इस वीक बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ ने अपने एयरपोर्ट लुक को स्पोर्टी और कैज्युअल टच दिया। सिंपल ट्रैक पैंट्स या जीन्स के साथ स्नीकर्स और शूज़ पहने हमें रानी मुखर्जी लेकर दीपिका पादुकोण, परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर और उर्वशी रौतेला भी दिखी, देखिए पूरी लिस्ट-
दीपिका पादुकोण
रेड ट्रैक पैंट्स सूट में दीपिका हमेशा की तरह अपने एयरपोर्ट लुक में परफेक्ट लग रही थीं। इस सुपर कैज्यूअल और कम्फर्टेबल लुक को उन्होंने व्हाइट शूज़ के साथ स्पोर्टी टच दिया। खुले वेवी बालों के साथ उनके ब्लैक ग्लासेज़ भी बहुत अच्छे लग रहे थे।
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला ने भी एयरपोर्ट लुक को स्पोर्टी बनाया अपने इस ऑल ब्लैक अवतार से। ब्लैक फ्रिल स्लीव्स का टॉप और बॉडी फिट ब्लैक जैगिंग्स के साथ उन्होंने येलो जैकेट और व्हाइट एंड पिंक शूज़ कैरी किये।
श्रद्धा कपूर
सिंपल, कैज्युअल और स्पोर्टी लुक में श्रद्धा कपूर भी किसी से कम नहीं लग रही थीं। श्रद्धा ने व्हाइट टॉप और ब्लू रिग्ड जीन्स के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने। ब्लैक स्टाइलिश ग्लासेज़ के साथ उन्होंने अपनाया नो मेकअप लुक।
रानी मुखर्जी
व्हाइट सिंपल टी शर्ट के साथ रानी मुखर्जी ने भी कैरी किये बलुए फेडेड रिग्ड डेनिम्स और इस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने कैरी किये बेहद क्यूट ग्लासेज़ भी। व्हाइट शूज़ और ब्राउन बैग भी उनके इस लुक का हिस्सा थे।
परिणीति चोपड़ा
व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू बॉडी फिट जैगिंग्स का यह परिणीति चोपड़ा का कॉम्बिनेशन हमें बहुत अच्छा लगा। व्हाइट शूज़ और व्हाइट बैग के साथ उनहोंने अपने इस लुक को परफेक्ट बनाया ब्लैक राउंड शेप्ड सनग्लासेज़ के साथ।
पत्रलेखा
पत्रलेखा का एयरपोर्ट लुक स्पोर्टी भी था और स्टाइलिश भी। परफेक्ट फिट ब्लू डेनिम्स के साथ उन्होंने कैरी किया व्हाइट टॉप और लॉन्ग ब्लू शर्ट स्टाइल जैकेट। स्टाइलिश ब्राउन ग्लासेज़ और उनके ब्राउन एंड ब्लैक अक्लर के शूज़ भी बेहद अट्रेक्टिव लग रहे हैं।
सोनल चौहान
सोनल चौहान ने भी एयरपोर्ट लुक को स्पोर्टी टच देकर कम्फर्टेबल बनाया। बालकक डेनिम के साथ ब्लैक टॉप और ब्लैक लेदर जैकेट उनपर बहुत अच्छा लग रहा था। ब्लैक ग्लासेज़ के साथ निऑन-ग्रीन शूज़ काफी स्टाइलिश लग रहे थे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों