फैशन के इस युग में महिलाएं हमेशा अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। कभी लो वेस्ट जींस तो कभी डीप नेकलाइन ड्रेस की मदद से वह एक न्यू लुक क्रिएट करना चाहती हैं। पर अक्सर देखने में आता है कि जिन ड्रेस की नेकलाइन डीप होती है, उसे पहनते हुए अक्सर महिलाएं असहज हो जाती हैं और इसलिए या तो वह उस ड्रेस को पहनना अवॉयड करती हैं या फिर अगर पहनती भी है तो उसे बार-बार ठीक करती रहती हैं। वहीं कुछ महिलाएं तो नेकलाइन को मैनेज करने के लिए पिन का सहारा भी लेती हैं। इससे आपकी प्रॉब्लम भले ही फिक्स हो जाए, लेकिन ड्रेस का पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। ऐसे में जरूरत होती है थोड़ी स्मार्टनेस दिखाने की। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ आसान ट्रिक्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी नेकलाइन को कवर भी कर सकती हैं और इसके लिए आपको अपने लुक के साथ भी किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ेगा-
इसे भी पढ़ें:कुर्ती के साथ कैरी करें ये 5 एक्सेसरीज़, दिखेंगी सुपर हॉट
लेस का सहारा
अगर आपकी ड्रेस की नेकलाइन काफी डीप है और इसलिए आपको काफी अटपटा लग रहा है तो आप इसे फिक्स करने के लिए नेकलाइन पर लेस लगा सकती हैं। इस तरह आपकी ड्रेस और भी अधिक खूबसूरत नजर आएगी और आपको फिर अजीब भी नहीं लगेगा।
करें लेयरिंग
डीप नेकलाइन ड्रेस को पहनने का एक स्मार्ट तरीका है कि आप इसके साथ लेयरिंग करें। आप चाहें तो इसके नीचे टी पहन सकती हैं। इससे आपकी नेकलाइन के कारण आपको असहज नहीं लगेगा और आपकी ड्रेस को भी बेहतरीन तरीके से फ्लॉन्ट कर पाएंगी। इतना ही नहीं, इससे आपका लुक और भी अधिक बेहतरीन हो जाएगा।
एसेसरीज आएगी काम
अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती है तो डीप नेकलाइन ड्रेस या लो-नेक टॉप के साथ चंकी एसेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी नेकलाइन भी कवरअप हो जाएगी और आपको एक डिफरेंट लुक भी मिलेगा।
शीयर लुक
यह भी डीप नेकलाइन को फ्लॉन्ट करने का एक खूबसूरत तरीका है। आप अपनी ड्रेस के उपर शीयर टॉप या शर्ट पहन सकती हैं। इसमें भी पोल्का डॉट स्टाइल काफी अच्छा लगता है। यह एक यूनिक लुक है, जिसमें आप काफी बोल्ड नजर आती हैं।
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड डीवाज से लें फ्लेयर्ड पैंट कैरी करने की टिप्स, दिखेंगी कूल और स्टाइलिश
डिफरेंट स्टाइल
अगर आप अपनी नेकलाइन को कुछ इस तरह कवर अप करना चाहती हैं कि वह खूबसूरत भी दिखे तो आप नेकलाइन पर कोई डिफरेंट स्टाइल क्रिएट करने की कोशिश करें। इससे पूरा लुक ही बदल जाता है। जैसे आप नेकलाइन पर जिग-जे़ग स्टाइल बनवा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों