रज्जो एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर आने की तैयारी में है। दबंग 3 फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है और सोनाक्षी सिन्हा ने अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर से सिनेमाघरों में दबंग एंट्री लेने की तैयारी कर रहे हैं। अरबाज़ खान ने दबंग 3 को बनाने के बारे में पहले ही साफ कह दिया था कि ये फिल्म जरूर बनेगी। अगर आपको याद हो तो दबंग में मलाइका अरोड़ा का आइटम सॉन्ग मुन्नी बदनाम हुई और दबंग 2 में करीना कपूर का आइटम सॉन्ग फेविकोल सुपरहिट हुआ था। अब दबंग 3 में भी आइटम सॉन्ग होगा इसकी उम्मीद तो है लेकिन उसमें मलाइका नज़र नहीं आएंगी इन बातों पर तो बॉलीवुड के गलियारों में काफी लंबे समय अरबाज़ खान से डिवोर्स के बाद से चर्चा भी है। सोनाक्षी सिन्हा के लुक को दबंग की पहली सीरिज़ जैसा ही रखा जाएगा या नही आइए जानते हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन चुकी सोनाक्षी सिन्हा को अब बॉलीवुड की दबंग गर्ल कहा जाता है। इस तरह के टाइटल बॉलीवुड में लक्की हीरोइन्स को ही मिलते है। दबंग सीरिज़ का फैंस को हमेशा इंतज़ार रहता है। रज्जो बनकर सोनाक्षी सिन्हा ने जब सलमान खान के साथ दोबारा बड़े पर्दे पर एंट्री की थी तब भी फैंस ने उन्हें बेहद पसंद किया था। एक मिडल क्लास यूपी के परिवार की बहू और पत्नी के रोल के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने एलबो लेंथ ब्लाउज़ और शिफॉन की बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी। पोल्का डॉट से लेकर प्रिंटिड ब्लाउज़ सभी उनके लुक में नज़र आए। एक बात और जो हमने उनके लुक में नोटिस की कि उनके ब्लाउज़ में बिना लटकन की डोरी होती थी जो इस बार भी सेम टू सेम उनके लुक में रखी गयी है। झुमके वाले बाली और गले में मंगलसूत्र, माथे पर बिंदी और बालों में फूल इस बार भी दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा पर नज़र आएगा।
ये तो सब जानते हैं कि रिश्ते में मलाइका सलमान खान की भाभी लगती थी। जी हां थी क्योंकि जब मुन्नी बदनाम हुई गाना शूट हुआ तब मलाइका और अरबाज़ की शादी में किसी तरह की कोई खटास नहीं थी। मलाइका ने सलमान खान के साथ एक आइटम सॉन्ग किया और ये उनके करियर का सबसे बड़ा सुपरहिट सॉन्ग साबित हुआ। ना सिर्फ दबंग फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई बल्कि ये आइटम सॉन्ग भी सुपरहिट हुआ।
करीना कपूर खान ने भी फिल्म दबंग 2 का आइटम सॉन्ग फेविकोल किया था। इस गाने मेें वो बेहद रॉंची अंदाज़ में नज़र आयी। सलमान खान और करीना कपूर खान एक साथ इस गाने में नज़र आये थे।
दबंग 3 का बड़े पर्दे पर आने का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। दबंग 2 की रीलिज़ के बाद ही इसकी नई सीरिज़ कब आएगी ये सवाल सलमान खान से लेकर अरबाज़ खान, सोनाक्षी सिन्हा सबसे पूछे जा रहे थे। हालांकि दबंग 3 की शूटिंग शुरु हो चुकी है लेकिन सलमान खान ने अभी शूटिंग शुरू नहीं की है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों