साल की most awaited फिल्म 'पद्मावती' का पहला गाना 'घूमर' रिलीज हो चुका है और इसमें दीपिका पादुकोण का राजस्थानी अंदाज देखने लायक है। अगर आप भी ये गाना देखेंगी तो आने वाले वेडिंग्स में भी ऐसे तैयार होने का सोचेंगी। इससे पहले दीपिका के कॉस्ट्यूम और ज्वैलरीज़ ने लोगों का दिल जीत लियाथा और अब इनका ये राजस्थानी लुक लोगों की सांसे रोकने वाला है।
बटोर रहा है काफी सुर्खियां
इंटरनेट पर रिलीज होने के तुरंत बाद ही गाना काफी सुर्खियां बटोर चुका है। इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है। इसमें दीपिका राजस्थानी लोक नृत्य 'घूमर' करती नजर आ रही हैं। अगर आने वाले संगीत पार्टीज़ में इस गाने में लड़िकयां घूमते नजर आए तो चैंकिएगा मत। क्योंकि इस गाने में दीपिका जितनी सुंदर लग रही हैं उनके मूव्स और स्टेप्स उतने ही ज्यादा ही सेक्सी दिख रहे हैं।
‘घूमर’ गाने में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं और लगे भी क्यों ना... क्योंकि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। इस गाने के लिए दीपिका ने खुद ट्विट करते हुए कहा है कि यह गाना सबसे कठिन गानों में से एक था। दीपिका ट्वीट करती हैं, ‘अब तक मैंने जितने गाने शूट किए उन कठिन गानों में से एक यह गाना भी काफी कठिन था।’
The Ghoomar Song has to be one of the most difficult yet most fulfilling song sequences i have ever shot for! #GhoomarToday @FilmPadmavati
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 25, 2017
पहना है 30 किलो का लहंगा
इसमें कोई doubt नहीं है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण काफी stunning और sexy लग रही हैं लेकिन इस लुक को पाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की थी। अंग्रेजी वेबसाइट फिल्मीमंकी की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका के इस राजसी लुक को तैयार करने में 3 घंटे लगते थे। इस गाने में दीपिका के बाद जिस चीज पर सबसे ज्यादा नजर जा रही है वो है दीपिका का लहंगा। दीपिका ने इस गाने के लिए 30 किलो से ज्यादा का लहंगा पहना है जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। इस फिल्म में दीपिका ने जो ज्वैलरीज़ भी पहनी हैं उनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। Tanishq के अनुसार इस फिल्म में यूज़ किए हुए ज्वैलरीज़ को तौयार करने में 600 दिन लगे थे। इन ज्वैलरीज़ को 200 कारीगरों ने 400 किलो गोल्ड पिघला कर तैयार किया था।
गाने से पहले कुछ सीन्स हुए थे रिलीज
इस गाने को रिलीज करने की घोषणा मंगलवार को हुई थी जिसके बाद इस गाने का इंतजार इनके फैन्स कर रहे थे। गाने के रिलीज से पहले भंसाली प्रोडक्शन हाउस ने गाने के कुछ सीन्स सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जिनमें दीपिका काफी stunning लग रही थीं।
The AMAZING trio is BACK: Deepika is elegant and graceful as a dancer, Shreya's voice
— Iyan Amjad (@IyanAmjad) October 25, 2017
enhances the visuals and SLB is a MAGICIAN!#Ghoomar pic.twitter.com/haWenvSKAn
क्या है घूमर
'घूमर', एक राजस्थानी डांस फॉर्म हैं, जिसमें राजपूतानी महिलाएं गोल बनाकर नाचती हैं। इस डांस को किसी विशेष उत्सवों और पवित्र मौकों पर किया जाता है। इस गाने में शाहिद कपूर भी नजर आ रहे हैं। अगर कुछ नहीं तो ये गाना इन दोनों के लिए देखा जा सकता है जिसमें दोनों traditional royal couple लग रहे हैं।
Ghoomar is a dance form
— BhansaliProductionFC (@bhansaliprod_fc) October 24, 2017
Performed by Rajput women on
All auspicious occasions #GhoomarOutTomorrow @deepikapadukone @shreyaghoshal pic.twitter.com/MF2B3GIw1V
लगाए हैं 66 घेरे
अच्छा एक बात बताइए कि आप इतने भारी-भरकम लहंगे को पहनकर कितने बार घूम लेंगी...?
मुश्किल से तीन से चार बार... लेकिन दीपिका ने इस गाने को शूट करने के लिए 66 घेरे लगाए हैं। अब भंसाली के प्रोडक्शन हाउस और दीपिका की मेहनत का ही नतीजा है कि इस गाने को 24 घंटे में 8.5 मीलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।
इस गाने का जादू ही है जो लोगों को अपना दीवाना बना चुका है। फेसबुक से लेकर ट्विटर में ये गाने के बारे में लोग पूछ रहे हैं। एक यूज़र ने ट्विट कर इसे 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' बताया है।
My whatsapp status..just updated... Super excited for Ghoomar...Song of the year... pic.twitter.com/3hU2Er4Qi5
— Preet Sharma (@Preetamit07) October 24, 2017
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों