जब भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के फैशन की बात आती है आपके दिमाग में महंगे ऑउटफिट्स ही आते होंगे। लेकिन हमेशा स्टाइलिश दिखने के लिए महंगे कपड़े पहनना जरूरी नहीं है। कम और रीज़नेबल प्राइस में भी इम्प्रेसिव दिखा जा सकता है।
बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कम कीमत के स्टाइलिश कपडे पहनकर सबको कई बार इम्प्रेस किया है। आप भी उन बॉलीवुड डीवाज़ से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइये देखें उन एक्ट्रेस की स्टाइलिश ड्रेसेस -
दीपिका पादुकोण
वैसे तो दीपिका पादुकोण अपने स्टाइलिश लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं लेकिन उनका ये टी शर्ट लुक बेहद ख़ास है। हाल ही में, दीपिका पादुकोण एक विज्ञापन में दिखाई दीं और इसके साथ उनका ड्रेस स्टाइलिश भी लग रहा है। विज्ञापन के लिए, दीपिका एक रिब्ड टैंक टॉप और डेनिम पैंट में दिख रही हैं ।इस येलो कलर की कट स्लीव टी शर्ट में दीपिका स्टाइलिश तो दिख ही रही हैं, साथ ही इसकी कीमत 2000 रूपए से भी कम है ,इस स्टाइलिश ड्रेस को आप भी किसी भी ऑफिस पार्टी में या फिर फैमिली गेट टूगेदर में आराम से कैरी कर सकती हैं। यदि आपको विज्ञापन में दीपिका का लुक पसंद आया है, तो आप भी अपनी वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। उनका ये टॉप फॉरएवर 21 से है और इसकी कीमत 1,299 रुपये है।
अनन्या पांडेय
अनन्या पांडे हमेशा से ही लड़कियों के बीच स्टाइल आइकन रही हैं। वो चाहे वेस्टर्न ड्रेस पहनें या ट्रेडिशनल दोनों में ही स्टाइलिश दिखती हैं। अनन्या की ये फ्लोरल ब्लू ड्रेस आपके समर लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं। अनन्या की ये ड्रेस 2000 रुपये से कम में है और स्टाइलिश भी है। अनन्या की ये ड्रेस 1500 की है और फॉरएवर 21 से अनन्या पांडे के फ्लोरल मिनी की कीमत सिर्फ रु 1366 है। यह नीली लेमन -प्रिंटेड रैप ड्रेस किसी भी मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है।
इसे जरूर पढ़ें:अनन्या पांडे की ग्लोइंग स्किन का राज है ये होममेड फेस पैक और स्क्रब, आप भी ट्राई करें
करीना कपूर
करीना कपूर के स्टाइल को आप कहीं भी देख सकते हैं। यहां तक कि करीना ने प्रेगनेंसी (करीना कपूर प्रेगनेंसी लुक्स) में भी अपनी ड्रेस और स्टाइलिश लुक से सबको इम्प्रेस किया। प्रेग्नेंसी में कुछ ऐसी ड्रेस्से भी पहनी जिनकी कीमत 4000 रुपये से भी कम है। करीना की उन ड्रेसेस में से एक उनकी ये ज़ारा की कप्तान ड्रेस है। उनकी इस ज़ारा ड्रेस की कीमत 3500 रुपये है जो दिखने में बेहद स्टाइलिश लगती है। आप भी अपने मैटरनिटी लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए करीना का ये ड्रेस जरूर ट्राई करें।
सारा अली खान
सारा के स्टाइलिश लुक से आप सभी वाकिफ होंगी । लेकिन कभी आपने सोचा है कि अपने हर तरह के गेटअप में स्टाइलिश दिखने वाली सारा कई बार कम कीमत के स्टाइलिश आउटफिट्स में भी नज़र आती हैं। उनके ऐसे ही आउटफिट्स में से एक है उनका ये मैक्सी ड्रेस। ग्लोबल देसी का ये मैक्सी ड्रेसजिसकी कीमत सिर्फ 2500 रुपये है। इस ड्रेस को आप भी अपनी किसी ऑफिस पार्टी में या फैमिली पार्टी में कैरी कर सकती हैं.ये खूबसूरत ड्रेस आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ आपके बजट में भी है।
इसे जरूर पढ़ें:समर्स में स्टाइलिश दिखने के लिए करिश्मा तन्ना के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
अनुष्का शर्मा
करीना कपूर की तरह अनुष्का शर्मा भी अपने हर एक लुक में स्टाइलिश दिखती हैं। लेकिन उनका ये रेड कलर का मैटरनिटी ड्रेस वास्तव में कुछ ख़ास है। अनुष्का का ये रेड शार्ट मैटरनिटी ड्रेस Asos का है और इसकी कीमत मात्र 1874 रुपये है। इस अफोर्डेबल ड्रेस को आप भी अपनी समर वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं।
अगर आपको बजट में रहकर स्टाइलिश दिखना है, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों