज फैमिली फ्रेंड की पार्टी में जाना हो तो आप इस लुक में रेडी हो सकती हैं। बेशक आप हर किसी से अलग और खूबसूरत दिखेंगी

Ethnic लुक

❤ this texture + tulle look, @AnitaDongre! #LucknowCentral

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) onAug 23, 2017 at 8:49pm PDT

अगर आप अपनी ड्रेस को लेकर कनफ्यूज हैं, कि ट्रेडिशनल पहनूं या वेस्टर्न तो टेंशन मत लीजिए। क्योंकि डायना के ये लुक आपका कनफ्यूजन दूर करने के लिए काफी है। Tulle स्कर्ट के साथ embroidered जैकेट, इस ड्रेस में आप वेस्टर्न के साथ-साथ खुद को देसी टच भी दे सकती हैं। इस लुक के साथ आप blue इयर रिंग डाल सकती हैं। वाकई ये लुक आप पर भी जमेगा। इस gate up में आप फेमिली, फ्रेंड या रिलेटिव्स किसी के साथ पार्टी पर जा सकती हैं।

Classy मेटेलिक लुक

अगर आप मुस्कुराते हुए अंदाज में थोड़ी कड़क दिखना चाहती हैं तो आप भी डायना की तरह मेटैलिक लुक अपना सकती हैं। हां, लेकिन ध्यान रहे साथ इस लुक के साथ आपकोjewellery कलेक्शन थोड़ा ध्यान से लेना होगा। अगर आप jewellery को लेकर confused हैं तो डायना के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। इस लुक में आप ऑफिस पार्टी में शामिल हो सकती हैं।

Black ट्रेडिशनल लुक

अगर आप ट्रेडिशनल लुक के साथ कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो ब्लैक कलर आजमा सकती हैं। ब्लैक कलर में खुद को और ज्यादा हाइलाइट करने के लिए इसके साथ आप रेड लिपस्टिक और गोल्डन ईयररिंग्सट्राय कर सकती हैं। ध्यान रहे मेकअप कम और नैचुरल हो। आप पार्टी में थोड़ी अलग और खूबसूरत जरूर नजर आएंगी।

Flawless combo लुक

Looking on the bright side in @bodicebodice and @dhruvkapoor. 🌞 #latergram

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) onAug 14, 2016 at 7:16am PDT

अगर आप पार्टी में अपने अलग अंदाज से छा जाना चाहती हैं तो डायना का ये लुक ट्राय कीजिए। व्हाइट शर्ट के साथ yellow skater स्कर्ट। मैचिंग इयररिंग और पिंक शेड lipstick। Funky लुक के थोड़ा stylish भी दिखना है तो इस लुक को अपनाइए। इस लुक में आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में जा सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP