IPL मैच में क्‍या पहनकर जाएं कि दिखें स्मार्ट और स्टाइलिश ? मन में आता है यह सवाल तो अजिंक्य रहाणे की वाइफ राधिका धोपावकर के लुक्स से लें फैशन आइडिया

IPL मैच में दिखेंगी स्टाइलिश और बनेंगी सभी के आकर्षण का केंद्र, बस एक बार अजिंक्य रहाणे की वाइफ राधिका धोपावकर के स्टेडियम लुक्स को करें रीक्रिएट। 
image

Cricket Lover केवल लड़के ही नहीं लड़कियां भी होती हैं और बात जब स्टेडियम में जाकर आईपीएल मैच देखने की हो, तो सभी को फैशन फीवर चढ़ जाता है। जी हां, अब तो क्रिकेट स्टेडियम में भी महिलाएं अपने स्टाइलिश लुक्‍स को फ्लॉन्‍ट करने से पीछे नहीं हटती हैं। इस वक्‍त भी पूरे देश में आईपीएल मैच देखने का सभी में जोश चढ़ा हुआ है। अगर आप भी इस बार स्‍टेडियम में लाइव मैच देखने जाने के बारे में सोच रही हैं, तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कैप्टन अजिंक्य रहाणे की वाइफ राधिका धोपावकर के स्टेडियम लुक्स आपको खूब लुभाएंगे।

राधिका ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपने कई स्टेडियम लुक्‍स पोस्‍ट किए हैं, जिनसे आप भी स्‍टाइल टिप्‍स ले सकती हैं। राधिका के इन कोजी लुक्‍स को रीक्रिएट करने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा फैशन टूल्‍स की भी जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपनी वॉर्डरोब में रखे कपड़ों को ही मिक्‍स एंड मैच करके इन लुक्‍स को खुद के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।

Jersey लुक

IPL fashion

अगर आप कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के फेवर में हैं, तो मार्केट में आपको इसकी ओरिजनल और सेकेंड कॉपी जर्सी मिल जाएगी। इसे आप राधिका की तरह व्हाइट या फिर ब्‍लू जींस के साथ स्‍टाइल कर सकती हैं। अगर आप और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो हाईरेज वाइड लेग जींस के साथ जर्सी कैरी करें। जर्सी में लेफ्ट साइड से नॉट लगाएं। अपने लुक को और भी ज्यादा इनहैंस करने के लिए हाथों में स्पोर्टी वॉच और आंखों पर फैंसी स्टाइल वाले गॉगल्स लगा सकती हैं।

वन पीस लुक

What to wear at ipl match

गर्मियों का मौसम चल रहा है और अगर आप कोजी लुक चाहती हैं, जो आपको कूल और कैजुअल दिखाए तो मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक वन पीस मिल जाएंगे। इसमें कॉटन और नेट फैब्रिक से तैयार वन पीस स्टेडियम में कैरी करने के लिए बेस्‍ट रहेंगे क्योंकि उन्हें पहन कर आप लाइट महसूस करेंगी। अपने लुक को और बेहतर एवं सेलिब्रिटी टाइप बनने के लिए आप स्नीकर्स या फिर स्‍पोर्टी शूज पहन सकती हैं। यह आपके लुक को और भी ज्यादा कंफर्टेबल बना देंगे। इसके साथ ही आप सटल मेकअप करके और भी ज्यादा ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-कौन हैं जैस्मीन वालिया, जिनका जुड़ रहा क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग नाम?

शर्ट ड्रेस लुक

ajinkya rahane wife radhika dhopavkar outfits

गर्मियों के मौसम में हम सभी सिंपल और लाइट वेट कपड़े ही पहनना चाहते हैं। अगर आप भी IPL Match देखने जा रही हैं और कम्फर्टेबल लुक के साथ ही ऐसा लुक चाहती हैं, जो बहुत ही कूल और समर सीजन को कॉम्प्लिमेंट करता हुआ हो, तो आपको मार्केट में शर्ट ड्रेस में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। इस तरह की ड्रेस को स्टाइल करने के लिए आप फैंसी बेल्ट कैरी कर सकती हैं और कानों में छोटे या बड़े आकार वाले डैंगलर्स पहन सकती हैं।

कॉटन कुर्ती लुक

cricketer wife fashion new

अगर आपको कूल दिखने वाले आरामदायक कपड़े पसंद है, तो आप भी राधिका की तरह अपनी वॉर्डरोब में रखी कोई भी अच्छी सी कॉटन की कुर्ती को डेनिम जींस के साथ कैरी कर सकती हैं। बात कुर्तियों की चली है, तो आप शॉर्ट फ्रॉक स्टाइल कुर्ती, लॉन्ग अनारकली कुर्ती या फिर स्‍ट्रेट ए-लाइन कुर्तियों को कैरी कर सकती हैं। कॉटन कुर्तियों के साथ केवल डेनिम ही नहीं आप अफगानी सलवार और प्लाजो भी कैरी कर सकती हैं। अपने लुक को स्पोर्टी बनने के लिए आप स्‍टाइलिश स्लिंग बैग और डिजाइनर एक्‍सेसरीज जैसे इयररिंग्स और ब्रेसलेट भी कैरी करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-Co-Ord Set Designs: मॉडर्न लुक आएगा उभरकर, जब स्टाइल करेंगी ये को-ऑर्ड सेट

जींस -टी-शर्ट लुक

KKR Captain wife

आपको अगर फंकी और फैशनेबल लुक चाहिए, मगर आप इसके लिए आप ज्यादा कुछ एफर्ट्स नहीं करना चाहती हैं, तो आप जींस के साथ एक स्टाइलिश टॉप या टी-शर्ट कैरी करके भी अच्‍छा स्टेडियम लुक पा सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि आपको इसके लिए न तो बहुत ज्यादा मेकअप करने की जरूरत है और न ज्यादा एक्‍सेसरीज कैरी करने की। बस छोटा सा स्लिंग बैग और स्पोर्टी वॉच पहन कर आप इस तरह का लुक पा सकती हैं।

आईपीएल मैच देखने जा रही हैं और अच्छा फैशनेबल लुक चाहती हैं, तो आपको राधिका धोपावकर के ऊपर दिखाए गए स्टेडियम लुक्स को एक बार रीक्रिएट करके देखना चाहिए।

यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपनी सलाह हमें ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP