साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज डिजाइन का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है। अगर ब्लाउज का डिजाइन सुंदर और यूनीक हो तो इससे सिंपल साड़ी भी डिजाइनर लगती है। इसलिए आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक ब्लाउज डिजाइन मिलने लगे हैं।
क्या आप साड़ी पहनती हैं? ऐसे में ब्लाउज के नए-नए डिजाइन्स की तलाश करती रहती होंगी? डीप नेक ब्लाउज का फैशन कभी भी पुराना नहीं हो सकता है। अगर आपको अपनी साड़ी या लहंगे के लिए ब्लाउज सिलवाना है तो आज हम आपके लिए कुछ बेहद सुंदर और स्टाइलिश डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप भी सिलवा सकती हैं।
कियारा आडवाणी का एथनिक फैशन कमाल है। खासतौर पर अगर आप गौर करेंगी तो वह साड़ी और लहंगे में बेहद खूबसूरत लगती हैं। इस फोटो में कियारा ने ब्लू कलर का वेलवेट लहंगा पहना है। लहंगे के साथ स्ट्रैपी डीप नेक ब्लाउज डिजाइन सूट कर रहा है।
वेलवेट का फैशन दोबारा से ट्रेंड कर रहा है। आप भी इस डिजाइन का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ब्लाउज को सुंदर बनाने के लिए नीचे की तरफ बॉर्डर पर हैवी गोटा लगवाएं। इस तरह के ब्लाउज के साथ चोकर पहनें। लॉन्ग नेकलेस डीप ब्लाउज पर अच्छे नहीं लगते हैं।
डीप नेक में यह ब्लाउज डिजाइन एकदम लेटेस्ट है। इसमें ब्लाउज को बीच में टक कर दिया जाता है, जिससे ब्लाउज की खूबसूरत दोगुनी हो जाती है। इस डीप नेक ब्लाउज के साथ शॉर्ट स्लीव जंचते हैं।
आप चाहें तो एक्सपेरिमेंट के लिए स्लीवलेस डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। अगर आप सिंपल ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो ब्लाउज पर लेस लगवा सकती हैं। ज्यादातर कलर्स पर गोल्डन लेस अच्छी लगती है।
इसे भी पढ़ें:ब्लाउज की ये डीप नेक डिजाइंस आपको देंगी ग्लैमरस लुक
गिफ्ट पर लगा नॉट अगर आपको लुभाता है तो यकीन मानिए ब्लाउज में भी यह डिजाइन आपको खूब भाएगा। नॉट डिजाइन आपके ब्लाउज को सामान्य से हटके बना देगा। आप फ्रंट और बैक दोनों साइड पर नॉट लगवा सकती हैं। केवल फ्रंट ही नहीं आपको ब्लाउज के बैक डिजाइन पर ध्यान देना चाहिए। (हैवी ब्लाउज डिजाइन)
ऑनलाइन आपको इस डिजाइन में कई कलर और पैर्टन मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लाउज की कीमत करीब 500-100 रूपये के बीच है। आप चाहें तो टेलर से भी यह स्टिच करवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:लहंगे के साथ बैकलेस ब्लाउज की ये डिजाइंस आपको देगी ग्लैमरस लुक
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।