देखिए दीपिका-रणवीर की साउथ इंडियन और सिंधी वेडिंग की अंदर की पहली तस्वीरें

दीपिका और रणवीर की साउथ इंडियन और सिंधी वेडिंग की अंदर की पहली तस्वीरें देखकर आप यही कहेंगी कि ‘दीपवीर’ एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। दोनों बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं। 

deepveer wedding rituals photos

दीपिका और रणवीर की साउथ इंडियन और सिंधी वेडिंग की अंदर की पहली तस्वीरें देखकर आप यही कहेंगी कि ‘दीपवीर’ एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। दोनों बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

इटली के लेक कोमो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन खूबसूरत नजारों के बीच में दीपिका-रणवीर का हमेशा के लिए एक-दूजे का होने जाने का नजारा कितना खूबसूरत रहा होगा।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे। 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों के साथ भी रणवीर और दीपिका ने शादी की। दोनों की शादी में शरीक होने वाले ज्यादातर मेहमान उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार थे।

deepveer wedding rituals photos

दीपिका और रणवीर एक-दूसरे का हाथ थामे हुए

दीपिका और रणवीर एक-दूसरे का हाथ थामे हुए बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। लाल रंग के जोड़े में दीपिका बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी इस तस्वीर को देख कोई भी यही कहेगा कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं।

Read more: दीपिका और रणवीर दिखें एक-दूसरे का हाथ थामे, शादी के बाद पहली बार मायके जा रही हैं दीपिका

deepveer wedding rituals photos

दीपवीर की साउथ इंडियन शादी

दीपवीर की साउथ इंडियन स्टाइल वेडिंग में वो कई रस्में करते हुए नजर आ रहे हैं। साउथ इंडियन स्टाइल वेडिंग की तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

deepveer wedding rituals photos

दीपवीर की सिंधी शादी

दीपवीर की सिंधी वेडिंग में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। इस शादी की तमाम तस्वीरें बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं, इनमें से एक तस्वीर में दीपिका लाल रंग का शादी का जोड़ा पहने रणवीर की तरह चली आ रही हैं और बेहद ही खूबसूरत दुल्हन नजर आ रही हैं।

deepveer wedding rituals photos

एक दिन का किराया 24 लाख रुपये

मीडिया सूत्रों की मानें तो जहां शादी हो रही है उस लग्जरी प्रोपर्टी में एक कमरे का न्यूनतम किराया 400 यूरो मतलब करीब 33,000 रुपये है। इस प्रॉपर्टी में 75 कमरे हैं और इस हिसाब से देखें तो दीपिका रणवीर रोजाना प्रॉपर्टी के किराए के रूप में 24,75,000 रुपये खर्च कर रहे हैं। एक हफ्ते के लिए दोनों 1,73,25,000 रुपये किराए में खर्च करेंगे।

deepveer wedding rituals photos

दीपिका और रणवीर लव स्टोरी

एक इंटरव्यू में रणवीर के बारे में पूछने पर दीपिका पादुकोण को कहते सुना गया कि रणवीर एक एनर्जी से भरपूर इंसान होने के अलावा भी बहुत कुछ हैं। दीपिका की मानें तो वह यह सुनकर अब पक चुकी हैं कि लोगों को रणवीर की गजब की एनर्जी से बेहद प्यार है जबकि उनमें इसके अलावा भी बहुत कुछ है। दीपिका पादुकोण का मानना है कि रणवीर ना केवल एक अच्छे इंसान हैं बल्कि उनका काफी बड़ा दिल भी है।

रणवीर किसी के सामने रोने से भी नहीं डरते क्योंकि वह बेहद इमोशनल और सेंसिटिव इंसान हैं और उनकी इसी बात से दीपिका को काफी प्यार है। रणवीर की यही खूबी दीपिका की मानें तो उन्हें असल मायनों में खास बनाती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP