'पद्मावती' का पहला गाना Ghoomar हुआ रिलीज, दिखा दीपिका पादुकोण का राजपुताना style

'पद्मावती' का पहला गाना Ghoomer हुआ रिलीज, लोगों को पसंद आ रहा है दीपिका पादुकोण का राजस्थानी अंदाज। 

padmavati ghomar article sandeep sir image

साल की most awaited फिल्‍म 'पद्मावती' का पहला गाना 'घूमर' रिलीज हो चुका है और इसमें दीपिका पादुकोण का राजस्थानी अंदाज देखने लायक है। अगर आप भी ये गाना देखेंगी तो आने वाले वेडिंग्स में भी ऐसे तैयार होने का सोचेंगी। इससे पहले दीपिका के कॉस्ट्यूम और ज्वैलरीज़ ने लोगों का दिल जीत लियाथा और अब इनका ये राजस्थानी लुक लोगों की सांसे रोकने वाला है।

बटोर रहा है काफी सुर्खियां

इंटरनेट पर रिलीज होने के तुरंत बाद ही गाना काफी सुर्खियां बटोर चुका है। इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है। इसमें दीपिका राजस्‍थानी लोक नृत्‍य 'घूमर' करती नजर आ रही हैं। अगर आने वाले संगीत पार्टीज़ में इस गाने में लड़िकयां घूमते नजर आए तो चैंकिएगा मत। क्योंकि इस गाने में दीपिका जितनी सुंदर लग रही हैं उनके मूव्स और स्टेप्स उतने ही ज्यादा ही सेक्सी दिख रहे हैं।

‘घूमर’ गाने में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं और लगे भी क्यों ना... क्योंकि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। इस गाने के लिए दीपिका ने खुद ट्विट करते हुए कहा है कि यह गाना सबसे कठिन गानों में से एक था। दीपिका ट्वीट करती हैं, ‘अब तक मैंने जितने गाने शूट किए उन कठिन गानों में से एक यह गाना भी काफी कठिन था।

पहना है 30 किलो का लहंगा

इसमें कोई doubt नहीं है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण काफी stunning और sexy लग रही हैं लेकिन इस लुक को पाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की थी। अंग्रेजी वेबसाइट फिल्मीमंकी की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका के इस राजसी लुक को तैयार करने में 3 घंटे लगते थे। इस गाने में दीपिका के बाद जिस चीज पर सबसे ज्यादा नजर जा रही है वो है दीपिका का लहंगा। दीपिका ने इस गाने के लिए 30 किलो से ज्यादा का लहंगा पहना है जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। इस फिल्म में दीपिका ने जो ज्वैलरीज़ भी पहनी हैं उनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। Tanishq के अनुसार इस फिल्म में यूज़ किए हुए ज्वैलरीज़ को तौयार करने में 600 दिन लगे थे। इन ज्वैलरीज़ को 200 कारीगरों ने 400 किलो गोल्ड पिघला कर तैयार किया था।

गाने से पहले कुछ सीन्स हुए थे रिलीज

इस गाने को रिलीज करने की घोषणा मंगलवार को हुई थी जिसके बाद इस गाने का इंतजार इनके फैन्स कर रहे थे। गाने के रिलीज से पहले भंसाली प्रोडक्‍शन हाउस ने गाने के कुछ सीन्स सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जिनमें दीपिका काफी stunning लग रही थीं।

क्या है घूमर

'घूमर', एक राजस्‍थानी डांस फॉर्म हैं, जिसमें राजपूतानी महिलाएं गोल बनाकर नाचती हैं। इस डांस को किसी विशेष उत्सवों और पवित्र मौकों पर किया जाता है। इस गाने में शाहिद कपूर भी नजर आ रहे हैं। अगर कुछ नहीं तो ये गाना इन दोनों के लिए देखा जा सकता है जिसमें दोनों traditional royal couple लग रहे हैं।

लगाए हैं 66 घेरे

अच्छा एक बात बताइए कि आप इतने भारी-भरकम लहंगे को पहनकर कितने बार घूम लेंगी...?

मुश्किल से तीन से चार बार... लेकिन दीपिका ने इस गाने को शूट करने के लिए 66 घेरे लगाए हैं। अब भंसाली के प्रोडक्शन हाउस और दीपिका की मेहनत का ही नतीजा है कि इस गाने को 24 घंटे में 8.5 मीलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।

Finally! #Ghoomar IS OUT! *LINK IN BIO* The most awaited song is out! Ufff, what should I say about Deepika? My Lord! I'm startled. The costume weighs around 30kg+ and also the jewellery is very heavy! And yet she did all the twirls flawlessly without any expression of discomfort. Also the diyas (watch on YouTube and you will get it) must be so hot! Like how, Deepika managed to do it! No offence, but no one else would have done like Deepika did! Seriously. I mean, I just can't express. Her dance moves are so beautiful. While twirling once, because of the heavy weight, it used to tough for DP since it felt like she twirled twice. Just watch it and you will get my point. Omg! I'm so proud😭👑❤ Such a inspiration 👏😌👑 MY QUEEN ROCKS! GO WATCH IT FROM THE LINK IN BIO! (@deepikapadukone #DeepikaPadukone #Padmavati #Ghoomar)

A post shared by A Proud Deepika Padukone Stan😏 (@deepikapiku) onOct 25, 2017 at 1:57am PDT

इस गाने का जादू ही है जो लोगों को अपना दीवाना बना चुका है। फेसबुक से लेकर ट्विटर में ये गाने के बारे में लोग पूछ रहे हैं। एक यूज़र ने ट्विट कर इसे 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' बताया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP